आपने घर में या बाजारों में प्याज देखा होगा जो तकरीबन 50 से 80 ग्राम का होता है. मगर सांगली के एक किसान ने ऐसा प्याज उगाया है जिसका वजन 750 ग्राम है. वजन के हिसाब से यह अब तक का रिकॉर्ड है. इससे पहले शायद ही इस वजन का किसी किसान ने प्याज उगाया होगा. ऐसा भी नहीं है कि किसान के खेत में एक दो प्याज ही इस वजन का है बल्कि हर उपज इसी साइज और वजन का है. किसान का नाम हनुमंत शिरगावे है जो ब्रह्मनाल गांव के रहने वाले हैं. आमतौर पर प्याज 50 से 100 तक ग्राम का होता है. लेकिन महाराष्ट्र के सांगली जिले के किसान पलुस तालुका के किसान ब्रह्मनाल हनुमंत शिरगावे के खेत में जो प्याज उगा है वो 700 से 800 ग्राम तक का है. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today