Advertisement
Amul Sharam Cheese नाम से फोटो वायरल, जानें क्या है सच्चाई, देखें वीडियो

Amul Sharam Cheese नाम से फोटो वायरल, जानें क्या है सच्चाई, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर चीज के पैकेट की एक फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. चीज यानी पनीर. इस फोटो में ब्रांडनेम अमूल का एक पनीर पैकेट है जिस पर लिखा है Sharam और इसे कैप्शन दिया गया है- शरम नाम की भी कोई चीज होती है. अंकित सावंत नाम के एक्स हैंडल पर ये पोस्ट की गई थी. इसके बाद से इस पर तरह तरह के कमेंट आने लगे और फोटो वायरल हो गई. इस पर आकर अमूल को ही सफाई देनी पड़ी. कंपनी ने अपने ट्वीट में बताया है कि ये AI से बनी फेक इमेज है. अमूल ऐसी कोई चीज नहीं बेच रहा है.