Advertisement
GST मे कटौती के बाद अकोला के किसानों ने उठाई यह मांग, देखें वीडियो

GST मे कटौती के बाद अकोला के किसानों ने उठाई यह मांग, देखें वीडियो

GST काउंसिल की मीटिंग में टैक्स को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. केंद्र सरकार ने GST 18 फीसदी और 28 फीसदी टैक्स स्लैब को हटा दिया है. अब 05 फीसदी, 12 फीसदी और 40 फीसदी टैक्स स्लैब बचा है. सरकार की इस घोषणा के बाद किसानों को राहत देने का काम किया गया है. किसानों की सालों पुरानी मांग रही है कि खेती के क्षेत्र में उन्हें कम से कम टैक्स से राहत मिलनी चाहिए.