Advertisement
मुआवजा न मिलने से नाराज किसान ने सोयाबीन पर चलाया रोटावेटर, देखें वीडियो

मुआवजा न मिलने से नाराज किसान ने सोयाबीन पर चलाया रोटावेटर, देखें वीडियो

अमरावती जिले के शेंदोडा गांव में किसान दयाराम राठौर ने प्रशासन की बेरुखी के खिलाफ किया अनोखा आंदोलन. अतिवृष्टि और बाढ़ के कारण 10 एकड़ की सोयाबीन फसल हुई बर्बाद. बार-बार प्रशासन से सर्वे की गुहार, लेकिन ना कोई अधिकारी आया, ना ही कोई कार्रवाई हुई. थक-हारकर राठौर ने घटस्थापना तक सर्वे न होने पर फसल पर रोटावेटर चलाने की चेतावनी दी.