Advertisement
अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, बोले, ‘बीजेपी नहीं, समाजवादी हैं असली गौ-सेवक'

अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज, बोले, ‘बीजेपी नहीं, समाजवादी हैं असली गौ-सेवक'

 

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने गाय को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें गायों से गहरा लगाव है और समाजवादियों के घरों में सबसे ज्यादा गाय हैं. उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादियों की पहली रोटी गाय को जाती है, किसी भी बीजेपी नेता को नहीं. इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर गौ-सेवा और धर्म से जुड़ी सियासत तेज हो गई है. जानिए अखिलेश यादव के बयान का पूरा मतलब, राजनीतिक संदेश और इसका सियासी असर.

Akhilesh Yadav took dig BJP Samajwadi Party real cow protectors not BJP