खरीफ की फसलें, जैसे धान, मक्का और सोयाबीन, किसानों की कमाई का अहम आधार हैं. लेकिन इन फसलों के सामने खरपतवार एक बड़ी चुनौती बनकर खड़े होते हैं. खरपतवार न केवल फसल के पोषक तत्व, पानी और धूप छीन लेते हैं, बल्कि पैदावार को 30 से 70 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं. बारिश के मौसम में ये समस्या और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि खरपतवार तेजी से फैलते हैं.
Adopt this weed control technique for better yield of paddy maize and soybean
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today