Advertisement
गेहूं की बुवाई में ये तरीका अपनाएं, पानी और बीज लगेगा कम, पैदावार बहुत ज्यादा

गेहूं की बुवाई में ये तरीका अपनाएं, पानी और बीज लगेगा कम, पैदावार बहुत ज्यादा

अगर आपने अभी तक गेहूं की बुवाई नहीं की है तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसके बाद आप हमेशा के लिए गेहूं बुवाई का पारंपरिक तरीका छोड़ देंगे. आमतौर पर सभी किसान गेहूं की बुवाई सीधी ड्रिलिंग से करते हैं. ऐसे में अगर आपको एक ऐसा तरीका मिल जाए, जिससे गेहूं की फसल में पानी की भी जरूरत कम पड़ेगी और खेत देर से खाली होने का भी झंझट खत्म हो जाएगा. साथ ही इस नए तरीके में आपको अंकुरण भी अधिक मिलेगा. गेहूं की बुवाई का ये तरीका ट्रांसप्लांट कहलाता है. इसे आप आसान भाषा में रोपाई विधि भी कह सकते हैं. इस विधि में गेहूं की पहले नर्सरी तैयार की जाती है और फिर इसकी पौध खेत में सीधे रोप दी जाती है. रोपाई विधि से गेहूं की फसल में आपको पैदावार ज्यादा मिलेगी और अनियमित मौसम से भी अधिक सुरक्षा मिलती है.

Adopt this method for sowing wheat less water and seeds required