Advertisement
Video: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में इस शख्स ने अपने ही घर में बना दिए सैंकड़ों घोंसले, जानें वजह

Video: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में इस शख्स ने अपने ही घर में बना दिए सैंकड़ों घोंसले, जानें वजह

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में वरोरा इलाके के यशोदा नगर में मौजूद एक ऐसी इमारत की हैं जिसमें हर तरफ घोंसले ही घोंसले लगे दिखते हैं. इस घर में पूरे दिन पंछियों की चहचहाहट सुनाई देती रहती है. और ऐसा हो भी क्यों नहीं, आखिर यहां एक-दो नहीं पूरे 250 घोंसले जो लगे हैं. घर के बरामदे में लटके घोंसले देखकर आपको कुछ अजीब लग सकता है, लेकिन इसके पीछे की कहानी जानेंगे तो चकित हो जाएंगे. दरअसल इस मकान के मालिक शिवशंकर यादव ने खुद ये घोंसले लगाए हैं. ताकि पंछी यहां आएं और रहें. देखें किसान तक का ये वीडियो