बिहार विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. आंखों में उम्मीद की चमक लिए एक 72 वर्षीय बुजुर्ग किसान ने चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान किया है. किसान का नाम राम स्वारथ प्रसाद है, जो खोदावंदपुर प्रखंड के बड़ा खोदावंदपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने समस्याओं से परेशान होकर विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल किया और कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद शिक्षा को फ्री कर हर समस्या को दूर करने का काम करेंगे...सुनिए किसान ने और क्या बताया...
72 year old farmer filed nomination saying now solve his problems himself
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today