उत्तर प्रदेश में पराग डेयरी (Parag Dairy) को फिर से सरकार के द्वारा पुनर्स्थापित करने की कोशिश हो रही है. मनोज डेरी के प्रभारी समन्वय मनोज शाही ने किसान तक को बताया की गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज, नोएडा, आजमगढ़ और मुरादबाद के पराग डेयरी प्लांट के पट्टों को 10 सालों को लीज पर देने का फैसला किया है. घाटे में चल रही पराग डेयरी के 6 प्लांट को पट्टे पर देने का रास्ता साफ हो गया है. पेट पर अमूल ,मदर डेयरी के साथ-साथ बिहार की सुधा डेयरी का चयन किया गया है. पराग की इन डेयरी प्लांट का संचालन का काम किया जाएगा. पट्टे पर डायरी को देने से मदर डेयरी की स्थिति में कुछ सुधार होगा. वही भविष्य की प्लानिंग के लिए भी योजना पर काम होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today