आपने जीवन में कॉफी जरूर पी होगी. जानकार कहते हैं कि कॉफी पीने से मूड फ्रेश हो जाता है और थकान दूर हो जाती है. लेकिन सोचिए अगर इसी कॉफी का प्रयोग कर कोई सुंदर कलाकृति बना दे तो. जी हां, चरखी दादरी में एक 11वीं के स्कूली छात्र मनुज सोनी ने कॉफी और कपड़े से वैश्य स्कूल के प्रांगण में करीब 72 घंटों की कड़ी मेहनत कर 4 हजार स्क्वॉयर फुट आकार की हनुमान जी की कलाकृति बना डाली. इस छात्र ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. देखिए ये रिपोर्ट......
hanuman ji idol, charkhi dadri news, haryana news, farmers, agriculture, हनुमान जी, किसान
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today