गेहूं किसान करनाल बंट से सावधान, रोग होने पर नहीं मिलेगा उपज का सही दाम

गेहूं किसान करनाल बंट से सावधान, रोग होने पर नहीं मिलेगा उपज का सही दाम

गेहूं की फसल को करनाल बंट के प्रकोप से बचाने के लिए गेहूं से बाली निकलने की अवस्था में सिंचाई नहीं करना चाहिए. फसल में करनाल बंट की रोकथाम के लिए प्रोपीकोनाजोल 25 ईसी या टेबूकोनाजोल 25 ईसी का 0.1 प्रतिशत घोल पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए.

Advertisement
गेहूं किसान करनाल बंट से सावधान, रोग होने पर नहीं मिलेगा उपज का सही दामगेहूं की खेती

गेहूं की खेती भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. धान के बाद देश में सबसे अधिक इसकी खेती और खपत होती है. इसलिए इसके उत्पादन पर खासा ध्यान देना पड़ता है. इसके बेहतर उत्पादन के लिए उन्नत किस्म के बीज से लेकर खरपतवार नियंत्रण और कीट प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. तब जाकर किसानों को बेहतर उत्पादन प्राप्त होता है. गेहूं की फसल में करनाल बंट एक ऐसा रोग है जिससे फसल को सबसे अधिक नुकसान होता है. इस रोग का प्रकोप होने पर गेहूं के दानों के अंदर काला चूर्ण बन जाता है जिसके कारण भ्रूण भाग बंद हो जाता है. दाना अंदर से खोखला हो जाता है और इसकी अंकुरण क्षमता भी कम हो जाती है. 

हालांकि विश्व के कई ऐसे देश हैं जहां पर गेहूं का आयात करते हैं पर उन देशों में करनाल बंट की समस्या नहीं है क्योंकि गेहूं की खेती को पूर्ण रूप से करनाल बंट के मुक्ति दिलाना ही सभी का उद्देश्य है. इस गंभीर रोग के कारण गेहूं का अंतरराष्ट्रीय बाजार प्रभावित होता है. इसलिए इसके नियंत्रण के लिए उपाय अपनाना जरूरी है. एक्सपर्ट्स की मानें तो जिन क्षेत्रों में करनाल बंट का प्रकोप अधिक होता है उन खेतों में दो से तीन वर्ष तक लगातार कठिया गेहूं की प्रजाति की बुवाई करने से खेत में करनाल बंट रोग से संक्रमित करने वाले कीट खत्म हो जाते हैं. इसके साथ ही जीरो टिलेज और कम से कम जुताई करके बुवाई करने से करनाल बंट का प्रकोप कम हो जाता है.

ये भी पढ़ेंः  Tur Prices: तूर दाल 1 महीने में 7 फीसदी महंगी हुई, आपूर्ति किल्लत से चढ़ते जा रहे दाम, जानिए कब मिलेगी राहत  

करनाल बंट से बचाव के उपाय

गेहूं की फसल को करनाल बंट के प्रकोप से बचाने के लिए गेहूं से बाली निकलने की अवस्था में सिंचाई नहीं करना चाहिए. फसल में करनाल बंट की रोकथाम के लिए प्रोपीकोनाजोल 25 ईसी या टेबूकोनाजोल 25 ईसी का 0.1 प्रतिशत घोल पानी में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए. किसानों को सलाह है कि फरवरी के महीने में इसका छिड़काव करें. इस बीमारी के प्रकोप का अंदाजा इसी बात से लगाया जा जा सकता है कि जो गेहूं की खरीदारी करने वाली और संग्रहण करने वाली एजेंसियां इस रोग से रहित क्षेत्रों से ही गेहूं की खरीदारी करती हैं क्योंकि संग्रहित करने के बाद इस रोग के प्रकोप के कारण उन्हें भी नुकसान हो जाता है. इसके अलावा किसान करनाल बंट रोधी गेंहू की प्रजातियां पीबी डब्ल्यू 502, पीबी डब्ल्यू 238 और डब्ल्यू.एच 89 का प्रयोग कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः गेहूं बुवाई के 45 दिन बाद खेत में भूलकर भी न करें इन खादों का इस्तेमाल, नहीं तो घट सकती है उपज

इस तरह करें चेंपा कीट का प्रबंधन

इसके अलावा गेहूं की फसल में चेंपा या माहु कीट का प्रकोप होता है. इस कीट का प्रकोप शुरू होते ही खेत के किनारों पर 3-5 मीटर पट्टी में चारों और इमिडाक्लोप्रिड 200 एसएल का 100 मिली प्रति हेक्टेयर की दर से खेतों में छिड़काव करें. ऐसा करने से कीट के पनपने पर रोक लग जाती है. खेत के अंदर मित्रकीट जैसे कोक्सीनीलीड बीटल, क्राइसोपा, सिरफिड मक्खी इत्यादि पनपते हैं, जो चेंपा को खा जाते हैं. इस तरह से कीट पर नियंत्रण हासिल करने में सफलता मिलती है. 

 

POST A COMMENT