Advertisement

Agriculture News Live Update: केंद्रीय कृषि शिवराज सिंह कल बिहार दौरे पर रहेंगे, चुनावी रैली को करेंगे संबोध‍ित

क‍िसान तक Noida | Oct 23, 2025, 5:55 PM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

5:54 PM(5 घंटे में)

केंद्रीय कृषि शिवराज सिंह कल बिहार दौरे पर रहेंगे, चुनावी रैली को करेंगे संबोध‍ित

Posted by :- Prateek

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे शिवराज सिंह

गोपालगंज जिले की बैकुण्ठपुर और दरभंगा जिले की गौराबौराम विधानसभा में करेंगे सभाएं

सुबह 11:15 बजे बैकुण्ठपुर से प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में करेंगे जनसभा

दोपहर 1:20 बजे गौराबौराम से उम्मीदवार सुजीत कुमार सिंह के समर्थन में सभा को करेंगे संबोधित

5:48 PM(5 घंटे में)

हाजिर मांग के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों के आकार को बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में ग्वारसीड की कीमत 48 रुपये बढ़कर 4,946 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में, नवंबर डिलीवरी वाले ग्वारसीड अनुबंध की कीमत 48 रुपये या 0.97 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,946 रुपये प्रति क्विंटल हो गई, जिसमें 47,300 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार सूत्रों के अनुसार, सटोरियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने, हाजिर बाजार में मजबूती के रुख और उत्पादक क्षेत्रों से कम आपूर्ति के कारण मुख्यतः ग्वारसीड कीमतों में तेजी आई. (पीटीआई)

5:17 PM(4 घंटे में)

दिल्‍ली में पेड़ों के बीच लगा AQI मापने वाला स्‍टेशन, कैसे सामने आएंगे सही आंकड़े?

Posted by :- Prateek

दिवाली के बाद दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है. राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर बढ़ने के साथ ही सियासी बवाल भी तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगा रही है कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, वहीं बीजेपी नेता रेखा गुप्ता का दावा है कि इस बार की सरकार में हवा पहले की तुलना में बेहतर है. लेकिन, सियासत की इस धुंध के बीच एक और दिलचस्प खेल सामने आया है- हवा को मापने वाले सिस्टम में ही खामियां.

आज तक की टीम जब दिल्ली के बवाना स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल पहुंची तो वहां एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन की हकीकत कुछ और ही नजर आई. यह स्टेशन पेड़ों के घने झुरमुट के बीच स्थापित किया गया है, जबकि वैज्ञानिक मानकों के अनुसार ऐसे उपकरणों को खुले और हवादार स्थान पर लगाया जाना चाहिए, ताकि प्रदूषण के वास्तविक स्तर का सही अनुमान मिल सके. इतना ही नहीं, स्टेशन का डिस्प्ले बोर्ड करीब 200 मीटर दूर लगाया गया है और उसकी स्क्रीन भी खराब पड़ी है. उस पर यह तक पढ़ना मुश्किल है कि AQI का स्तर आखिर है क्या. यानी, जिस यंत्र से दिल्ली की हवा का हाल जानना चाहिए, वही पारदर्शिता की हवा में उलझा हुआ है. ऐसे में सवाल उठता है- जब मापने की मशीनें ही सवालों के घेरे में हों, तो हवा की सच्चाई आखिर कौन बताएगा?

4:24 PM(4 घंटे में)

किसानों को खेती के लिए दिया जा रहा ट्रेनिंग

Posted by :- prachi

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण और शिक्षा संस्थान में मशरूम उत्पादन तकनीक पर तीन दिन का ट्रेनिंग कार्यक्रम पूरा हुआ. इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, नई दिल्ली और चंडीगढ़ से कुल 110 लोग शामिल हुए. संस्थान के सह-निदेशक डॉ. अशोक कुमार गोदारा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज के निर्देशों में सालभर किसानों और युवाओं के लिए स्वरोजगार और कौशल विकास से जुड़े प्रशिक्षण चलाए जाते हैं. इनमें मधुमक्खी पालन, केंचुआ खाद, फल-सब्जी संरक्षण, ड्रोन का कृषि में उपयोग, डेयरी फार्मिंग और सब्जियों की संरक्षित खेती जैसे विषय शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में बटन मशरूम के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण खाद्य और औषधीय मशरूम की वैज्ञानिक उत्पादन तकनीक, प्रसंस्करण और स्पान उत्पादन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. बलवान सिंह मंडल ने बताया कि मशरूम उत्पादन तकनीक अलग होती है इसलिए इसका प्रशिक्षण लेना जरूरी है. प्रशिक्षण में बटन मशरूम के अलावा ओयस्टर, किंग ओयस्टर, दूधिया, शिटाके, कीड़ा-जड़ी, गैनोडर्मा और देसी मशरूम के बारे में भी जानकारी दी गई. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए. प्रशिक्षण का संयोजन डॉ. सतीश कुमार मेहता ने किया. डॉ. राकेश कुमार चुघ, डॉ. जगदीप सिंह, डॉ. विकास काम्बोज, डॉ. सरोज यादव, डॉ. अमिता गिरधर, डॉ. डीके शर्मा, डॉ. संदीप भाकर, डॉ. भूपेंद्र सिंह और डॉ. विकास हुड्डा ने भी मशरूम उत्पादन से जुड़ी जानकारी साझा की.
 

3:56 PM(3 घंटे में)

आपसी रंजिश के चलते एक किसान की गोली मारकर हत्या

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश के बांदा में दिवारी मेले में भारी भीड़ के बीच एक किसान की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि मृतक किसान गांव में लगे मेले में गया था, तभी हमलावरों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल पुलिस टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए तीन टीमें लगाई हैं और दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते यह घटना हुई.

3:00 PM(2 घंटे में)

रूस की धरती पर भारत का यूरिया

Posted by :- prachi

भारत की खाद कंपनियां अब रूस में एक बड़ा कदम उठाने जा रही हैं. राष्ट्र्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF), नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) और इंडियन पोटाश लिमिटेड (IPL) मिलकर रूस में भारत का पहला यूरिया प्लांट बनाने की तैयारी में हैं. 'इकॉनोमिक टाइम्स' को मिली जानकारी के मुताबिक, इन कंपनियों ने रूसी फर्मों के साथ एक गोपनीयता समझौता (NDA) पर हस्ताक्षर किए हैं और परियोजना की रूपरेखा तैयार करने का काम शुरू हो गया है. यह परियोजना दिसंबर में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान औपचारिक रूप से घोषित की जा सकती है.

2:52 PM(2 घंटे में)

1.37 लाख से ज़्यादा किसानों ने करवाया पंजीकरण

Posted by :- prachi

सिर्फ़ सवा दो महीने में 1.37 लाख से ज़्यादा किसानों ने धान की सरकारी बिक्री के लिए पंजीकरण कराया है. 23 दिनों के भीतर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों से 35.63 हज़ार मीट्रिक टन से ज़्यादा धान की ख़रीद की गई. सामान्य धान के लिए 2369 रुपये और ग्रेड ए के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल की दर से ख़रीद हो रही है. योगी सरकार ने 4000 क्रय केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है और 3790 क्रय केंद्रों पर ख़रीद हो रही है. फ़िलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ख़रीद हो रही है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से धान की ख़रीद शुरू होगी.

2:41 PM(2 घंटे में)

टमाटर से भरे एक ट्रक में अचानक लगी आग

Posted by :- prachi

अमरावती ज़िले के धामणगांव रेलवे तहसील से गुज़रने वाले नागपुर-मुंबई समृद्धि राजमार्ग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. टमाटर से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. आग तेज़ी से फैली और ट्रक पूरी तरह से जल गया. हादसे में ट्रक में रखे टमाटर भी पूरी तरह जल गए. यह घटना समृद्धि राजमार्ग के चैनल 106 के पास हुई. बताया जा रहा है कि ट्रक नागपुर से मुंबई जा रहा था. इंजन से अचानक धुआँ उठने लगा और देखते ही देखते आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. ड्राइवर और कंडक्टर ने तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. दोनों को मामूली चोटें आईं. घटना की सूचना मिलने पर धामणगांव रेलवे नगर परिषद की दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुँचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अभियान में दमकलकर्मी हेमंत कापसे, प्रशांत रोकड़े और ड्राइवर सतीश उइके ने अहम भूमिका निभाई.

2:35 PM(2 घंटे में)

ट्रैक्टर पलटने से दो किसान की दर्दनाक मौत

Posted by :- prachi

सोनीपत के चिटाना गांव में अपने खेतों पर जा रहे दो किसानों की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा देर रात चिटाना गांव के पास हुआ, जब कम दृश्यता के कारण ट्रैक्टर असंतुलित होकर खेत में पलट गया. मृतकों की पहचान चिटाना गांव निवासी 39 वर्षीय मनोज और 25 वर्षीय योगेश के रूप में हुई है. दोनों नहर से सिंचाई करने के लिए खेतों में जा रहे थे. ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. खेत में ट्रैक्टर पलटने से दोनों उसके नीचे दब गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.

1:13 PM(20 मिनट में)

करनाल में पराली जलाने की घटनाओं में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट

Posted by :- prachi

करनाल ज़िले में पिछले साल की तुलना में इस साल पराली जलाने की घटनाओं में रिकॉर्ड तोड़ कमी देखी गई. इसे कृषि विभाग की सजगता कहें या किसानों की जागरूकता. बहरहाल, यह सभी के लिए राहत की बात है. पराली जलाने की सिर्फ़ दो-तीन घटनाओं को छोड़कर, किसानों ने फसल अवशेष प्रबंधन को उत्साहपूर्वक अपनाया, जो उनके लिए आर्थिक रूप से फ़ायदेमंद साबित हुआ. किसानों को प्रति एकड़ 3,000 से 4,000 रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना ज़मीन की उर्वरता भी बनी रही. यह सरकार और प्रशासन की कड़ी मेहनत का नतीजा है, और आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

12:51 PM(3 मिनट पहले)

धुंध और धुएं में घिरा उत्तर भारत, हरियाणा-पंजाब की हवा बिगड़ी

Posted by :- prachi

हरियाणा के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता खराब से बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि पड़ोसी राज्य पंजाब में भी वायु गुणवत्ता खराब बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 338 दर्ज किया गया. जींद और रोहतक में भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब रही, जहाँ क्रमशः 305 और 302 एक्यूआई दर्ज किया गया.

12:46 PM(7 मिनट पहले)

बच्ची की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत

Posted by :- prachi

एक दर्दनाक हादसे में, चेन्नई के पास मंगाडु इलाके के जननी नगर में ढाई साल की एक बच्ची की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, बच्ची का नाम प्रेणिका श्री था, और उसकी उम्र दो साल दस महीने थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे प्रेणिका की मां, प्रियदर्शिनी (23), अपनी बेटी के साथ सोने गई थीं. लेकिन जब मां लगभग 4:30 बजे जागीं, तो उन्होंने देखा कि प्रेणिका उनके पास नहीं थी. बाद में खोज करने पर पता चला कि घर के पास खाली पड़ी ज़मीन में जमा बारिश के पानी के गड्ढे में बच्ची डूब गई थी.
 

11:59 AM(एक घंटा पहले)

किसानों ने सरकार और सैटेलाइट पर उठाया सवाल

Posted by :- prachi

किसानों को अपराधी बनाया जा रहा है! एक किसान पर खेत में चाय बनाने पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया. जब किसानों की फसलें पानी में डूब गईं, बीमारियों ने बर्बाद कर दिया और धान की खरीद नहीं हुई, तब सैटेलाइट क्या कर रहा था? क्या हरियाणा सरकार को ज़रा भी शर्म नहीं आती?

11:52 AM(एक घंटा पहले)

ओडिशा में अगले चार दिनों में बारिश और आंधी की संभावना

Posted by :- Sandeep kumar

आईएमडी ने बुधवार को कहा कि लगातार दो निम्न दबाव वाले क्षेत्रों के प्रभाव से अगले चार दिनों में ओडिशा में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

तमिलनाडु तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.

आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान इसके एक अवदाब में तब्दील होकर उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से होते हुए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. 

11:28 AM(एक घंटा पहले)

अभिनेता नाना पाटेकर की संगठन ने लातूर जिले में किसानों को दिए बीज

Posted by :- Sandeep kumar

संकटग्रस्त किसानों की मदद के लिए, अभिनेता नाना पाटेकर और मकरंद अनासपुरे द्वारा स्थापित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) ने महाराष्ट्र के लातूर जिले में 2,000 बैग चना और ज्वार के बीज वितरित करने का अभियान शुरू किया है.

अगस्त और सितंबर में हुई भारी बारिश के कारण लातूर जिले में, खासकर नदी किनारे के खेतों में, फसलों को भारी नुकसान हुआ.

नाम फाउंडेशन नामक एनजीओ ने कहा कि बीजों के वितरण का उद्देश्य आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों, बाढ़ प्रभावित परिवारों और नदी किनारे अपनी उपजाऊ जमीन खो चुके किसानों की सहायता करना है. 

10:55 AM(2 घंटे पहले)

बठिंडा के खेतों में जलाई गई पराली, पंजाब में नहीं रुक रहा आग लगाने का सिलसिला

Posted by :- Sandeep kumar

बठिंडा डबवाली भारतमाला रोड के नजदीक एक गांव के खेत में जलाई गई. पराली लगातार किसानों की ओर से पराली को किया जा रहा है. आग के हवाले नहीं रुक रहे पराली जलाने के मामले.

भारतीय किसान एकता सिद्धपुर के किसान नेता ने कहा सरकार और प्रशासन किसानों को सिर्फ बेवकूफ बना रहा है, चालाकियां की जा रही जब किसानों के पास पराली का कोई प्रबंध नहीं. सरकार कोई प्रबंध करना नहीं ऐसे में किसान आग नहीं लगाएगा तो क्या करेगा. 

10:23 AM(3 घंटे पहले)

पानी का छिड़काव किया जा रहा प्रदूषण को नियंत्रित

Posted by :- prachi

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सफदरजंग क्षेत्र में एनडीएमसी (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद) वाहन की मदद से पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

9:59 AM(3 घंटे पहले)

अब पशुपालक और मछलीपालक को मिलेगा बीमा का लाभ

Posted by :- prachi

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) और एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (AICIL) के बीच चर्चा चल रही है ताकि मौसम आधारित बीमा प्रोडक्ट को सिर्फ फसलों तक ही सीमित नहीं, बल्कि दूध उत्पादन, मत्स्य पालन और झींगा पालन जैसे क्षेत्रों तक भी बढ़ाया जा सके. इससे देश के लाखों किसानों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा. अभी मौसम आधारित फसल बीमा योजनाएं केवल पारंपरिक फसल उगाने वाले किसानों तक सीमित हैं, लेकिन अब नाबार्ड कृषि से जुड़ी अन्य आय के स्रोतों को भी शामिल करने के लिए योजना बना रहा है. नाबार्ड ऐसा बीमा स्कीम लाने पर विचार कर रहा है जिसमें दूध उत्पादन को तापमान और आर्द्रता सूचकांक (ह्यूमिडिटी इंडेक्स) (THI) से जोड़ा जाएगा. यदि गर्मी और नमी के कारण दूध उत्पादन घटता है, तो उस आय की हानि की भरपाई बीमा से की जाएगी.

9:53 AM(3 घंटे पहले)

दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास वायु गुणवत्ता खराब

Posted by :- prachi

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आज सुबह 350 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

9:39 AM(3 घंटे पहले)

भारत में पहली बार होगा विश्वस्तरीय चावल सम्मेलन

Posted by :- prachi

 दिल्ली के भारत मंडपम में 30 अक्टूबर से 2 दिन तक आयोजित होने जा रहा भारत इंटरनेशनल राइस कॉन्फ्रेंस (BIRC) 2025 एक महत्वपूर्ण वैश्विक आयोजन है. इस सम्मेलन में 5,000 से ज्यादा किसान और 1,000 से अधिक सहकारी संस्थाएं हिस्सा लेंगी. इस आयोजन का आयोजन इंडियन राइस एक्सपोर्टर्स फेडरेशन (IREF) द्वारा किया जा रहा है, जो कि एग्रीकल्चरल एंड प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी (APEDA) के साथ मिलकर काम कर रहा है. APEDA भारत के कृषि और प्रोसेस्ड फूड एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने वाली एक प्रमुख संस्था है.