Weather Today: अभी नहीं सुधरेगी दिल्ली की हवा, पहाड़ों में तेज होगी बर्फबारी

Weather Today: अभी नहीं सुधरेगी दिल्ली की हवा, पहाड़ों में तेज होगी बर्फबारी

दिल्ली एनसीआर रीजन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस में दस्तक दे दी है जिसके चलते हवा की गति में अब थोड़ी तेजी आएगी. दिवाली के कुछ समय बाद एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश होने की भी संभावना है. इन तेज हवाओं का सीधा-सीधा असर दिल्ली के प्रदूषण पर पड़ेगा. हवा की गति के साथ-साथ स्मॉग की परत भी हटने लगेगी.

Advertisement
Weather Today: अभी नहीं सुधरेगी दिल्ली की हवा, पहाड़ों में तेज होगी बर्फबारीदिल्ली को धुंध से अभी राहत मिलने वाली नहीं है


मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है. लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, गोवा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और, जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली और एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स अगले 03 दिनों तक गंभीर श्रेणी में रहेगा. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम से आने वाली हवाओं की गति बढ़ेगी जिससे प्रदूषण फैलाने वाले पार्टिकल बिखर जाएंगे और चल रहे वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिलेगी.

दूसरी ओर, दिल्ली एनसीआर रीजन में वेस्टर्न डिस्टरबेंस में दस्तक दे दी है जिसके चलते हवा की गति में अब थोड़ी तेजी आएगी. दिवाली के कुछ समय बाद एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश होने की भी संभावना है. इन तेज हवाओं का सीधा-सीधा असर दिल्ली के प्रदूषण पर पड़ेगा. हवा की गति के साथ-साथ स्मॉग की परत भी हटने लगेगी.

पहाड़ों में बर्फबारी

वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते अब पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी जिसके कारण मैदानी इलाकों में भी तापमान घटेगा. राजधानी दिल्ली में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. उधर हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कई ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 8 नवंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते शिमला समेत ऊपरी जिलों के ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर बर्फबारी होगी.

ये भी पढ़ें: Delhi Rain: दमघोंटू प्रदूषण के बीच दिल्ली के लिए गुड न्यूज, वेस्टर्न डिस्टरबेंस कराएगा बारिश

09 नवंबर तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में छिटपुट जगहों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी. एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी भागों में हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है. 10 तारीख तक हिमालय क्षेत्र और 09 नवंबर, 2023 को आसपास के मैदानी इलाकों में बारिश होगी. पिछले दिनों तमिलनाडु और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई और तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई.

इन राज्यों में बारिश

इस दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा होने की संभावना है. अगले 3-4 दिन और उसके बाद कमी आएगी. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक, उत्तर में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. 09 तारीख तक केरल-माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश होने की संभावना है. 08 नवंबर तक दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution: कैसे मिलेगी जहरीली हवा से राहत? सांसद गौतम गंभीर का लगाया स्मॉग टावर सालभर से बंद

अगले 7 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. अगले 05 दिनों तक कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की/मध्यम छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. देश के बाकी हिस्सों में कोई खास मौसम की संभावना नहीं है.

 

POST A COMMENT