Advertisement

Assembly Elections 2023 Live: राहुल ने राजस्थान की महिलाओं से किया वादा, बैंक खाते में करेंगे 10 हजार ट्रांसफर और 500 में देंगे सिलेंडर

क‍िसान तक Delhi | Nov 19, 2023, 2:50 PM IST

Assembly Elections 2023, Elections 2023,Rajasthan vidhan Sabha chunav 2023, vidhan Sabha Chunav 2023, Chhattisgarh Election, vidhan Sabha Chunav Live Update, पीएम मोदी रैली, PM Modi Raily Live Today, vidhan Sabha Chunav 2023 live update, Vidhan Sabha Chunav, VidhanSabha Chunav 2023, विधानसभा चुनाव 2023, विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबर, राजस्थान विधानसभा चुनाव, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव, Assembly Election 2023, 2023 vidhan Sabha chunav, 2023 Assembly Election Live Update, Rajasthan Vidhan Sabha Chuanv, Rajasthan Assembly Election, Rajasthan Assembly Election, Assembly polls 2023, assembly election result, mp election result, rajasthan election result, mizoram election result, chhattisgarh election result, assembly elections, assembly election 2023, Assembly Polls, Pm Modi Live Today, BJP, Congress, Ashok gehlot, Raman singh, Yogi Aadityanath

Assembly Elections Live 2023 Update Assembly Elections Live 2023 Update

एक तरफ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं तो दूसरी ओर चुनाव प्रचार भी तेजी से चल रहे हैं. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं. अब नजरे राजस्थान और तेंलगाना पर टिकी हुई हैं.राजस्थान की बात करें तो 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में बीजेपी की करारी हार हुई थी. लेकिन इस बार बीजेपी पूर्वी राजस्थान को साधने में जुटी हुई है. राजस्थान जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों की पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है और जबरदस्त तरीके से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. दोनों की पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की नेता प्रियंका गांधी का धुआंधार चुनाव प्रचार चल रहा है.चुनाव आयोग भी अधिक से अधिक वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने की तैयारी में जुटा हुआ है. ताकि वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. चुनाव से जुड़ी ऐसी तमाम खबरें पढ़ने के लिए किसान तक का लाइव अपडेट्स पढ़ें.

3:29 PM(एक वर्ष पहले)

हमे अडानी का भारत नहीं चाहिएः राहुल गांधी

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान के दौसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कोई जाति नहीं होती, सिर्फ गरीब होते हैं. जब अधिकार देने का समय आया तो कोई जाति नहीं होती..'' .जब लड़ाई को बढ़ावा देने का समय है, तब ओबीसी और दलित हैं... कांग्रेस पार्टी ने आपको सात गारंटी दी थी, उन्होंने कहा कि हमें अडानी का भारत नहीं चाहिए.इसलिए हमने सात गारंटी दी है.
 

2:59 PM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान में महिला वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस की घोषणा

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान के दौसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस राजस्थान की महिलाओं के बैंक खातों में प्रति वर्ष 10,000 रुपये ट्रांसफर करेगी.कांग्रेस की सरकार बनने पर सिलेंडर 500 रुपये का होगा. हमने पूरे राजस्थान में अंग्रेजी स्कूल बनाए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने पुरानी पेंशन योजना रद्द कर दी है.हमने इसे राजस्थान में लागू कर दिया है.इससे लाखों लोगों को फायदा हुआ है.''
 

2:37 PM(एक वर्ष पहले)

करोड़ों लोगों को मिल रही मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं

Posted by :- Pawan kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुंझुनू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज करोड़ों लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. जन औषधि केंद्रों पर दवाएं 80 फीसदी की छूट पर दी जा रही हैं. 100 रुपये की दवा 20 रुपये पर उपलब्ध है. इससे गरीबों के कुल 1.25 लाख करोड़ रुपये बच गए हैं.
 

2:17 PM(एक वर्ष पहले)

कांग्रेस ने राजस्थान को बर्बाद कर दियाः पीएम मोदी

Posted by :- Pawan kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुंझुनू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक सार्वजनिक संबोधन में सीएम गहलोत ने स्वीकार किया कि उनके विधायकों और उम्मीदवारों ने पिछले 5 वर्षों में कोई काम नहीं किया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि राजस्थान में एक खेल हुआ था. 'जादूगर' और बाजीगर' का दौर चल रहा है. इस बीच, कांग्रेस के नेता पैसा लूटने में व्यस्त थे.जिस कांग्रेस ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया, क्या उन्हें यहां सत्ता में वापस आना चाहिए?

1:55 PM(एक वर्ष पहले)

तेलंगाना की रैली में प्रियंका गांधी ने टीम इंडिया को वर्ल्डकप फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं दीं

Posted by :- Pawan kumar
1:09 PM(एक वर्ष पहले)

बीजेपी की जीत राजस्थान की जीत होगीः पीएम मोदी

Posted by :- Pawan kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारानगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह वीर भूमि है, जहां के बेटों की वीरता पूरे देश को सुरक्षित रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाती है. पर ऐसी धरती के बच्चों को धोखा देने के लिए  कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. 'वन रैंक वन पेंशन' के मुद्दे पर कांग्रेस ने यहां के वीर-वीरांगनाओं को दशकों तक संकट में रखा, गुमराह किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि आप भाजपा को चुनेंगे, तो हम भ्रष्टाचारियों की टीम को राजस्थान से बाहर निकाल देंगे. भाजपा तेजी से विकास करेगी और जीत राजस्थान की होगी. जीत राजस्थान के भविष्य की होगी, जीत राजस्थान की माताओं, बहनों, युवाओं और किसानों की होगी.
 

12:55 PM(एक वर्ष पहले)

क्रिकेट के बहाने कांग्रेस पर मोदी का तंज

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान के चुरू स्थित तारानगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजकल पूरा देश क्रिकेट के उत्साह से भरा हुआ है. क्रिकेट में एक बल्लेबाज आता है और अपनी टीम के लिए रन बनाता है.  पर कांग्रेस पार्टी कि ये लोग एक-दूसरे को भगाने में लगे हुए हैं. कांग्रेस सरकार के 5 साल एक-दूसरे को भगाने में बीत गए.

12:24 PM(एक वर्ष पहले)

बूंदी से कांग्रेस की गारंटी रैली को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

Posted by :- Pawan kumar
11:26 AM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान दौरे पर आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान में चुनाव प्रचार को लेकर आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती करौली गंगापुर मार्ग स्थित सिद्धार्थ नगर में सभा को संबोधित करेंगी. मायावती बसपा प्रत्याशी रविंद्र मीना के समर्थन में जनसभा को  संबोधित करेंगी.

10:29 AM(एक वर्ष पहले)

कांग्रेस भवन के बाहर बीजेपी समर्थकों ने लगाए कांग्रेस गारंटी कार्ड के पोस्टर

Posted by :- Pawan kumar
10:02 AM(एक वर्ष पहले)

बीआरएस एमएलसी के कविथा के वाहन की हुई जांच

Posted by :- Pawan kumar
9:39 AM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान में बनेगी बीजेपी की सरकारः हरदीप सिंह पूरी

Posted by :- Pawan kumar
9:22 AM(एक वर्ष पहले)

बीजेपी पर सीएम अशोक गहलोत का आरोप

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एईएन हर्षाधिपति वाल्मिकी से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार जघन्य अपराध करने वाले ऐसे लोगों के लिए नए प्रावधानों पर विचार करने की कोशिश करेगी. यह एक बहुत बड़ी घटना थी. ऐसी घटना के बाद उनकी जान बच गई. इस घटना के गंभीर होने के बाद से बीजेपी ने राजस्थान की राजनीति में एक खराब उदाहरण पेश किया है. अशोक गहलोत ने इस घटना की आलोचना की और कहा कि बीजेपी ने उस आरोपी को पार्टी में शामिल करा दिया और टिकट भी दे दिया. सीएम ने आरोप लगाया कि अपनी सरकार को सत्ता में लाने के लिए भाजपा इतनी नीचे कैसे गिर गई. 

9:05 AM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान में चुनावी सभा करेंगे राजनाथ सिंह

Posted by :- Pawan kumar

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह आज राजस्थान में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेता आज कोटपुचली और शाहपुरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और फिर दिल्ली लौट जाएंगे.

8:36 AM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान में आज पांच चुनावी सभाएं करेंगी वसुंधरा राजे

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे आज राजस्थान में पांच चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी. सबसे पहली सभा बीकानेर के खाजूवाला में होगी. इसके बाद साढ़े बारह बजे अनूपगढ़ जिले के घड़साना में सभा को संबोधित करेंगी. फिर हनुमागढ़ के संगरिया में रैली में को संबोधित करेंगी इसके बाद श्रीगंगानगर के सादुलशहर में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम 6 बजे श्रीगंगानगर में एक रैली को संबोधित करेंगी.

7:57 AM(एक वर्ष पहले)

आज पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे सटिन पायलट

Posted by :- Pawan kumar
7:40 AM(एक वर्ष पहले)

भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकती है कांग्रेसः बीजेपी अध्यक्ष तेलंगाना

Posted by :- Pawan kumar

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र पर बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की गारंटी पर बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया...तेलंगाना के लोगों को कांग्रेस की छह गारंटी पर भरोसा नहीं है क्योंकि कांग्रेस ही भ्रष्टाचार की गारंटी दे सकती है..