र का प्रयास है कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. साथ ही किसानों को सरकारी योजनाओं का सही तरीके से लाभ मिले इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है. राज्य में किसान सरकार की प्राथमिकता सूची में है. इसी क्रम में किसान की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए फतेहपुर की खागा तहसील के एसडीएम को निलंबित कर दिया गया. निलंबित एसडीएम पर आरोप है कि उन्होंने किसानों की फरियाद को अनसुना कर दिया.
खागा तहसील के एसडीएम के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खागा तहसील के एसडीएस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. दरअसल किसान की फरियाद अनसुनी करना फतेहपुर जिले की खागा तहसील के उपजिलाधिकारी को भारी पड़ गया. .मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार को एसडीएम को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में एसडीएम आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद के लखनऊ कार्यालय से संबद्ध होंगे, इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी. उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने किसान की समस्या को सही तरीके से नहीं सुना.
ये भी पढ़ेंः फसल नुकसान का आवेदन पत्र कैसा होता है? किन-किन बातों की देनी होती है जानकारी?
बता दें कि फतेहपुर के ग्राम पाई के किसान रविकरन सिंह ने 15 जून को संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील खागा में एसडीएम अतुल कुमार को भूमि विवाद संबंधी शिकायत प्रार्थना पत्र दिया था. पर एसडीएम अतुल कुमार ने मामला गंभीर होने के बाद भी शिकायत को गंभीरतापूर्वक निस्तारण नहीं किया. साथ ही इसमें बहुत देरी भी की. ऐसे में मामले की जांच मंडलायुक्त प्रयागराज और पुलिस महानिरीक्षक, प्रयागराज परिक्षेत्र को सौंपी गयी. दोनों ही अधिकारियों ने अपनी जांच रिपोर्ट में एसडीएम अतुल कुमार को दोषी ठहराया. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फतेहपुर के तहसील खागा एसडीएम अतुल कुमार को निलंबित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः फसल बीमा नहीं आने पर क्या करें? तत्काल राहत के लिए किस नंबर पर करें फोन?
यूपी सरकार की योजनाओं में किसानों को लगातार प्राथमिकता दी जा रही है. किसानों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन और उन्हें लागू करने पर उनका विशेष जोर रहता है. इसलिए राज्य में किसानों के लिए कई योजनाएं भी चलाई जा रही है. आज हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश एग्रीटेक नीति 2024 को मिली मंजूरी दी गई है. डिजिटल आधारित खेती के लिए नई क्रांतिकारी परिवर्तन के तौर पर है यह नीति काफी कारगार साबित होगी. कृषि प्रौद्योगिकी की भूस्थल मौसम आदि को लेकर मिलेगी जानकारी कृषि विभाग को पूरी तरह डिजिटल किया जाएगा, रियल टाइम पर सूचना पहुचाई जाएगी, किसानों के लिए डाटा तैयार किया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today