तेलंगाना के कोमारम भीम असिफाबाद जिले में बड़ी घटना हुई है. यहां एक हाथी ने उत्पात मचाते हुए दो किसानों को रौंद कर मार डाला. यह मादा हाथी महाराष्ट्र के बॉर्डर से तेलंगाना में घुसा था. ऐसा पहली बार हुआ है कि महाराष्ट्र से कोई हाथी तेलंगाना में घुसा और इस तरह की घटना हुई. यह हाथी बुरेपल्ली गांव में घुस गया और पहले 45 साल के एक किसान, फिर 55 साल के दूसरे किसान को निशाना बनाया. वन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हए बताया कि तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में महाराष्ट्र से भटककर आए एक नर हाथी ने दो किसानों को कुचलकर मार डाला.
गौरतलब है कि हाथियों के महाराष्ट्र से तेलंगाना में दाखिल होने की पहली घटना है. इससे पहले ऐसा नहीं हुआ था. वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एक वयस्क नर हाथी आसिफाबाद जिले के कौटाला मंडल के बुरेपल्ली गांव में घुस गया. यहां घुसने के बाद हाथी ने शाम के समय 45 वर्षीय अल्लूरी शंकर को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गई. जबकि गुरुवार की सुबह हाथी ने कोंडापल्ली मंडल के 55 वर्षीय कारू पोशन्ना की जान ले ली. हाथी के हमले में मारे गए दोनों मृतक किसान बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा की तरह पंजाब में पसरा सन्नाटा, एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी में नहीं आया गेहूं का एक भी दाना
घटना के बाद सुरक्षात्मक उपाय अपनाए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि पास के महाराष्ट्र वन क्षेत्र से इलाके में एक हुला पार्टी तैनात की जा रही है. हुला पार्टियां हाथियों को भगाने के लिए ड्रम, मशालों और पटाखों का इस्तेमाल करती हैं. यह हाथियों को बचाने के लिए पेशेवर मानी जाती है. इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए टॉम-टॉमिंग की भी व्यवस्था की गई है. हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में हाथी अपने करीब 70 जानवरों के झुंड से बिछड़ गया. उसके बाद इसने प्राणहिता नदी को पार किया और आसिफाबाद में प्रवेश किया है.
ये पढ़ेंः खेती के साथ पढ़ाई! यहां स्कूल में श्मशान घाट के बच्चों को सिखाई जा रही ऑर्गेनिक फार्मिंग
इससे पहले रविवार को कर्नाटक के शनिवारसंधे के होसागुथी गांव में हाथी के हमल से 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई थी. मृतक किसान का नाम जगदीश उर्फ कंथा था. मिली जानकारी के अनुसार वह खेत में सिंचाई करने के बाद पंप को बंद करके सड़क के पास पहुंचा जहां पर उसने अपनी बाइक खड़ी की थी. तभी वहां पर मौजूद हाथी ने उसपर अचानक हमला कर दिया. इस हमले से वो भागने में असफल रहा, जिससे उसकी मौत हो गई. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इलाके में भारी धुंध के कारण हाथी झुंड से बिछ़ड़ जा रहे हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today