Noida: किसानों का एनटीपीसी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, दफ्तर का किया घेराव

Noida: किसानों का एनटीपीसी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, दफ्तर का किया घेराव

नोएडा पहुंचे भारी किसानों की संख्या को देखते हुए पुलिस बल भी एनटीपीसी के दफ्तर पर तैनात कर दिए गए हैं. वहीं पुलिस ने एनटीपीसी दफ्तर को बेरिकेटिंग के जरिए घेर भी दिया है, ताकि किसान एनटीपीसी के दफ्तर में न घुस सकें.

Advertisement
Noida: किसानों का एनटीपीसी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, दफ्तर का किया घेरावकिसानों का एनटीपीसी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के नोएडा में किसानों ने एक बार फिर नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी कि NTPC के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नोएडा के सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी के खिलाफ भारी संख्या में किसान विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक वो प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं किसानों की भारी संख्या को देखते हुए एनटीपीसी के दफ्तर को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है.

दरअसल दो दिन पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हज़ारों किसान नोएडा के सेक्टर 24 स्तिथ एनटीपीसी दफ्तर पर प्रदर्शन करने पहुंचे. किसानों की मांग है कि जिन किसानों की जमीन एनटीपीसी ने पहले अधिग्रहण किया है, उन सभी किसानों को समान मुआवजा दिया जाए और सभी परिवारों को नौकरी दी जाए. किसानों का कहना है कि अगर मुआवजा और नौकरी नहीं मिलेगी तो वो अपनी प्रदर्शन को जारी रखेंगे.

नोएडा पहुंची भारी किसानों की संख्या

नोएडा पहुंची भारी किसानों की संख्या को देखते हुए पुलिस बल भी एनटीपीसी के दफ्तर पर तैनात कर दिए गए हैं. वहीं पुलिस ने एनटीपीसी दफ्तर को बेरिकेटिंग के जरिए घेर भी दिया है, ताकि किसान एनटीपीसी के दफ्तर में न घुस सकें. वहीं पुलिस किसानों को मनाने में जुटी हुई है.

एनटीपीसी दफ्तर में किसानों का धरना
एनटीपीसी दफ्तर में किसानों का धरना

किसानों ने एनटीपीसी के बाहर दिया धरना 

यह विरोध प्रदर्शन बहुत पहले का है जिसमें किसानों की शिकायत है कि उन्हें जमीन के बदले सही मुआवजा नहीं मिला. अब किसान उचित मुआवजे के साथ घर के मेंबर के लिए नौकरी की भी मांग कर रहे हैं. मांग नहीं माने जाने पर किसानों ने एनटीपीसी के बाहर धरना दिया है. किसानों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे. 

POST A COMMENT