Assembly election 2023 live updatesएक तरफ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं तो दूसरी ओर चुनाव प्रचार भी तेजी से चल रहे हैं. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो चुके हैं. अब नजरें राजस्थान और तेलंगाना पर टिकी हुई हैं. राजस्थान की बात करें तो 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्वी राजस्थान में बीजेपी की करारी हार हुई थी. लेकिन इस बार बीजेपी पूर्वी राजस्थान को साधने में जुटी हुई है. राजस्थान जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों की पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है और जबरदस्त तरीके से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. दोनों की पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी की नेता प्रियंका गांधी का धुआंधार चुनाव प्रचार चल रहा है. चुनाव आयोग भी अधिक से अधिक वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने की तैयारी में जुटा हुआ है ताकि वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. चुनाव से जुड़ी ऐसी तमाम खबरें पढ़ने के लिए किसान तक का लाइव अपडेट्स पढ़ें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को इस बात से इनकार किया कि उन्होंने अपने भाषण में कहीं भी प्रधानमंत्री के पिता का जिक्र किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि चीजों को तोड़-मरोड़कर पेश करना मोदी की विशेषता है. आज राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़े पैमाने पर उपस्थित एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, खरगे ने स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने किसी भी भाषण में कहीं भी मोदी के पिता का उल्लेख नहीं किया है. हालांकि, उन्होंने दोहराया कि मोदी एक बड़े झूठे व्यक्ति हैं जो चीजों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने में माहिर हैं. उन्होंने अपने खिलाफ मोदी के झूठे आरोप के बारे में कहा, इसे (खरगे पर अपने पिता का उल्लेख करने का मोदी का आरोप) को अपने एक और 'जुमले' के रूप में जोड़ें.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म होने के बाद कई विवाद सामने आ रहे हैं. प्रत्याशी एक-दूसरे पर हमले करवाने और वोटिंग में गड़बड़ी करने जैसे कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. अब इन विवादों के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह की एंट्री हो गई है. डॉक्टर गोविंद सिंह ने लहार विधानसभा में मतदानपत्र गायब करने का आरोप लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग में इस मामले की शिकायत करने की बात कही है. गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि लहार विधानसभा में शासकीय कर्मचारी, दिव्यांगों और बुजुर्गों द्वारा किए गए मतदान के मतदान पत्र गायब हुए हैं. उन्होंने कुल 1635 मतदान पत्र गायब होने का दावा किया है. लहार प्रत्याशी डॉक्टर गोविंद सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि लहार विधानसभा के शासकीय कर्मचारियों के मतपत्र गायब कर दिए गए हैं. पता नहीं कहां रखे गए हैं.
आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और बीजेपी पर उसके संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने के लिए सोशल मीडिया पर "बेतुकी" सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. आप के वरिष्ठ नेता और पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि आप के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से शिकायत का संज्ञान लेने और बीजेपी के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. 5 नवंबर को एक पोस्ट पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने आरोप लगाया, "बीजेपी हमारी पार्टी और नेता अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश करते हुए घटिया और बेतुकी सामग्री का उपयोग कर रही है. वे उनके चरित्र हनन की कोशिश कर रहे हैं."
यह आरोप लगाते हुए कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर देश में "भ्रष्टाचार में नंबर एक" हैं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगर बीजेपी राज्य में सत्ता में आती है तो बीआरएस सरकार के "भ्रष्ट सौदों" की जांच कराएगी. जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त थे उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया. जनगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बीआरएस शासन के दौरान कथित घोटालों का भी जिक्र किया, जिनमें कालेश्वरम परियोजना, शराब घोटाला और हैदराबाद के मियापुर में भूमि सौदे शामिल हैं. उन्होंने कहा, "केसीआर देश में भ्रष्टाचार में नंबर एक हैं. बीजेपी उनके सभी भ्रष्ट सौदों की जांच कराकर भ्रष्टाचार करने वालों को सलाखों के पीछे डालेगी."
एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि पुलिस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत की घटना के संबंध में हत्या के प्रयास के आरोप में छतरपुर से एक कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है. राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान शुक्रवार को छतरपुर जिले के राजनगर निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान सलमान खान नाम के कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, खान को एक वाहन ने कुचल दिया था. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि खान की मौत दुर्घटना में नहीं हुई, बल्कि यह एक हत्या है.(PTI)
राजस्थान के पीलीबंगा चुनाव रैली में बोले पीएम मोदी, जिन्होंने टेक्स दिया उन्हें क्या मिला, टूटी सड़कें, बेरोजगारी और भूख. राजस्थान में बीते 5 वर्षों में जो हुआ है उसकी पूरी कथा लाल डायरी में लिखी है.
डायरी लाल है कारनामे काले हैं. लूट के लॉकर खुल रहे हैं सोने की ईंटें निकल रही हैं. कांग्रेस का पाप सामने आ रहा है. टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है. क्या किसी ने कल्पना की थी कि भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलेगा. कोरोना काल में मौत मंडरा रही थी, हर किसी के मन में सवाल था कि बच पाएंगे कि नहीं. घर से बाहर निकलना मतलब मौत को बुलावा देने जैसा था. लेकिन आपका सेवक सोता नहीं था, 80 करोड़ मेरे देशवासी इनके घर का चूल्हा बुझने नहीं दूंगा, गरीब को भूखा सोने नहीं दूंगा. देशवासियों ने जो टैक्स दिया उसे हमने अपने पास नहीं रखा, गरीबों में बांट दिया. भूखे को जब खाना मिलता है तो वो आशीर्वाद देता है. पुण्य मिलेगा गरीबों के आशीर्वाद से. पुण्य मोदी के खाते में नहीं ये आपके खाते में जाएगा. उन्होंने वोट देकर मोदी को बिठाया है. इसलिए पुण्य के हकदार आप हैं. आपका पुण्य और बढ़े आपको आशीर्वाद मिले, इसलिए मोदी ने संकल्प किया है, 80 करोड़ लोगों को 5 साल मुफ्त खाना दिया जाएगा. रजिस्ट्री बंद करवा दी, पक्के घर बंद करवा दिए, हमने मुफ्त गैस, मुफ्त मकान दिए. एक तरफ सेवा भाव है एक तरफ कांग्रेस का लूट तंत्र है.
पीलीबंगा की चुनाव रैली में पीएम मोदी ने कहा, इस धरा को जाहरवीर जी और हमारे सिख गुरुओं का अपार आशीर्वाद प्राप्त है. आज यहां राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के लिए इतना असीम उत्साह देखकर मैं बहुत ही अभिभूत हूं. नाम जपो, किरत करो और वंड छको- ये सीख हमारे गुरुओं ने हमें दी है. 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र में भी यही भावना है.
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बाद अब बारी है राजस्थान की जहां 25 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार प्रसार का जिम्मा खुद संभाल रखा है. यही वजह है कि नरेंद्र मोदी राजस्थान में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर को सियासत का केंद्र बिंदु कहते है. यहां जो बाजी मार गया, वही सत्ता की सीढ़ियां चढ़ता है. ऐसे में 21 नवंबर यानी कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर में रोड शो करने जा रहे हैं. इस रोड शो के जरिए 4 अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों को कवर करने का रोड मैप तैयार किया गया है. लेकिन इसका सीधा असर जयपुर शहर की 08 विधानसभा सीटों पर पड़ेगा.(विशाल शर्मा का इनपुट)
अगर कोई धर्म या जाति के आधार पर वोट मांगता है तो इसका मतलब है कि वह काम के आधार पर वोट नहीं मांग सकता. राजस्थान में कांग्रेस के सभी नेता, कार्यकर्ता एकजुट होकर रणभूमि में उतर गए हैं और बीजेपी पूरी तरह से बिखर चुकी है.
भारत निर्वाचन आयोग का कहना है कि चुनाव की घोषणा के बाद से छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम में 1,760 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है, जो पिछली बार यानी कि 2018 के विधानसभा चुनाव की जब्ती से 7 गुना (239.15 करोड़ रुपये) से अधिक है.
झारखंड के पूर्व सीएम और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''धर्म परिवर्तन न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ी समस्या है. पिछली राज्य सरकार ने भी कानून बनाया था. इसमें कहा गया कि लोगों को लालच देकर या जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले को सजा दी जाएगी. ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत की गई है. पहले लोगों में डर था लेकिन जब से हेमंत सोरेन सरकार आई, लोगों में डर खत्म हो गया. जब बीजेपी की सरकार थी तो हमने धार्मिक स्थलों को संरक्षित करना शुरू किया...जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी. ढिलाई बरती और उस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मेरा अब भी मानना है कि अगर हमें धर्मांतरण रोकना है तो हमें धार्मिक स्थलों का संरक्षण और विकास करना होगा..."
जयपुर, राजस्थान: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आमेर विधानसभा क्षेत्र में सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया और कहा, ''जो काम कांग्रेस ने 55-60 साल में नहीं किया, वो पीएम मोदी ने सिर्फ 9 साल में कर दिखाया, खासकर इन नौ सालों में 12 करोड़ गरीबों को शौचालय मिला, 4 करोड़ लोगों को घर मिला, 4 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन मिला. 10 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला योजना का कनेक्शन मिला..."
पाली में पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान को नंबर वन बना दिया है. सीएम कहते हैं कि महिलाओं की ओर से दर्ज कराई गई शिकायतें फर्जी हैं. क्या कभी ऐसा हो सकता है कि हमारे देश में कोई महिला फर्जी केस दर्ज करा दे? सीएम को ऐसा कहना चाहिए कि जांच चल रही है, न कि यह कि दर्ज किए गए मामले फर्जी हैं. क्या यह महिलाओं का अपमान नहीं है?"
पीएम मोदी ने राजस्थान के पाली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "आज हम एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसके लिए राजस्थान में विकास को प्राथमिकता देने वाली सरकार की जरूरत है. कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है. यह पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति के अलावा कुछ नहीं सोचती है.”
#WATCH | PM Modi addressing an election rally in Rajasthan's Pali says "Today, we are working hard to become a developed nation. For this, a government which gives priority to development is needed in Rajasthan. Nothing is more important than corruption and familial politics for… pic.twitter.com/kCxVcPCc2b
— ANI (@ANI) November 20, 2023
राजस्थान के पाली में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, बिहार में एक घमंडिया गठबंधन के नेता जो वहां के सीएम हैं, जिन्होंने एक दलित सीएम के लिए ऐसी बात बोली कि कोई उसे नहीं बोल सकता है. उन्होंने तो पाप किया लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता ने उसे गलत नहीं बताया. कांग्रेस ने आंखों में पट्टी बांध रखी है. घमंडिया गठबंधन के नेता बिहार के सीएम ने महिलाओं के प्रति विधानसभा में घोर अपमान किया है, लेकिन कांग्रेस ने उस पर भी पट्टी बांध रखी है.
तेलंगाना के हैदराबाद में चुनाव प्रचार कर रहे एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने कहा, "...जहां तक समान नागरिक संहिता का सवाल है, मुझे उम्मीद है कि अमित शाह आदिलाबाद, खम्मम और वारंगल जाएंगे और सभी आदिवासियों के बीच खड़े होंगे और उन्हें बताएंगे कि हम यूसीसी लागू करने जा रहे हैं."
ओवैसी ने कहा, "बीजेपी सरकार के पिछले 9.5 वर्षों में, उन्होंने अर्थव्यवस्था को कमजोर कर दिया है, छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है, नौकरियां देने के अपने वादे में विफल रहे हैं और परिणामस्वरूप हमारे पास उच्च महंगाई और युवाओं की सबसे अधिक बेरोजगारी है... जहां तक समान नागरिक संहिता का सवाल है, मुझे उम्मीद है कि अमित शाह आदिलाबाद, खम्मम और वारंगल जाएंगे और सभी आदिवासियों के बीच खड़े होंगे और उन्हें बताएंगे कि हम यूसीसी लागू करने जा रहे हैं.''
राजस्थान के पाली में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पाली कभी पाला बदलता ही नहीं है. हिंदुस्तान में कहीं भी जाकर देखिए, खासकर गुजरात में तो कोई जिला ऐसा नहीं मिलेगा जहां पाली वाला बीजेपी का झंडा लेकर न खड़ा हो. मेरा संकल्प है कि हर गरीब, दलित, पिछड़े, हर परिवार तक जीवन की मूल सुविधाएं पहुंचे. पिछले कुछ दिनों से मैं राजस्थान में जहां जहां गया हूं, वहां एक स्वर में एक ही आवाज सुनाई दे रही है - जन जन की है यही पुकार, आ रही है बीजेपी सरकार.
कोटा में रामगंजमंडी विधानसभा सीट वैसे तो रामगंज मंडी विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र में आती है, पर कुछ हिस्सा कोटा शहर से सटा है. मोरिया नगर के लोगों ने अपने घर के बाहर पुरी कॉलोनी में पर्चा चिपका कर मतदान से बहिष्कार किया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके नगर में ना सड़क है, नाई नाली है, ना उनके घरों के पट्टे उनको मिले हैं. इसे देखते हुए पानी बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं को लेकर मतदान से बहिष्कार किया गया है. उनका आरोप है कि पिछले चुनाव में नेता आए थे, वादा कर कर गए थे. पर कुछ भी विकास नहीं हुआ. 5 साल से नेता वापस हमारी कॉलोनी में नहीं आए. इसलिए हम तो यह भी भूल गए कि हमारा विधायक कौन है. इसके चलते इस बार काम नहीं तो वोट नहीं के पर्चे चिपका कर हम वोट से बहिष्कार कर रहे हैं. जो काम करेगा उसको वोट देंगे.(चेतन गुर्जर का इनपुट)
राजस्थान विधानसभा चुनाव में एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 644 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध नकदी और अवैध सामग्री जब्त की गई है. जयपुर जिले में जब्ती का आंकड़ा 106 करोड़ के पार पहुंच गया है. प्रदेश में बीते विधानसभा चुनाव में पूरी आचार संहिता के दौरान की गई जब्ती के मुकाबले अब तक 920 परसेंट की बढ़ोतरी हो चुकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के 11 जिलों में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से अब तक 20 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती की गई है. जयपुर 106 करोड़ रुपये के सीजर के साथ प्रदेश में सबसे आगे है. अब तक प्रदेश के 11 जिलों में 20 करोड़ रुपये से ज्यदा मूल्य का सीजर है.(शरत कुमार का इनपुट)
पीएम मोदी 23 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव में देवगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी 23 नवंबर को ही संत मीरा बाई की 525वीं जयंती के कार्यक्रम में मथुरा में शामिल होंगे.(हिमांशु मिश्रा का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today