छात्रों का लंबा इंतजार अब खत्म हो चुका है. बुधवार 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. एमपी बोर्ड परीक्षा में 10वीं में अनुष्का अग्रवाल और 12वीं में जयंत यादव ने अधिकतम स्कोर के साथ प्रदेश में टॉप किया है. दसवीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर घोषित किया गया है.
दसवीं की परीक्षा में मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने 500 में से 495 अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया. इस साल मेरिट लिस्ट के टॉप 10 में एक भी छात्र बड़े शहर से नहीं है. वहीं 12वीं में शाजापुर के जयंत यादव ने 500 में से 487 अंकों के साथ प्रदेश में कला समूह में टॉप किया है. वहीं, रीवा की अंशिका मिश्रा ने 500 में से 493 अंक लाकर विज्ञान-गणित समूह में टॉप किया है. इसके अलावा विदिशा की मुस्कान दांगी ने 500 में से 493 अंक लाकर वाणिज्य समूह में टॉप किया है.
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी मे ट्रेन से सफर करना हुआ मुश्किल, बाथरुम में बैठकर जा रहे हैं लोग
रिजल्ट चेक करने के लिए आप आधिकारिक लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं. ये हैं आधिकारिक वेबसाइट
स्टेप 1- मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए mpresults.nic.in, mpbse.nic.in या mpbse.mponline.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर MP Board 10th Result 2024 Link या MP Board 12th Result 2024 Link पर क्लिक करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today