Madhya Pradesh-Chhattisgarh Assembly Election Result Updates: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज वोटों की गिनती हो रही है. गिनती के साथ ही साफ हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी. फिलहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. दोनों पार्टियों में इस बार कांटे का मुकाबला रहा. हालांकि वोटों की गिनती से पहले राजस्थान में कांग्रेस को बीजेपी से हल्की बढ़त बताई गई जबकि मध्य प्रदेश में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत का अनुमान लगाया गया. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 90 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. आज यानी तीन दिसंबर को इन दोनों राज्यों में वोटों की गिनती चलेगी और नई सरकार के गठन का फैसला होगा. तेज और फटाफट अपडेट के लिए पढ़ते रहें किसान तक...
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया
Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel hands over his resignation to the Governor following the defeat of Congress in Chhattisgarh pic.twitter.com/VT5Av4wDQZ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
शिवराज सरकार के 33 मंत्रियों में से 12 चुनाव हार गए. जबकि एक मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव नहीं लड़ा था.
कौन कैबिनेट मंत्री हारा और कौन जीता...
दतिया से डॉ. नरोत्तम मिश्रा- हार
रहली से गोपाल भार्गव- जीते
सांवेर से तुलसीराम सिलावट- जीते
हरसूद से विजय शाह- जीते
मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा- जीते
अनूपपुर से बिसाहूलाल साहू- जीते
खुरई से भूपेंद्र सिंह- जीते
मानपुर से कु. मीना सिंह मांडवे- जीतीं
हरदा से कमल पटेल- हारे
सुरखी गोविंद सिंह राजपूत- जीते
पन्ना से बृजेंद्र प्रताप सिंह- जीते
नरेला से विश्वास सारंग- जीते
सांची से प्रभुराम चौधरी- जीते
बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया- हारे
ग्वालियर से प्रद्म्न सिंह तोमर- जीते
बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल- हारे
जावद से ओम प्रकाश सखलेचा- जीते
महू से उषा ठाकुर- जीतीं
अटेर अरविंद सिंह भदौरिया- हारे
उज्जैन दक्षिण मोहन यादव- जीते
सुवासरा से हरदीप सिंह डंग- जीते
बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- हारे
रीवा से राजेंद्र शुक्ला- जीते
बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन- हारे
शिवराज सरकार के राज्यमंत्री
ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह- हारे
शाजापुर से इंदर सिंह परमार- जीते
अमरपाटन से रामखेलावन पटेल- हारे
पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे- हारे
मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव- जीते
पोहरी से सुरेश धाकड़- हारे
खरगापुर से राहुल सिंह लोधी- हारे
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और दतिया से भाजपा के उम्मीदवार नरोत्तम मिश्रा 7742 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए हैं. उन्हें कुल 81235 वोट मिले हैं.
#MadhyaPradeshElection2023 | State's Home Minister and BJP's candidate from Datia, Narottam Mishra loses by a margin of 7,742 votes, garnering a total of 81,235 votes.
— ANI (@ANI) December 3, 2023
(File photo) pic.twitter.com/6pD1DuFKCq
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने बहुमत का आकड़ा पार कर लिया है. भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 120 सीटें जीती हैं और 44 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस ने 35 सीटें जीती हैं और 30 सीटों पर आगे चल रही है, अभी भी गिनती जारी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच गए हैं. वे पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं. कार्यकर्ता पीएम मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ के नतीजों से पता चलता है कि लोगों को बीजेपी, विकास की राजनीति पर भरोसा है: पीएम मोदी
Madhya Pradesh, Rajasthan, Chhattisgarh results show people have faith in BJP, politics of development: PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/2T1lIwhgrW#PMModi #AssemblyElections2023 #BJP pic.twitter.com/OvX3JtLZxc
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंच गए हैं.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah arrives at the party headquarters in Delhi as the party leads in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan elections
— ANI (@ANI) December 3, 2023
#ElectionResults pic.twitter.com/eLzikuDL48
चुनाव नतीजों पर गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल का कहना है, ''बीजेपी को शानदार जीत मिली है. पीएम मोदी की विकास की राजनीति, उनकी गारंटी, बीजेपी पर भरोसा और सबके कल्याण के लिए जनता ने बीजेपी को जिताया है.''
हिसार: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है, ''चार राज्यों के चुनाव नतीजे आ रहे हैं...बीजेपी ने तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है...तेलंगाना में भी हम जीत रहे हैं और दोहरे अंक हासिल कर सकते हैं... "
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान चुनावों में पार्टी की बढ़त के बाद दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्यालय पहुंच गए हैं.
#WATCH | Celebrations underway at the BJP headquarters in Delhi as the party leads in Madhya Pradesh, Chhattisgarh and Rajasthan elections
— ANI (@ANI) December 3, 2023
BJP National President JP Nadda arrived here. pic.twitter.com/EjLtigIiUw
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुधनी से भाजपा उम्मीदवार, शिवराज सिंह चौहान ने 1,04,974 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें कुल 1,64,951 वोट मिले.
#MadhyaPradeshElection2023 | Incumbent Chief Minister and BJP candidate from Budhni, Shivraj Singh Chouhan won by a margin of 1,04,974 votes, garnering a total of 1,64,951 votes.
— ANI (@ANI) December 3, 2023
(File photo) pic.twitter.com/Q9R8670ODu
मध्य प्रदेश: शाजापुर झड़प पर मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि शाजापुर में मतगणना के दौरान वोटों का अंतर कम था...इसलिए खारिज किए गए डाक मतपत्रों के दोबारा सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है."
मध्य प्रदेश: शाजापुर एएसपी टीएस बघेल का कहना है, "मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक पूरी हो गई है. कुछ बीजेपी और कांग्रेस समर्थक नारे लगा रहे थे. पुलिस तुरंत वहां पहुंची, स्थिति अब शांतिपूर्ण है..."
#WATCH | Chhattisgarh: Visuals from outside Congress Office in Raipur.
— ANI (@ANI) December 3, 2023
As per official EC trends, BJP is leading in the state on 54 of the total 90 seats. pic.twitter.com/MVZJBkezIW
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर दिमनी सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के बलबीर दंडोदिया से 16 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल पीछे चल रहे हैं. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के परिणामों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है.
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह सिर्फ पीएम मोदी के नाम की वजह से है. पीएम मोदी का काम और नाम घर-घर तक पहुंच गया है.'हर हर मोदी, घर-घर मोदी' और 'मोदी है तो मुमकिन है' का जनता ने नारों पर भरोसा किया है. कल्याण और विकास हर घर, शहर और गांव तक पहुंच गया है. वंचित वर्ग भी सोचता है कि उन्हें कुछ हासिल हुआ है और उन्हें खुश रहने का अधिकार है. .. 'महागठबंधन' का चेहरा भ्रष्टाचारियों, घोटालेबाजों और तुष्टिकरण का चेहरा है... लोग समझ गए हैं कि कांग्रेस सहित मेगा गठबंधन में सभी दल विश्वासघाती हैं..."
#WATCH | Bhopal: BJP workers pour milk on a poster portraying Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan as Lord Hanuman as the party leads towards a landslide victory in the state pic.twitter.com/JHi638VZsq
— ANI (@ANI) December 3, 2023
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan, Union Ministers Jyotiraditya Scindia, Ashwini Vaishnaw, Narendra Singh Tomar and state BJP president VD Sharma pay tributes to Syama Prasad Mukherjee and Deendayal Upadhyaya, in Bhopal as the party heads towards a massive… pic.twitter.com/K4TaZIagSz
— ANI (@ANI) December 3, 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, कि मध्य प्रदेश में कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं थी. मध्य प्रदेश में सत्ता समर्थक लहर है...," क्योंकि पार्टी राज्य में भारी जीत की ओर बढ़ रही है.
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan, Union Ministers Jyotiraditya Scindia, Narendra Singh Tomar and state BJP president VD Sharma, in Bhopal as the party heads towards a massive victory in the state. pic.twitter.com/kFFf5KDTrP
— ANI (@ANI) December 3, 2023
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today