Advertisement
Agriculture News Live Updates: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिव्यांग पन्नालाल को भेंट की मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल

Agriculture News Live Updates: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिव्यांग पन्नालाल को भेंट की मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल

क‍िसान तक Jan 23, 2026, Updated Jan 23, 2026, 1:59 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

1:58 PM(5 घंटे में)

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिव्यांग पन्नालाल को भेंट की मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल

Posted by :- Recha

केन्द्रीय कृषि मंत्री और विदिशा संसदीय क्षेत्र के सांसद शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने दिव्यांग पन्नालाल को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट कर न सिर्फ अपना वादा निभाया, बल्कि उनके आत्मनिर्भर जीवन की दिशा में एक अहम कदम भी बढ़ाया. दरअसल, कुछ दिन पहले विदिशा प्रवास के दौरान शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात पन्नालाल से हुई थी. बातचीत के दौरान पन्नालाल ने चलने-फिरने और दैनिक कार्यों में होने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया था। उसी समय शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था. अपने वादे को निभाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने आज पन्नालाल को अपने निवास पर उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पन्नालाल बेहतर जीवन जिएं, आत्मनिर्भर बनें और उन्हें किसी प्रकार का कष्ट न हो यही ईश्वर से प्रार्थना है. 

1:52 PM(5 घंटे में)

मिजोरम ने दूध प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए NDDB को शामिल किया

Posted by :- Recha

मिजोरम मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड (MULCO) ने राज्य में इस सेक्टर को मजबूत करने के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया, अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया. उन्होंने बताया कि मिजोरम के डेयरी सेक्टर को एक स्ट्रक्चर्ड और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन बढ़ावा देने के मकसद से मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर गुरुवार को मुख्यमंत्री लालदुहोमा और राज्य के कोऑपरेशन मिनिस्टर पीसी वनलालरुआता की मौजूदगी में साइन किए गए. MoU पर राज्य कोऑपरेशन सेक्रेटरी उदित राय प्रकाश, NDDB के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एस राजीव और MULCO के MD लालमुनलियानी ने साइन किए. अधिकारियों ने कहा कि यह एग्रीमेंट मिजोरम के डेयरी डेवलपमेंट की कोशिशों को कोऑपरेशन मिनिस्ट्री के फ्लैगशिप प्रोग्राम, 'व्हाइट रेवोल्यूशन 2.0' के साथ जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने कहा कि एग्रीमेंट के मुताबिक, NDDB मिनिस्ट्री ऑफ़ कोऑपरेशन की फ्लैगशिप स्कीम, व्हाइट रेवोल्यूशन 2.0 के तहत टारगेट के हिसाब से मिज़ोरम के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव डेयरी डेवलपमेंट प्लान तैयार करेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह सभी जरूरी एरिया में टेक्निकल सपोर्ट और मदद देगा, जबकि MULCO राज्य में प्लान को लागू करने के लिए जिम्मेदार होगा. सीएम ने कहा कि इस एग्रीमेंट से मिजोरम में दूध का प्रोडक्शन बढ़ेगा और पशुपालकों की रोजी-रोटी और इनकम में भी सुधार होगा. उन्होंने कहा कि मिजो लोग पारंपरिक रूप से पशुपालन करते रहे हैं और राज्य के पास पशुपालन के लिए अच्छी जमीन है. उन्होंने कहा, 'मॉडर्न टेक्नोलॉजी और बेहतर तरीकों को मिलाकर, राज्य की क्षमता का ज्‍यादा प्रोडक्टिव तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.' उन्होंने प्रोजेक्ट को असरदार तरीके से लागू करने के लिए एक मॉनिटरिंग यूनिट बनाने का भी सुझाव दिया. ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, मिजोरम ने 2024-25 के दौरान नॉर्थईस्ट में सबसे कम रोजाना दूध का प्रोडक्शन 64,400 किलोग्राम प्रति दिन दर्ज किया. 

12:52 PM(4 घंटे में)

भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स कैंसिल

Posted by :- Recha

अधिकारियों ने बताया कि घाटी में भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन कैंसिल होने के बाद शुक्रवार को कश्मीर आने-जाने वाला एयर ट्रैफिक रोक दिया गया, जिससे रनवे एयरक्राफ्ट ऑपरेशन के लिए असुरक्षित हो गया है.  एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कहा, 'लगातार बर्फबारी, ऑपरेशनल एरिया में बर्फ जमा होने और रास्ते में खराब मौसम के मौजूदा अनुमान को देखते हुए, यात्रियों की सुरक्षा के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट ऑपरेशन आज के लिए कैंसिल कर दिए गए हैं.' उन्होंने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट और री-एकोमोडेशन के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) के एक अधिकारी ने यहां कहा, 'खराब मौसम और श्रीनगर में बर्फबारी की वजह से, रनवे अभी सुरक्षित एयरक्राफ्ट ऑपरेशन के लिए उपलब्ध नहीं है. पैसेंजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, श्रीनगर आने-जाने वाली सभी फ्लाइट ऑपरेशन आज के लिए कैंसिल कर दिए गए हैं.' उन्होंने कहा कि एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी मौसम की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं और जैसे ही हालात बेहतर होंगे और रनवे चालू हो जाएगा, ऑपरेशन फिर से शुरू कर देंगे.  उन्होंने आगे कहा, 'हमें हुई परेशानी के लिए खेद है और पैसेंजर की समझदारी और सहयोग की तारीफ़ करते हैं.' कश्मीर के ज़्यादातर हिस्सों में रात भर ताजा बर्फबारी हुई, जिसमें श्रीनगर में मौसम की पहली बर्फबारी भी शामिल है, जिसके कई हिस्सों में बारिश भी हुई. बडगाम जिले और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में बहुत ज़्यादा बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मौजूदा मौसम सिस्टम शुक्रवार शाम तक जारी रहेगा. 

11:32 AM(3 घंटे में)

हिमाचल से लेकर जम्‍मू कश्‍मीर तक हुई बर्फबारी, खत्‍म हुआ सूखे का दौर

Posted by :- Recha

पश्चिमी हिमालयी इलाके में शुक्रवार को हुई ताजा बर्फबारी से रोजमर्रा की जिंदगी में रुकावट आई, सड़कें जाम हो गईं, फ्लाइट्स पर असर पड़ा और अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में ट्रैवल एडवाइज़री जारी करनी पड़ी. कई हफ्तों तक सूखे की स्थि‍ति के बाद मौसम में यह बदलाव आया है और इससे ऊंचाई वाले ज़िलों में सड़क संपर्क, हवाई यात्रा और विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में रात भर हल्की से भारी बर्फबारी जारी रही, जिससे कई मुख्य रास्ते बंद हो गए. 

 

10:29 AM(2 घंटे में)

महिला किसान मंत्रवती गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होंगी विशेष अतिथि

Posted by :- Recha

मात्र आठवीं कक्षा तक शिक्षा हासिल करने वाली इटावा जिले की प्रगतिशील किसान मंत्रवती ने यह साबित कर दिया है कि हुनर और मेहनत के आगे कठिन से कठिन परिस्थितियां भी बाधा नहीं बनतीं. कोरोना काल जैसे चुनौतीपूर्ण दौर में उन्होंने अपने भविष्य की मजबूत नींव रखी और आज वे आधुनिक व लाभकारी खेती का सफल उदाहरण बन चुकी हैं. इटावा जिले के जसवंतनगर विकासखंड के भटौरा गांव की रहने वाली मंत्रवती वर्तमान में एक बीघा भूमि में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रही हैं. उनकी स्ट्रॉबेरी की फसल अक्टूबर से मार्च तक तैयार होती है. इसके अलावा वे तीन बीघा क्षेत्र में ड्रैगन फ्रूट की खेती भी कर रही हैं, जिसकी कटाई छह महीने के भीतर हो जाती है. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद मंत्रवती ने पारंपरिक खेती से आगे बढ़ते हुए बाजारोन्मुख और अधिक मुनाफा देने वाली फसलों को अपनाया. ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी के साथ-साथ वे रागी जैसे मोटे अनाज की भी खेती कर रही हैं, जो पांच से छह महीने में तैयार हो जाता है. इन फसलों के जरिए उन्हें साल भर स्थायी आय मिल रही है.

  

10:18 AM(2 घंटे में)

अब इंदौर के महू में गंदा पानी पीने से 9 लोग बीमार

Posted by :- Recha

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की महू तहसील में दूषित पेयजल पीने से कम से कम नौ लोग बीमार पड़ गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात को पट्टी बाजार और चंदर मार्ग इलाकों से पानी से होने वाली बीमारियों के मामले सामने आए. एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर के जिलाधिकारी शिवम वर्मा देर रात महू पहुंचे और उन्होंने एक अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात की तथा प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से बात की. उन्होंने बताया कि नौ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ अन्य घर पर ही स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव हसनी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के कर्मी शुक्रवार सुबह से ही घटनास्थल पर मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि इंदौर मेडिकल कॉलेज की एक टीम और अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी घटनास्थल पर भेजा जा रहा है. महू की विधायक उषा ठाकुर ने भी अस्पताल का दौरा किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात की. जिलाधिकारी वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को सभी मरीजों के लिए उचित और प्रभावी उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है और महू छावनी बोर्ड को क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता की जांच करने एवं स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश दिया है. वर्मा ने कहा कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया जाएगा, कोई भी लक्षण नजर आने पर पीड़ितों का उचित उपचार किया जाएगा तथा गंभीर रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई भी मरीज गंभीर हालत में नहीं है और उनमें से कुछ को आज दिन में छुट्टी दे दी जाएगी. पिछले महीने इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में पानी के दूषित होने से कई लोग बीमार पड़ गए थे और सात लोगों के मरने की सूचना मिली थी. हालांकि, इलाके के निवासियों का दावा है कि इस बीमारी के प्रकोप से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 15 जनवरी को उच्च न्यायालय में प्रस्तुत की गई स्थिति रिपोर्ट में पांच महीने के एक शिशु समेत सात लोगों के मरने का उल्लेख किया गया है. 

9:27 AM(एक घंटा में)

तीन महीने बाद हुई शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी

Posted by :- Recha

शिमला में करीब तीन महीने बाद शुक्रवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है, जिनमें राज्य का एक अन्य लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली भी शामिल है. स्थानीय मौसम केंद्र ने भारी बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जताया है. शिमला प्रशासन ने एक परामर्श जारी कर लोगों से मौसम साफ होने तक वाहन नहीं चलाने को कहा है. प्रशासन ने कहा कि चौपाल समेत जिले के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है, जिसके कारण चौपाल-देहा सड़क अवरुद्ध हो गई है. 

9:08 AM(28 मिनट में)

बसंत पंचमी पर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई

Posted by :- Recha

प्रयागराज में जारी माघ मेले में शुक्रवार को बसंत पंचमी स्नान पर्व पर सुबह आठ बजे तक एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. प्रयागराज मेला प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि कल देर रात से ही लोगों का संगम क्षेत्र में आगमन जारी है और आज बसंत पंचमी पर सुबह आठ बजे तक 1.04 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. तीर्थ पुरोहित राजेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘चूंकि प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का वास है, इसलिए यहां बसंत पंचमी स्नान का विशेष महत्व है. बसंत पंचमी पर पीला वस्त्र धारण करने, पीली वस्तुओं का दान करने और मां सरस्वती की पूजा का विधान है.' उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के दिन से ही ऋतु परिवर्तन का एहसास जनमानस को होने लगता है और लोग गुलाल आदि लगाकर इसे उत्सव के रूप में मनाते हैं. मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि माघ मेले के लिए 800 हेक्टेयर क्षेत्र को सात सेक्टर में बांटा गया है और पूरे क्षेत्र में 25,000 से अधिक शौचालय बनाए गए हैं व 3500 से अधिक सफाईकर्मी तैनात हैं. उन्होंने बताया कि छोटी अवधि का कल्पवास करने के इच्छुक लोगों के लिए माघ मेला में टेंट सिटी बनाई गई है जहां ध्यान और योग आदि की सुविधाएं मौजूद हैं. पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) नीरज पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 10,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं. 

8:37 AM(3 मिनट पहले)

जम्‍मू कश्‍मीर में बर्फबारी, श्रीनगर में इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी

Posted by :- Recha

दिल्‍ली-एनसीआर में जहां शुक्रवार को बारिश हुई तो वहीं जम्‍मू कश्‍मीर में भी मौसम बिगड़ गया है. श्रीनगर में मौसम में बदलाव के बाद इंडिगो ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. एयरलाइन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'श्रीनगर में बर्फबारी की वजह से, फ्लाइट  फ्लाइट ऑपरेशन, टेक-ऑफ और लैंडिंग दोनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. इससे फ्लाइट के लिए इंतजार का समय बढ़ सकता है.'

 

8:08 AM(33 मिनट पहले)

दिल्ली में बसंत पंचमी पर हुई बारिश, AQI बहुत खराब कैटेगरी में

Posted by :- Recha

शुक्रवार सुबह दिल्ली और एनसीआर में वेस्‍टर्र डिस्‍टर्बेंंस का असर दिखा और कुछ इलाकों में तेज बारिश हुई. गुरुवार को राजधानी की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में रही और अब माना जा रहा है कि आंधी और बारिश से राहत मिल सकती है. इससे प्रदूषण का लेवल कम हो सकता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 24 घंटे का कुल औसत AQI 313 रहा. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस इस इलाके पर असर डालेगा, जिससे शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और आंधी, बिजली और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के एक-दो दौर होंगे.