Advertisement
Agriculture News Live Update: आज मैनपुरी में सजेगा किसान कारवां का मंच, वैज्ञानिक-किसान एक मंच पर करेंगे खेती की बात

Agriculture News Live Update: आज मैनपुरी में सजेगा किसान कारवां का मंच, वैज्ञानिक-किसान एक मंच पर करेंगे खेती की बात

क‍िसान तक Noida | Jan 18, 2026, 9:51 AM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

10:50 AM(5 घंटे में)

मैनपुरी के डालूपुर गांव में पहुंचा किसान कारवां, कुल सात चरण होंगे आज के कार्यक्रम

Posted by :- Sandeep kumar

किसान तक का कारवां आज मैनपुरी जिले के बरनाहल ब्लॉक का डालूपुर गांव में पहुंचा है. यह 75 जिलों का 11वां पड़ाव है. इस पड़ाव में कुल सात चरण होंगे. किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के इंचार्ज डॉ. प्रवीण सिंह, कृषि विभाग के विनोद कुमार और पशुपालन विभाग के अधिकारी अनुभव को साझा करेंगे. 

10:02 AM(5 घंटे में)

इफको के मैनेजिंग डायरेक्टर ने की अमित शाह से मुलाकात

Posted by :- prachi

आज इफको (IFFCO) के मैनेजिंग डायरेक्टर किरितकुमार जे पटेल अमित शाह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री, से उनके निवास कार्यालय में मिले. इस मुलाकात में इफको की गतिविधियों और किसानों के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई. प्रतिनिधियों ने मंत्री को इफको की उत्पादन और बिक्री की प्रगति के बारे में जानकारी दी, खासकर नैनो खाद और नैनो यूरिया के निर्यात में हुई वृद्धि पर. मुलाकात के दौरान यह भी बताया गया कि इफको की ब्राल साझेदारी के तहत जून 2026 तक ब्राल में नैनो खाद का निर्माण प्लांट शुरू किया जाएगा, जो भारतीय सहकारिता के वैश्विक विस्तार का प्रतीक है. अमित शाह ने किसानों के साथ मिलकर काम करने और सहकारी संस्थाओं की भूमिका को और मजबूत करने पर अपने विचार साझा किए. इफको ने मंत्री को किसानों को नैनो खाद के सही उपयोग और जागरूकता अभियान के बारे में भी अपडेट किया. इस बैठक में सहकारिता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उपायों पर भी चर्चा हुई. बैठक के अंत में इफको ने केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद किया और किसानों की भलाई और सहकारी संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि की.

9:53 AM(4 घंटे में)

मैनपुरी में किसान कारवां का

Posted by :- prachi

कृषि की नजर से समृद्ध मैनपुरी जिला एक बार फिर आधुनिक खेती और नए प्रयोगों का केंद्र बना, जब उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम “किसान कारवां” ने अपने गृह जनपद में कदम रखा. इस अभियान के तहत किसान कारवां ब्लॉक बरनाहल के गांव डालूपुर पहुंचा, जहां किसानों को नई खेती की तकनीक, सरकारी योजनाओं और बेहतर उत्पादन के तरीकों की जानकारी दी जाएगी.

9:47 AM(4 घंटे में)

कच्चे जूट की महंगाई पर रोक लगाने की मांग!

Posted by :- prachi

देश में कच्चे जूट की कीमत बहुत तेजी से बढ़ गई है. इस वजह से जूट मिलों को जूट मिलना मुश्किल हो रहा है. जूट मिलों की संस्था इंडियन जूट मिल्स एसोसिएशन (IJMA) ने सरकार से कहा है कि इस समस्या को जल्दी ठीक किया जाए, ताकि जूट उद्योग को बचाया जा सके. IJMA ने सुझाव दिया है कि 1 अप्रैल के बाद निजी व्यापारियों को कच्चा जूट खरीदने और बेचने की अनुमति न दी जाए. संस्था का कहना है कि व्यापारी जूट जमा करके रखते हैं, जिससे कीमत और बढ़ जाती है. अगर निजी व्यापार बंद होगा तो जूट सही दाम पर मिलों तक पहुंच सकेगा.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

9:29 AM(4 घंटे में)

जम्मू-कश्मीर में तापमान में लगातार गिरावट, तापमान लगभग -3.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

Posted by :- prachi

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में तापमान में लगातार गिरावट के कारण शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है. ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरकर लगभग -3.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

9:27 AM(4 घंटे में)

IGI एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी बहुत कम

Posted by :- prachi

दिल्ली-NCR में घने कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. उड़ान में रुकावट और हो रही देरी से लोग परेशान.

8:51 AM(3 घंटे में)

इन राज्यों में बारिश की संभावना, पढ़ें IMD का पूर्वानुमान

Posted by :- prachi

उत्तर भारत में ठंड का स्वरूप अब धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. हालांकि, घने कोहरे का असर अभी बना रहेगा और पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम सक्रिय रहेगा. IMD ने अपने ताजा बुलेटिन में बताया कि मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ 18 तारीख तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करता रहेगा. इसके साथ ही अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में घना कोहरा छाए रहने की बहुत ज़्यादा संभावना है. IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करता रहेगा. इसके बाद 19 और 21 जनवरी की रात से दो नए पश्चिमी विक्षोभ एक के बाद एक उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इसके असर से 17 से 22 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 23 जनवरी को इन इलाकों में व्यापक स्तर पर बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी गिरावट की संभावना जताई गई है. उत्तराखंड में 17 और 18 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी तथा 21 से 23 जनवरी के बीच अधिक इलाकों में वर्षा-बर्फबारी हो सकती है. 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार हैं. 23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और आसपास के आंध्र प्रदेश व कर्नाटक के इलाकों में अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर मानसून की बारिश समाप्त होने के अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं.