भारत–पाक सीमा से सटे सीमावर्ती इलाकों के किसान पिछले कई दशकों से एक गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं. बड़ी संख्या में किसानों के खेत फेंसिंग लाइन यानी कंटीली तारों के उस पार स्थित हैं जिसके कारण हर साल उन्हें भारी परेशानियों और नुकसान से गुजरना पड़ता है. खेतों तक पहुंच, समय की बर्बादी, अतिरिक्त सुरक्षा औपचारिकताएं और आर्थिक नुकसान उनकी रोजमर्रा के जीवन की सच्चाई बन चुकी है. अब इस समस्या के समाधान की दिशा में एक अहम और सराहनीय पहल सामने आई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने केंद्र सरकार के साथ बातचीत कर फेंसिंग लाइन को जीरो लाइन से 200 मीटर दूर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव तैयार किया है. यह फैसला सीमावर्ती किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आने वाला माना जा रहा है.

