Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
शुक्रवार को दिल्ली NCR पर बारिश और कड़ाके की ठंड का डबल अटैक हो सकता है. वहीं, पहाड़ी इलाकों पर भारी बर्फ़बारी देखने को मिलेगी. आख़िरकार एक ऐसा पश्चिमी विक्षोभ (WD) आ रहा है जिसे सही मायनों में “तीव्र पश्चिमी विक्षोभ” कहा जा सकता है, जो आज रात उत्तर भारत पहुंचेगा. इसके असर से जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में 23 जनवरी की रात तक भारी बर्फ़बारी की संभावना है.
चमोली जहां हिमालय की ऊंची चोटियों को वर्तमान में बर्फ की सफेद चादर से ढका होना चाहिए था, वहां आज आग की लपटें तांडव मचा रही हैं. विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत तपोवन और हेलंग रेंज के कई वन क्षेत्रों में भीषण आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे पूरी घाटी धुएं के गुब्बार में समा गई है.
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को पश्चिम त्रिपुरा ज़िले में केले के तनों को फाइबर, लिक्विड फर्टिलाइज़र और वर्मीकम्पोस्ट जैसे वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स में बदलने के लिए एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम में बोलते हुए, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय (MDoNER) के जॉइंट सेक्रेटरी अंशुमन डे ने कहा कि किसान अपने बेकार केले के तनों को लेफुंगा में CFC में ला सकते हैं और प्रोसेसिंग के बाद हाई-वैल्यू फाइबर प्राप्त कर सकते हैं.
DoNER मंत्रालय के तहत नॉर्थ ईस्ट सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन एंड रिसर्च (NECTAR) ने केले के तनों का इस्तेमाल करके वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स बनाने की परियोजना को लागू किया है.
वर्ष 2025 में भारत का कॉफी निर्यात मात्रा के हिसाब से 4.47 प्रतिशत गिरकर 3.84 लाख टन रहा लेकिन मूल्य के लिहाज से यह 22.50 प्रतिशत बढ़कर 2.05 अरब डॉलर पर पहुंच गया. कॉफी बोर्ड के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. मात्रा के संदर्भ में, कुल निर्यात 2024 के 4.02 लाख टन के मुकाबले कम रहा. प्रति टन मूल्य प्राप्ति 2025 में बढ़कर 4.65 लाख रुपये रही, जो पिछले वर्ष 3.48 लाख रुपये प्रति टन थी. कॉफी उत्पादन में भारत का विश्व में सातवां और निर्यात में पांचवां स्थान है. आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2025 के दौरान अरेबिका कॉफी का निर्यात 65 प्रतिशत गिरकर 15,607 टन रहा, जो पिछले वर्ष 44,315 टन था. रोबस्टा कॉफी का निर्यात भी 13 प्रतिशत घटकर 2.07 लाख टन से 1.80 लाख टन रह गया. हालांकि, इंस्टेंट कॉफी का निर्यात 2025 में 11.56 प्रतिशत बढ़कर 46,954 टन रहा, जो पिछले वर्ष 42,054 टन था. इटली, रूस और जर्मनी भारतीय कॉफी के शीर्ष तीन खरीदार रहे. वर्ष 2025 में इटली को 60,688 टन, रूस को 31,505 टन और जर्मनी को 28,840 टन कॉफी भेजी गई.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम’ (मनरेगा) की जगह लाए गए ‘विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम’ को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी तथा केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला और लोगों का आह्वान किया कि वे सरकार के इस कदम के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों. उन्होंने कांग्रेस के प्रकोष्ठ 'रचनात्मक कांग्रेस' द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘मनरेगा बचाओ मोर्चा’ में यह आरोप भी लगाया कि भाजपा ने तीनों ‘काले’ कृषि कानून लाकर किसानों के साथ जो किया था, वही अब वह मनरेगा को खत्म कर मजदूरों के साथ करना चाहती है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि भाजपा एक ऐसा हिंदुस्तान चाहती है जिसमें एक राजा सारे फैसले करे तथा देश के गरीब, अदाणी और अंबानी पर पूरी तरह निर्भर हो जाएं. राहुल गांधी ने कहा, ‘मनरेगा ने गरीबों को अधिकार दिया था. इसके पीछे यह सोच थी कि जिसे भी काम की जरूरत हो, वह सम्मान के साथ काम मांग सके. मनरेगा को पंचायती राज के तहत चलाया जाता था. मनरेगा में लोगों की आवाज थी, उनका अधिकार था- जिसे नरेन्द्र मोदी खत्म करने में लगे हैं.' उन्होंने कहा, '‘कुछ साल पहले भाजपा ने 'तीन काले कृषि कानून' लाकर किसानों पर आक्रमण किया था लेकिन किसानों और हम सबने नरेन्द्र मोदी पर दबाव डाल कर उसे रोक दिया. अब उसी तरह का हमला मजदूरों पर करने की कोशिश हो रही है.' उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें नए अधिनियम का नाम भी नहीं याद है.
श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस के निरस्तीकरण से प्रभावित 50 छात्रों के लिए यह राहत की खबर आई है कि जम्मू कश्मीर व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा बोर्ड (बीओपीईई) ने केंद्र शासित प्रदेश के सात सरकारी कॉलेजों में उनके समायोजन के लिए काउंसलिंग की नई तारीख 24 जनवरी तय की है. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज के चयनित एमबीबीएस उम्मीदवारों के लिए कॉलेज आवंटन का मुद्दा हल कर लिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'बीओपीईई द्वारा काउंसलिंग कार्यक्रम जारी किए जाने के बाद अब चयनित उम्मीदवार अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.' बीओपीईई के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गुरविंदर राज वर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 50 अतिरिक्त सीटों का वितरण संबंधित उम्मीदवारों की एनईईटी-यूजी मेरिट और सात नवस्थापित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाएगा. अधिसूचना में कहा गया है कि जीएमसी अनंतनाग में आठ छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी और जीएमसी बारामूला, डोडा, हंडवारा, कठुआ, राजौरी और उधमपुर में सात-सात छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी.
किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से इंडिया टुडे ग्रुप के किसान तक द्वारा चलाया जा रहा किसान कारवां आज इटावा जनपद के सेहुआ गांव पहुंचा. प्रदेश के 75 जनपदों की कवरेज के तहत यह किसान कारवां का 13वां पड़ाव है. कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए और कृषि विशेषज्ञों से सीधे संवाद किया.

मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि अगले दो दिनों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार दोपहर को जोधपुर और बीकानेर डिविजन शेखावाटी क्षेत्र के कुछ इलाकों में गरज और बिजली कड़कने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की पूरी संभावना है. 23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा कि गुरुवार सुबह खत्म हुए 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में मौसम सूखा रहा, कुछ जगहों पर हल्का से मध्यम कोहरा रहने की खबर है. करौली में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. डिपार्टमेंट ने कहा कि 27-28 जनवरी के आसपास उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे मौसम में और बदलाव आ सकते हैं.
छत्रपति संभाजीनगर का जिला प्रशासन उस शर्मिंदगी से बाल-बाल बच गया, जब एक सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहित किए गए किसानों को अतिरिक्त मुआवजा देने में देरी के लिए कोर्ट ने कलेक्टर की कुर्सी जब्त करने का आदेश दिया था.एक अधिकारी ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) ने जिला प्रशासन को किसानों को 2.22 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुआवजा देने का आदेश दिया था. हालांकि, प्रशासन आदेश का पालन करने में विफल रहा, जिसके बाद मंगलवार को कोर्ट ने ज़िला कलेक्टर की कुर्सी जब्त करने का आदेश दिया. याचिकाकर्ताओं के वकीलों और एक कोर्ट अधिकारी के कलेक्टर के ऑफिस पहुंचने के बाद, प्रशासन ने आठ हफ्तों के अंदर किसानों को 2.22 करोड़ रुपये देने का लिखित आश्वासन दिया.
महाराष्ट्र के जालना जिले के एक किसान को देश की राजधानी नई दिल्ली में होने वाले 26 जनवरी 2026 के गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने का अवसर मिला है. जालना तहसील के धांडेगांव गांव के प्रगतिशील किसान बलिराम लहाने को राष्ट्रपति भवन की ओर से आधिकारिक आमंत्रण पत्र भेजा गया है. 26 जनवरी 2026 को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह के लिए किसान बलिराम लहाने का चयन किया गया है. बलिराम लहाने प्रधानमंत्री कुसुम सोलर योजना के लाभार्थी हैं. इस योजना के अंतर्गत उन्हें सौर ऊर्जा से चलने वाला पंप प्रदान किया गया है. किसान लहाने का कहना है कि सोलर पंप मिलने से अब उन्हें रात में खेत जाने की जरूरत नहीं पड़ती और दिन के समय ही सिंचाई का बेहतर नियोजन संभव हो पाया है.
हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते पूरे प्रदेश बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 23 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में भारी बर्फ़बारी, बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 23 जनवरी को तीन जिलों कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी होगी जबकि तीन मैदानी जिलों ऊना, कांगड़ा और बिलासपुर में भारी बारिश की संभावना है, जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
राजस्थान में सर्दी का असर एक बार फिर तेज होता नजर आ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने से न केवल न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, बल्कि आम जनजीवन और यातायात भी प्रभावित हुआ है. बीते 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा, हालांकि उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा दर्ज किया गया. कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया.
मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत इटारसी वन परिक्षेत्र के सोनतलाई इलाके में बुधवार को एक बाघिन मृत मिली. वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बाघिन की पिछले दो दिनों से निगरानी की जा रही थी लेकिन जब उसमें कोई गतिविधि नजर नहीं आई तो इसका पता लगाया गया और वह मृत पाई गई. अधिकारी ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक और अन्य अधिकारियों तथा चिकित्सकों की उपस्थिति में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के अनुरूप बाघिन का पोस्टमार्टम कराया गया. उन्होंने कहा कि मौत के कारणों की वैज्ञानिक पुष्टि के लिए बाघिन का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक दल द्वारा किए गए प्रारंभिक परीक्षण के आधार पर बाघिन की मृत्यु संभवतः पेट में संक्रमण के कारण होना प्रतीत होती है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान बाघिन के सभी अवयव सुरक्षित पाए गए, जिससे किसी भी प्रकार के अवैध शिकार के संकेत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि बाघिन की मृत्यु का वास्तविक एवं अंतिम कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा.
झारखंड के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंसादोन गांव में उस समय हंगामा मच गया, जब एलएलसी कंपनी के पदाधिकारी और कर्मचारी गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मियों को चारों ओर से घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया. अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. करीब दो घंटे तक कंपनी के अधिकारी ग्रामीणों के बीच फंसे रहे. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी बिना ग्राम सभा की अनुमति के गांव में आकर भोले-भाले लोगों को ठगने और जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है. ग्रामीणों ने साफ कहा कि अगर कंपनी के लोग दोबारा बिना अनुमति गांव में आए, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा.बताया जा रहा है कि भैंसादोन गांव में कोयला खनन के लिए भारत सरकार की एक कंपनी को अनुमति मिली है, लेकिन गांव के लोग अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं. इसके बावजूद कंपनी की ओर से अलग-अलग सहयोगी कंपनियों के माध्यम से सर्वे का काम शुरू किया गया है. इसी सर्वे के सिलसिले में एलएलसी कंपनी के कुछ लोग कंबल वितरण के बहाने गांव पहुंचे थे.
संस्कृति मंत्रालय की गणतंत्र दिवस परेड की झांकी में इस वर्ष ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया जायेगा, जिसमें प्रतीकात्मक रूप से बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित इसकी रचना, एक प्रसिद्ध मराठी गायक द्वारा औपनिवेशिक काल में की गई इसकी रिकॉर्डिंग और ‘जेन जेड’ के एक समूह द्वारा इसका गायन प्रदर्शित किया जाएगा. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, ‘स्वतंत्रता का मंत्र - वंदे मातरम्’ विषय पर आधारित यह झांकी, विष्णुपंत पागनीस द्वारा रचित इस गीत की दुर्लभ 1928 की रिकॉर्डिंग की धुन पर कर्तव्य पथ से गुजरेगी. गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य विषय ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ होगी, जिसमें कर्तव्य पथ के किनारे राष्ट्रीय गीत के शुरुआती छंदों को दर्शाने वाली पुरानी पेंटिंग प्रदर्शित की जाएंगी और मुख्य मंच पर पुष्पीय कलाकृतियां बंकिम चंद्र चटर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी, जिन्होंने 1875 में इसकी रचना की थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झांकी के मध्य भाग में पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों का एक समूह होगा, जो भारत की लोक विविधता को प्रदर्शित करेगा, जबकि कुछ कलाकार आधुनिक पोशाकों में ‘जेन जेड’ का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई देंगे.

प्रदूषण के लेवल में थोड़ा सुधार होने के बावजूद बुधवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में रही, शहर में 24 घंटे का एवरेज एयर क्वालिटी इंडेक्स 330 रिकॉर्ड किया गया. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के डेटा के मुताबिक, बुधवार शाम तक, नेशनल कैपिटल के ज़्यादातर हिस्सों में एयर क्वालिटी खराब रही, 29 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने 'बहुत खराब' एयर क्वालिटी रिकॉर्ड की और नौ स्टेशन 'खराब' कैटेगरी में आए. नेहरू नगर में शाम को सबसे खराब एयर क्वालिटी रिकॉर्ड की गई, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 383 था. मौसम की बात करें तो, बुधवार को शहर में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.9 डिग्री जयादा था, जबकि न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री ज्यादा था.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today