Advertisement

Agriculture News: जम्मू में गांवों और सेना को जोड़ने वाली दो प्रमुख सड़कें बहाल

क‍िसान तक Sep 10, 2025, Updated Sep 10, 2025, 7:48 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

7:48 PM(4 घंटे में)

जम्मू में गांवों और सेना को जोड़ने वाली दो प्रमुख सड़कें बहाल

Posted by :- Prateek

जम्मू: एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जम्मू क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ और बादल फटने से क्षतिग्रस्त हुई दो महत्वपूर्ण सड़कों को बहाल कर दिया है. बहाल की गई सड़कों में किश्तवाड़ जिले में गुलाबगढ़-चशोती मार्ग और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पूर्ण बहादुर-ठंडी कस्सी मार्ग शामिल हैं – ये दोनों ही हज़ारों लोगों के साथ-साथ क्षेत्र में तैनात सैन्य टुकड़ियों के लिए जीवनरेखा हैं. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मेजर जीवितेश रज़ोरा के नेतृत्व वाली 118 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी (आरसीसी) ने 26-27 अगस्त के दौरान मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई महत्वपूर्ण गुलाबगढ़-चशोती सड़क को बहाल कर दिया है. (पीटीआई)

6:57 PM(4 घंटे में)

अक्‍टूबर से देशव्यापी SIR करने की तैयारी 

Posted by :- Prateek

पूरे देश में अक्टूबर तक SIR यानी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू होने के आसार हैं. निर्वाचन आयोग की ओर से आयोजित सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन आधिकारियों यानी सीईओ के सम्मेलन में मिली हरी झंडी. सभी सीईओ से सलाह मशविरे के बाद  अधिकारियों को 30 सितंबर तक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, आयोग अनौपचारिक रूप से इस बाबत पहले ही राज्यों के सीईओ से तालमेल बेहतर करने और तैयारियों का खाका तैयार करने को कह चुका है.

यही वजह है कि इस साल की शुरुआत से ही देश भर के बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग के कई स्तरीय दौर चलते रहे हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद संभालते ही ज्ञानेश कुमार ने आयोग को सक्रिय करते हुए कई स्तरों पर बदलाव, सुधार और समन्वय के कई कार्य समानांतर शुरू किए हैं. निर्वाचन आयोग में उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक बिहार चुनाव खत्म होने से पहले ही हो सकती है देशव्यापी SIR की घोषणा.

6:46 PM(3 घंटे में)

किसानों को सेब की उन्नत तकनीकों और नई किस्मों के बारे में किया जागरूक

Posted by :- Prateek

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कृषि विज्ञान केंद्र किन्नौर और क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, शारबो, के संयुक्त तत्वाधान में ‘सेब दिवस’ का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत बागवानी तकनीकों और सेब की नई किस्मों से परिचित करवाना था. कार्यक्रम के दौरान हाई डेंसिटी प्लांटेशन प्रणाली के अंतर्गत विकसित बगीचे में 15 उन्नत किस्मों का प्रदर्शन किया गया. साथ ही, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उगाई जाने योग्य 41 किस्मों की विस्तृत प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस व्यावहारिक प्रदर्शन से किसानों को प्रत्यक्ष रूप से तकनीकों को देखने, समझने और अपनाने का अवसर मिला. कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक आयुक्त किन्नौर ओम प्रकाश यादव द्वारा किया गया. उन्होंने किसानों के बीच वैज्ञानिक सोच और तकनीकी जानकारी की सराहना करते हुए कहा कि पारंपरिक अनुभव और आधुनिक तकनीकों का समन्वय कृषि और बागवानी को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है.

6:14 PM(3 घंटे में)

हरियाणा में खरीफ फसल की खरीद के लिए मंत्री राजेश नागर ने की बैठक, अफसरों को दिए निर्देश

Posted by :- Prateek

फरीदाबाद: हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी खरीफ खरीद सीजन की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि हरियाणा में आगामी कुछ दिनों में खरीफ खरीद सीजन आरंभ होगा. भारत सरकार द्वारा खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के लिए निर्धारित किया गया न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल के अनुसार और राज्य सरकार द्वारा खरीफ खरीद सीजन 2025 - 26 के दौरान फसलों की खरीद हेतु राज्य की मंडियों में तैयारियां चल रही हैं. मंत्री नागर ने आज मंडियों की तैयारियों, खरीद एजेंसियों के साथ विभाग अधिकारियों के समन्वय को लेकर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी अधिसूचित मंडियों का निरिक्षण फसल आने से पहले करें. 

5:51 PM(2 घंटे में)

अमूल की प्रबंध समिति चुनाव में आज हुई वोटिंग, 4 सीट निर्विराेध जीत चुकी है बीजेपी

Posted by :- Prateek

एशिया की नंबर वन डेरी अमूल, गुजरात के आणंद स्थित खेडा जिल्ला दूध उत्पाद संघ अमूल मंडल के चुनाव के लिए आज मतदान हुआ. पहली बार इस चुनाव मे भाजपा ने सभी प्रत्याशी को मेन्डेट दिया. वहीं, पहले ही 12 मे से 4 सीट पहले ही भाजपा ने निर्विरोध जीत ली है. आज हुए मतदान मे खास अमेरिका से एक मतदाता अपना मत देने आया था और वह भाजपा को जिताने के लिए उत्सुक भी दिखा.

प्रबंध समिति की 12 सीटों में से 4 पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है, जबकि 8 सीटों पर कड़ी टक्कर है. 8 सीटों पर कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. जबकि दो उम्मीदवार व्यक्तिगत सीट पर मैदान में हैं. जिसके लिए कुल 817 मतदाता ने मतदान किया. वहीं दूसरी ओर, भाजपा और कांग्रेस अंतिम समय तक पासा पलटने का खेल खेला.

5:31 PM(2 घंटे में)

फिच ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत का जीडीपी अनुमान बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत किया

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: फिच रेटिंग्स ने बुधवार को जून तिमाही की मजबूत वृद्धि और घरेलू खपत-आधारित मांग का हवाला देते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमान को पहले के 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया. इस साल की शुरुआत में व्यापार और टैरिफ अनिश्चितताओं के कारण विभिन्न एजेंसियों द्वारा कई बार घटाए गए अनुमानों के बाद, फिच पहली वैश्विक रेटिंग एजेंसी है, जिसने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के अनुमानों को बढ़ाया है. अपने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य (जीईओ)-सितंबर में, फिच ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की मार्च और जून तिमाहियों के बीच आर्थिक गतिविधियों की गति में तेजी से वृद्धि हुई है. अप्रैल-जून में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर जनवरी-मार्च के 7.4 प्रतिशत से बढ़कर 7.8 प्रतिशत हो गई. (पीटीआई)

5:07 PM(2 घंटे में)

बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए केंद्र की 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता 'बेहद कम': चीमा

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए घोषित 1,600 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को "बेहद कम" बताया. 1,600 करोड़ रुपये की सहायता के अलावा, प्रधानमंत्री ने, जिन्होंने 1988 के बाद से राज्य में आई सबसे भीषण बाढ़ से हुई तबाही का हवाई सर्वेक्षण किया, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की. बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने गुरदासपुर में एक समीक्षा बैठक की. (पीटीआई)

4:48 PM(एक घंटा में)

पीएम मोदी कल वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मिलेंगे, बाढ़ सर्वेक्षण के लिए देहरादून भी जाएंगे

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी में भारत की राजकीय यात्रा पर आए अपने मॉरीशस के समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेज़बानी करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस ऐतिहासिक शहर में यह मुलाकात स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधन और लोगों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित करती है, जिसने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और अनूठे संबंधों को आकार दिया है.

मोदी बाद में देहरादून जाएंगे और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसमें कहा गया है कि वह अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मंगलवार को मुंबई पहुंचे रामगुलाम 16 सितंबर तक भारत में रहेंगे. बयान में कहा गया है कि अपनी द्विपक्षीय चर्चाओं के दौरान, मोदी और रामगुलाम विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान देते हुए सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे. (पीटीआई)

4:22 PM(एक घंटा में)

झालावाड़ में किसानों का आंदोलन खत्म, सीएम से मिलने का मिला आश्वासन

Posted by :- Recha

राजस्थान में हालिया बाढ़ से फसल नुकसान सहित कई मांगों को लेकर झालावाड़ ज़िले में दो दिन से धरने पर बैठे सैकड़ों किसानों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया है. अधिकारियों द्वारा इस सप्ताह मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से बैठक कराने का आश्वासन देने के बाद किसानों ने यह फैसला लिया, एक अधिकारी ने बुधवार को बताया.जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौर ने बताया कि मंगलवार देर रात किसान नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तीन दौर की बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया. आयोजकों के अनुसार, सोमवार को भारतीय किसान संघ-चित्तौड़ प्रांत के बैनर तले 1465 गांवों के हज़ारों किसान झालावाड़ की मिनी सचिवालय के सामने राजमार्ग पर अनिश्चितकालीन धरने के लिए इकट्ठा हुए थे. कोटा संभागीय आयुक्त पीयूष सामरिया के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी 'राज्य स्तरीय' समस्याओं पर चर्चा के लिए 13 या 14 सितंबर को जयपुर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जाएगी.

3:13 PM(10 मिनट पहले)

संविदा कर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Posted by :- Recha

भूमि सुधार विभाग के विशेष सर्वेक्षण में कार्यरत संविदा कर्मी 16 अगस्त से हड़ताल पर बैठे हैं. वहीं पुलिस के द्वारा भाजपा कार्यालय विरोध कर रहे संविदा कर्मियों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया जिसमें एक कर्मी के सर पर चोट लगने से सिर फूट गया. उनका कहना है कि जब तक विभाग उनकी बातें नहीं सुनेगा, तब तक वे इसी तरह से प्रदर्शन करते रहेंगे. साथ ही, वे दोपहर 1 बजे से भाजपा कार्यालय के सामने धरना पर बैठे हैं. दरअसल, विभाग ने करीब साढ़े 7,000 संविदा कर्मियों को सेवा से मुक्त कर दिया है. 

 

 

2:35 PM(एक घंटा पहले)

गुरुवार से अरुणाचल प्रदेश में बारिश की आशंका-IMD

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार से अरुणाचल प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि का अनुमान लगाया है. अगले कई दिनों तक गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.मौसम कार्यालय के अनुसार, 12 से 14 सितंबर के बीच राज्य भर में छिटपुट स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. यह दौर कम से कम 15 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है. जिला-विशिष्ट पूर्वानुमानों से संकेत मिलता है कि पापुम पारे सबसे अधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में से एक है, जहां 12 और 13 सितंबर के बीच बहुत भारी बारिश (24 घंटों में 11-20 सेमी) होने की संभावना है.पूर्वी कामेंग और अंजॉ में भी इसी अवधि के दौरान भारी बारिश (24 घंटों में 7-11 सेमी) होने की संभावना है.

1:43 PM(2 घंटे पहले)

कपास ड्यूटी मसले पर अरविंद केजरीवाल फिर केंद्र सरकार पर भड़के

Posted by :- Bajpai

कपास ड्यूटी पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल एक बार फिर केंद्र सरकार पर भड़के हैं. एक्‍स पर उन्‍होंने लिखा, 'ट्रंप को खुश करने के लिए देश भर के कपास किसानों को दांव पर लगा दिया. दोनों देशों के बीच ये कैसी बातचीत चल रही है? केवल एक तरफा बातचीत? अपने किसानों, व्यापारियों और युवाओं के रोजगार को ताक पे रख के भारतीय बाजlर को पूरी तरह से अमेरिकियों के लिए खोला जा रहा है. अगर पूरे भारतीय बाजार पर अमेरिकियों का कब्‍जा हो गया तो हमारे लोग कहां जाएंगे? ट्रंंप के सामने ऐसा सरेंडर ना सिर्फ भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का अपमान भी है.देश उम्मीद करता है कि प्रधानमंत्री कमजोर नहीं पड़ेंगे और देश के मान की रक्षा करेंगे.' 

1:24 PM(2 घंटे पहले)

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने की पंजाब के किसानों संघों के नेताओं से की मुलाकात

Posted by :- Bajpai

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में भारतीय किसान संघ के पंजाब के प्रतिनिधिमंडल से पंजाब में आई बाढ़ और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की. गौरतलब है कि मंगलवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. पीएम मोदी ने 1600 करोड़ रुपये बतौर राहत दिए हैं. 

12:59 PM(2 घंटे पहले)

HAU ने विकसित की गेहूं की नई तापमान रोधी पछेती किस्म WH1309

Posted by :- Bajpai

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेहूं एवं जौ अनुभाग द्वारा गेहूं की पछेती किस्म डब्ल्यू एच 1309 विकसित की गई है. डब्ल्यू एच 1309 किस्म अन्य सभी किस्मों की तुलना में गर्मी के प्रति अधिक सहनशील है. इस किस्म का हरियाणा की राज्य बीज उप समिति द्वारा अनुशंसा की गई है. जलवायु परिवर्तन के कारण मार्च के महीने में तापमान की बढ़ोतरी देखी गई है जिससे गेहूं की फसल पर दुष्प्रभाव पड़ता है, लेकिन इस किस्म की पैदावार पर तापमान के बढ़ने का असर नहीं होगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने नई किस्म को विकसित करने वाले वैज्ञानिकों को बधाई दी. कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि धान की कटाई में देरी, जलभराव या अन्य कारणों से हरियाणा के 15 से 20 प्रतिशत क्षेत्र में गेहूं की बिजाई में देरी हो जाती है. इसके मद्देनजर विश्वविद्यालय के गेहूं एवं जौ अनुभाग के वैज्ञानिकों की टीम द्वारा गेहूं की अधिक पैदावार देने वाली नई पछेती किस्म डब्ल्यू एच 1309 विकसित की गई है. सिंचित परिस्थितियों के परीक्षणों में उपरोक्त किस्म ने औसत उपज 55.4 क्विंटल/हैक्टेयर दर्ज की है और इसकी अधिकतम उपज 64.5 क्विंटल/हैक्टेयर है. हरियाणा के विभिन्न जिलों में किसानों के खेत पर किए प्रयोगों में इसकी औसत उपज 54.3  क्विंटल/हैक्टेयर रही, जो कि चेक किस्म डब्ल्यू एच 1124 (48.2 क्विंटल/हैक्टेयर) की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक रही. 

12:01 PM(3 घंटे पहले)

मोकामा-मुंगेर हाईवे एक्सटेंशन प्रोजेक्ट को मिल सकती है मंजूरी

Posted by :- Bajpai

सूत्रों के हवाले से खबर, आज कैबिनेट से मोकामा से मुंगेर हाईवे के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल सकती है. भागलपुर से दुमका से रामपुर रेलवे प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल सकती है.

11:58 AM(3 घंटे पहले)

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने उप राष्‍ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को दी बधाई

Posted by :- Prateek

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और उप-मुख्यमंत्री चौना मीन ने उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सी.पी. राधाकृष्णन को बधाई दी. उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए के उम्मीदवार राधाकृष्णन मंगलवार को भारत के 15वें उप राष्ट्रपति चुने गए. उन्हें विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी के 300 वोटों के मुकाबले 452 वोट मिले.

एक्स पर एक पोस्ट में, पेमा खांडू ने कहा, "श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी को भारत के उपराष्ट्रपति का उच्च पद ग्रहण करने पर मेरी हार्दिक बधाई. जनसेवा में आपका व्यापक अनुभव, जो लोगों के साथ आपके गहरे जुड़ाव पर आधारित है, आपको बुद्धिमत्ता, निष्पक्षता और समर्पण के साथ राज्यसभा का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त बनाता है." (पीटीआई)

11:44 AM(4 घंटे पहले)

ट्रम्प को ख़ुश करने के लिए देश के कपास किसानों को दांव पर लगा दिया- केंद्र पर अरविंद केजरीवाल का हमला

Posted by :- Prateek

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरा. कहा- ट्रम्प को ख़ुश करने के लिए देश भर के कपास किसानों को दांव पर लगा दिया. दोनों देशों के बीच ये कैसी बातचीत चल रही है? केवल एक तरफा बातचीत? अपने किसानों, व्यापारियों और युवाओं के रोज़गार को ताक पे रख के भारतीय बाज़ार को पूरी तरह से अमेरिकियों के लिए खोला जा रहा है. अगर पूरे भारतीय बाज़ार पर अमेरिकियों का क़ब्ज़ा हो गया तो हमारे लोग कहां जाएंगे? ट्रम्प के सामने ऐसा सरेण्डर ना केवल भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए घातक है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का अपमान भी है. देश उम्मीद करता है कि प्रधान मंत्री जी कमजोर नहीं पड़ेंगे और देश के मान की रक्षा करेंगे.

11:26 AM(4 घंटे पहले)

पंजाब में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 52 हुई, 1.91 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में एक और मौत के साथ पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. पंजाब के राजस्व मंत्री हरदीप सिंह मुंडियन ने कहा कि वर्तमान में 22 जिलों के 2,097 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं और 1.91 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं. लुधियाना में मंगलवार को बाढ़ के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे 15 जिलों में मरने वालों की कुल संख्या 52 हो गई. पठानकोट में तीन लोग अभी भी लापता हैं. (पीटीआई)

10:58 AM(4 घंटे पहले)

बिजनौर में तेंदुए ने ले ली 8 साल के मासूम की जान

Posted by :- Bajpai

बिजनौर में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब तेंदुए (गुलदार) ने 8 साल के मासूम बच्चे की जान ले ली. घटना नजीबाबाद थाना क्षेत्र के बडिया गांव की है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित राहुल का बेटा हर्ष (8 वर्ष) अपनी मां के साथ घर के बाहर नल से पानी भरने गया था. मां पानी भरने में व्यस्त थीं और बच्चा उनके करीब ही खड़ा था. इसी दौरान गन्ने के खेत से निकलकर आए तेंदुए ने अचानक बच्चे पर हमला कर दिया और उसे उठाकर खेत की ओर ले गया. मां और आसपास मौजूद लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ कुछ दूरी पर बच्चे को छोड़कर भाग गया. घायल हर्ष को तुरंत समीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

10:30 AM(5 घंटे पहले)

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री अधिक है.आईएमडी ने आंशिक तौर पर बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 81 प्रतिशत थी. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 81 पर पहुँचकर वायु गुणवत्ता 'संतोषजनक' श्रेणी में दर्ज की गई.