Farmers Protest: 'आपके दर्शन करना चाहता हूं', खनौरी महापंचायत से पहले डल्लेवाल का किसानों को संदेश

Farmers Protest: 'आपके दर्शन करना चाहता हूं', खनौरी महापंचायत से पहले डल्लेवाल का किसानों को संदेश

Farmers Protest: जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपने वीडियो में कहा, मैं इस लड़ाई को लड़ रहे उन सभी किसानों का 4 तारीख को दर्शन करना चाहता हूं. खनौरी बॉर्डर पर आकर सभी किसान दर्शन दें. ऐसे में मैं उन सभी लोगों का आभारी रहूंगा.

Advertisement
'आपके दर्शन करना चाहता हूं', खनौरी महापंचायत से पहले डल्लेवाल का किसानों को संदेशजगजीत सिंह डल्लेवाल

पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर एक महीने से अधिक समय से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इसी बीच अनशन के 39वें दिन डल्लेवाल ने किसानों के नाम एक संदेश जारी किया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए किसानों को कहा कि आप सबको पता हे कि MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य की लड़ाई लड़ी जा रही है. देश के जो भी किसान इस MSP की लड़ाई का हिस्सा हैं और मजबूती से इस लड़ाई को लड़ना चाहते हैं, उनसे आग्रह है कि 4 तारीख को उन सभी लोगों से मैं खनौरी बॉर्डर पर मिलना चाहता हूं.

किसानों से मिलना चाहते हैं डल्लेवाल

जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपने वीडियो में कहा, मैं इस लड़ाई को लड़ रहे उन सभी किसानों का 4 तारीख को दर्शन करना चाहता हूं. खनौरी बॉर्डर पर आकर सभी किसान दर्शन दें. ऐसे में मैं उन सभी लोगों का आभारी रहूंगा. बता दें कि 4 तारीख को खनौरी बॉर्डर पर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है, देश के अलग-अलग राज्यों से किसान पहुंच रहे हैं. 

4 तारीख को जुटेंगे लाखों किसान

वहीं, कल के डॉक्टरों के जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जगजीत सिंह डल्लेवाल के शरीर से मांस बिल्कुल खत्म हो गया है और सिर्फ हड्डियां बची हैं. वे शारीरिक तौर पर बहुत कमजोर हो चुके हैं. किसान नेताओं ने कहा कि 4 जनवरी को देश के कोने-कोने से लाखों किसान खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का संदेश सुनने के लिए पहुंचें.

ये भी पढ़ें:- 'आपका रवैया है कि कोई समझौता न हो', डल्लेवाल के मुद्दे पर SC ने की पंजाब सरकार की खिंचाई

कमेटियां बना कर तैयारियां जारी

किसान महापंचायत की तैयारी के लिए अलग-अलग कमेटियां बना कर तैयारियां की जा रही हैं. किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन के विषय में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा द्वारा सभी बयान बड़ी जिम्मेदारी के साथ संविधान के दायरे में रहकर और भाषा की मर्यादा के अनुसार दिए जा रहे हैं. सभी बयान जगजीत सिंह डल्लेवाल की भावना के अनुसार दिए जा रहे हैं.

केंद्र को निर्देश जारी करने का आग्रह

किसान नेताओं ने कहा कि जब किसी व्यक्ति को कहीं से भी न्याय नहीं मिलता तो वो न्याय की आखिरी उम्मीद सुप्रीम कोर्ट से ही करता है. उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट से निवेदन किया है कि वह केंद्र सरकार को निर्देश जारी करे कि खेती के विषय पर बनी संसद की कमेटी की रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट को लागू किया जाए, जिनमें MSP गारंटी कानून बनाने की सिफारिश की गई है.

इसी बीच कल कर्नाटक और तमिलनाडु से किसानों का बड़ा जत्था क़ुर्बुरु शांताकुमार और पी आर पांड्यन के नेतृत्व में खनौरी किसान मोर्चे पर पहुंच चुका है. इसके अलावा आज से ही कई अन्य किसानों का जत्था खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल का संदेश सुनने के लिए आएगा.

POST A COMMENT