बारिश का कहर, हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटा, 9 की मौत, 44 लोग लापता

बारिश का कहर, हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटा, 9 की मौत, 44 लोग लापता

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला अतंर्गत रामपुर इलाके के समेज खड्ड में बादल फटने की घटना के बाद 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. शिमला जिला प्रशासन ने 19 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश ने इस क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है.

Advertisement
बारिश का कहर, हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटा, 9 की मौत, 44 लोग लापताउत्तराखंड-हिमाचल में फटा बादल (सांकेतिक तस्वीर)

हिमाचल और उत्तराखंड में बादल फटा है. हिमाचल में कुल्लू और शिमला जिले के करीब बादल फटा है, इसमें करीब 44 लोग लापता बताए जा रहे हैं और 9 लोगों की मौत हो गई है. बादल फटने की घटना कुल्लू और मंडी जिले में हुई है. कुल्लू के रामपुर क्षेत्र के समेज स्थित एक पॉवर प्लांट प्रोजेक्ट के कई लोग बादल फटने के बाद से लापता हैं. 20 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं और कई गाड़ियां बह गईं हैं, इलाके का स्कूल भी बाढ़ में बह गया. वहीं मंडी जिले में बादल फटने के बाद एक शव बरामद हो चुका है जबकि कई लापता हैं. मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है. मौके पर मौजूद स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं. 

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला अतंर्गत रामपुर इलाके के समेज खड्ड में बादल फटने की घटना के बाद 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं. शिमला जिला प्रशासन ने 19 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश ने इस क्षेत्र में काफी तबाही मचाई है. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के झाकरी में समेज खड्ड में हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट के पास बादल फटा है. शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यम और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. उपायुक्त अनुपम  कश्यप ने बताया कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ेंः UP Rain Alert: यूपी में अगले 48 घंटे मूसलाधार बारिश की चेतावनी, कानपुर समेत इन जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट

राहत और बचाव कार्य जारी

एएनआई के अनुसार उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद फौरन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम और पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी. बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए बचाव दल में आईटीबीपी, विशेष होमगार्ड की टुकड़ी को भी शामिल किया गया है. उन्होंने बताया की सभी टीमें एक साथ मिलकर बचाव कार्य में जुटी हुई है. घटनास्थल पर एंबुलेंस समेत तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल 19 लोगों के लापता होने की खबर है लेकिन समेज खड्ड के दूसरे छोर पर से और भी लोग तापता हो सकते हैं. 

केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि सभी को राहत पहुंचाने के लिए बचाव कार्य में तेजी लाया जाए. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से बादल फटने से प्रभावित लोगों के बचाव और राहत के लिए काम करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय के तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है और जन जीवन अस्त-व्यस्त होने की दुखद खबर है. स्वास्थ्य मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू से बात की और केंद्र सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. बीजेपी के अध्यक्ष में हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष से भी बात की और राहत कार्य में जुटने के निर्देश दिये.

ये भी पढ़ेंः दरिया बनी दिल्ली में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, बंद रहेंगे सभी स्कूल, नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत

मंडी जिला में बादल फटने के कारण 11 लोग लापता

इधर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला अंतर्गत द्रंग विधानसभा में चौहरघाटी की टिक्कन और तेंरग गांव में बादल फटने की घटना हुई है. यहां से 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसके साथ ही घटना में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. उसका शव बरामद कर लिया गया है. मंडी के उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही यहां पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. भारी बारिश के कारण कुल्लू का मलाना डैम ओवरफ्लो हो गया है. पार्वती नदी में भी जबरदस्त उफान देखा जा रहा है. 

उत्तराखंड में तेज बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों से लोगों के मरने की खबर आ रही है. बाढ़ के कारण टिहरी में 3, हरिद्वार में 2, रूड़की में दो, चमोली में 1 और देहरादून में 1 व्यक्ति की मौत हुई है. केरल के वायनाड में भी बादल फटने की घटना हुई है. यहां पर 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.  मैदान से पहाड़ों तक बारिश का कहर जारी है.
 

 

POST A COMMENT