Advertisement

आज की इस हैट्रिक ने 24 की हैट्रिक की जानकारी दे दी है: PM मोदी

क‍िसान तक Delhi | Dec 03, 2023, 11:44 PM IST

Assembly Election Result Live Updates: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में आज तय हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी. पुरानी सरकार कायम रहेगी या नई पार्टी को मौका मिलेगा. मिजोरम में वोट की गिनती में बदलाव हुआ है क्योंकि पहले वहां का रिजल्ट भी तीन दिसंबर को आना था, लेकिन उसे बढ़ाकर चार दिसंबर कर दिया गया है.

बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी. (फोटो क्रेडिट- एक्स)बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी. (फोटो क्रेडिट- एक्स)

Assembly Election Result Live Updates: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए आज बड़ा दिन है. लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है और अब उन्हें रिजल्ट का इंतजार है. यह इंतजार आज पूरे होने जा रहा है क्योंकि वोटों की गिनती के साथ ही यह तय हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी. अभी राजस्थान और छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है जबकि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शासन है. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इन राज्यों में सरकार बदलेगी या पुरानी रवायत कायम रहेगी. उधर तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति यानी कि BRS की सरकार है जिसके मुखिया हैं के चंद्रशेखर राव. वोटों की गिनती के साथ ही वहां भी सरकार का भविष्य तय होगा. इन सभी राज्यों में रिजल्ट के ताजा अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें किसान तक... 

8:06 PM(एक वर्ष पहले)

हमारे लिए दल से बड़ा देश है: PM मोदी

Posted by :- bankatesh

पीएम मोदी ने कहा कि मैं तमिलनाडु, पुडुचेरी, ओडिशा और ख़ासतौर से आंध्र प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं से भी कहूंगा कि राज्य सरकार भले ही किसी भी दल की हो, आप पूरी शक्ति से राहत और बचाव के काम में जुट जाइए. यही एक समर्पित भाजपा कार्यकर्ता के संस्कार होते हैं. हमारे लिए दल से बड़ा देश है, देशवासी हैं.

8:04 PM(एक वर्ष पहले)

देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है: PM मोदी

Posted by :- bankatesh

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी जिस प्रकार अपनी नीति-रणनीति को अमल में लाए, ये विजय उसका भी परिणाम है. चुनाव के दौरान उनके परिवार में दुखद घटना घटी, लेकिन उसके बावजूद नड्डा जी भाजपा कार्यकर्ता के रूप में दिन-रात डटे रहे. उन्होंने कहा कि आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि भाजपा ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है. देश का युवा ये जानता है कि भाजपा की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है.

8:02 PM(एक वर्ष पहले)

'तेलंगाना की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं'

Posted by :- bankatesh

पीएम मोदी ने कहा कि मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना के भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं. हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मैं तेलंगाना के लोगों को ये विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.

8:00 PM(एक वर्ष पहले)

भारत का वोटर ये जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो राज्य आगे बढ़ता है: PM मोदी

Posted by :- bankatesh

पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-तैसे जीतने के लिए हवा-हवाई बातें करना और लोभ-लालच की घोषणाएं करना मतदाता पसंद नहीं करता. भारत का वोटर ये जानता है कि जब भारत आगे बढ़ता है, तो राज्य आगे बढ़ता है, हर परिवार का जीवन बेहतर होता है. इसलिए वो बीजेपी को चुन रहा है, लगातार चुन रहा है.
 

7:58 PM(एक वर्ष पहले)

कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता: PM मोदी

Posted by :- bankatesh

पीएम मोदी ने कहा कि आज के ये नतीजे ऐसी पार्टियों के लिए सबक हैं कि केंद्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं और उनके लिए भेजे जा रहे फंड के बीच में मत आओ.वरना जनता आपको हटा देगी. ये चुनाव नतीजे, कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक हैं. पीएम ने कहा कि सबक ये है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से देश का भरोसा नहीं जीता जा सकता. देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्रसेवा का जो जज्बा होना चाहिए, वो घमंडिया गठबंधन में नहीं है.

7:55 PM(एक वर्ष पहले)

मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है: PM मोदी

Posted by :- bankatesh

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र के हित में, मेरी कांग्रेस और उसके साथियों को एक और सलाह है. कृपया करके ऐसी राजनीति ना करें जो देश विरोधी हो, जो देश को बांटने का, देश को कमजोर करने का काम करे.

7:41 PM(एक वर्ष पहले)

आज हर आदिवासी भाई-बहन ये सोचकर खुश है कि वो खुद जीता है: PM मोदी

Posted by :- bankatesh

पीएम मोदी ने कहा कि आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है ​कि वो खुद जीता है. इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है. इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है.हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है.पीएम मोदी ने कहा कि आज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है. आज हर वंचित के मन में भावना है- वो खुद जीता है.आज हर किसान यही सोच रहा है- वो खुद जीता है. आज हर आदिवासी भाई-बहन ये सोचकर खुश है कि वो खुद जीता है.

7:34 PM(एक वर्ष पहले)

इस चुनाव में देश को जातियों के आधार पर बांटने की कोशिश की गई: PM मोदी

Posted by :- bankatesh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों के आधार पर बांटने की कोशिश की गई. जबकि, मेरे लिए सिर्फ चार जातियां महत्वपूर्ण हैं. वो हैं नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और गरीब परिवार.पीएम मोदी ने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत का संकल्प जीत गया है, वंचितों को तरजीह देने का विचार जीत गया है, देश के विकास के लिए राज्यों के विकास का विचार जीत गया है.

7:14 PM(एक वर्ष पहले)

BJP प्रत्याशी डॉ रमन सिह 45084 मतों से विजयी, कांग्रेस के गिरीश देवांगन को हराया

Posted by :- Ravi Singh

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ रमन सिह 45084 मतों से विजयी हुए हैं. उन्ंहोने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गिरीश देवांगन को हराया. काग्रेस के गिरीश देवांगन को 57415 मत मिले जबकि रमन सिंह को 102499 मत मिले.

6:59 PM(एक वर्ष पहले)

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को चुनाव आयोग ने दिया निलंबित करने का आदेश

Posted by :- Ravi Singh

निर्वाचन आयोग ने अपनी ड्यूटी को निरपेक्षता भंग करने के आरोप में तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार और उनके साथ कई आला पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दिया है. आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को शीघ्र कार्रवाई कर रिपोर्ट देने को कहा है. इन अधिकारियों ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान ही तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के आवास पर जाकर मुलाकात की और उनका अभिनंदन कर गुलदस्ता भी दिया. आयोग के आला अधिकारियों के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया के दौरान ही प्रशासनिक अधिकारियों का ये रवैया उचित नहीं है.

6:42 PM(एक वर्ष पहले)

दिमनी सीट से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की हुई जीत

Posted by :- Ravi Singh

मध्य प्रदेश की सबसे हॉट सीट दिमनी विधानसभा से बीजेपी की हुई जीत. प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की हुई जीत. 24 हज़ार 461 मतो से हुई जीत. बीएसपी प्रत्याशी बलबीर दंडोतिया को हराया.
कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र सिंह तोमर रहे तीसरे नंबर पर.

6:19 PM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान के अलवर जिले में कौन जीता और कौन हारा, देखें लिस्ट

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान के अलवर जिले में कौन जीता और कौन हारा-

तिजारा से भाजपा के बाबा बालकनाथ 6,173 वोट से जीते

किशनगढ़बाद से कांग्रेस के दीपचंद खेरिया 10,496 वोट से जीते

बहरोड़ से भाजपा के डॉ जसवंत यादव 17,223 वोट से जीते

मुंडावर से कांग्रेस के ललित यादव 34,526 वोट से जीते

बानसूर से भाजपा के देवीसिंह शेखावत 7,420 वोट से जीते

थानागाजी से कांति मीणा 409 वोट से जीते

अलवर ग्रामीण से कांग्रेस के टीकाराम जूली 27,333 वोट से जीते

अलवर शहर से भाजपा के संजय शर्मा 9,087 वोट से जीते

रामगढ़ से कांग्रेस के जुबेर खान 15,619 वोट से जीते

राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ से मांगीलाल मीणा 21,607 वोट से जीते

कठूमर से भाजपा के रमेश खींची 409 वोट से जीते

6:03 PM(एक वर्ष पहले)

कांग्रेस की हार स्वीकार, हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है: कमलनाथ

Posted by :- Ravi Singh

हार के बाद कमलनाथ ने कहा, चुनाव परिणाम में मध्य प्रदेश की जनता का फैसला मुझे स्वीकार है. हमें विपक्ष में बैठने की जिम्मेदारी दी गई है और हम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. मध्य प्रदेश के सामने अभी सबसे बड़ा सवाल यही है कि मध्य प्रदेश के युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो, हमारे किसानों को खुशहाली मिले. मैं भारतीय जनता पार्टी को बधाई देता हूं. मुझे आशा है कि जनता ने उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है, वे उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. आप सबको याद होगा कि मैंने कभी सीटों की घोषणा नहीं की. मैंने हमेशा यही कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है और आज भी मैं यही कहूंगा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाता पर विश्वास है. मैं सभी हारे हुए प्रत्याशी और जीते हुए विधायकों के साथ इस बात की समीक्षा करूंगा कि आखिर वह क्या वजह रही जो हम अपनी बात मध्य प्रदेश के मतदाता को समझा नहीं सके.

6:01 PM(एक वर्ष पहले)

मैं ओसियां की जनता के फैसले का सम्मान करती हूं, लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं: मदेरणा

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान में ओसियां सीट से हारने के बाद कांग्रेस नेता दिव्या मदेरणा ने कहा,  मैं ओसियां की जनता के फैसले का सम्मान करती हूं. लोकतंत्र में जनता से बड़ा कोई नहीं है. आप सभी के सहयोग व मत के लिए धन्यवाद.

मैं इस चुनाव में अपने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और आमजनों की आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास बनाया रखा और ओसियां को आगे बढ़ाने की लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहें.

लोकतंत्र में जनता जनार्दन का जनादेश सबसे ऊपर है जिसे मैं ससम्मान स्वीकार करती हूं और यह वादा भी करती हूं कि आपकी आवाज बनने के लिए हमेशा आपके साथ खड़ी रहूंगी.

ओसियां विधानसभा की सेवा हेतु मैं आजीवन समर्पित हूं और उनके हितों की लड़ाई के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा.

5:47 PM(एक वर्ष पहले)

राजभवन जाएंगे अशोक गहलोत, शाम में दे सकते हैं इस्तीफा

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 6.30 बजे राजभवन जाएंगे और इस्तीफा सौंपेंगे. राजस्थान में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अभी यहां कांग्रेस की ही सरकार थी. राजस्थान में बीजेपी 116 सीटों पर तो कांग्रेस 68 सीटों पर चल रही है.

5:24 PM(एक वर्ष पहले)

MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश स्वीकार, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी: राहुल

Posted by :- Ravi Singh

कांग्रेस की हार पर राहुल गांधी ने कहा- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी.

तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे.

सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.

4:59 PM(एक वर्ष पहले)

महंत बालक नाथ ने तिजारा सीट पर 6173 वोटों के अंतर से जीत हासिल की

Posted by :- Ravi Singh

भारतीय जनता पार्टी के महंत बालक नाथ ने तिजारा सीट पर 6173 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. कांग्रेस उम्मीदवार इमरान खान को हराया.

4:57 PM(एक वर्ष पहले)

बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा, जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं

Posted by :- Ravi Singh

बीजेपी की जीत पर अमित शाह ने कहा, जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं...आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं...नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं. भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री श्री
@narendramodi जी को बहुत-बहुत बधाई.

4:41 PM(एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत पर कहा,  जनता-जनार्दन को नमन!

Posted by :- Ravi Singh

पीएम मोदी ने बीजेपी की जीत पर कहा,  जनता-जनार्दन को नमन!

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा
@BJP4India में है.

भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं.

मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे.

इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है. भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है.

हम विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. हमें ना रुकना है, ना थकना है. हमें भारत को विजयी बनाना है. आज इस दिशा में हमने मिलकर एक सशक्त कदम उठाया है.

4:31 PM(एक वर्ष पहले)

ज़रूर ईवीएम में कुछ हुआ है वर्ना ऐसे नतीजे की उम्मीद नहीं थी: उदित राज

Posted by :- Ravi Singh

कांग्रेस नेता उदित राज ने ईवीएम पर फोड़ा हार का ठीकरा. उदित राज ने कहा कि ईवीएम में जरूर कुछ हुआ है, वर्ना ऐसे नतीजे की उम्मीद नहीं थी. बता दें कि कांग्रेस को राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी को भारी जीत मिलती दिख रही है.