साल का आखिरी सप्ताह चल रहा है और एक तरफ जहां सर्दी के सितम से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ घने कोहरे की वजह से रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. आलम यह है कि अपने सही समय से चलने वाली और देश की शान समझी जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस भी घने कोहरे की वजह से कई-कई घंटे की देरी से चल रही है. ट्रेनों के देरी से चलने से एक तरफ जहां ट्रेन में सफर कर रहे लोग परेशान हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों के इंतजार में लोगों का हाल बेहाल है.
दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन जहां पूरा स्टेशन घने कोहरे की चादर में लिपटा है. घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर पड़ रहा है और इस घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाम लगा दी है. आम मेल एक्सप्रेस की तो बात ही छोड़ दें, अपने समय से चलने के लिए मशहूर राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
नई दिल्ली से सियालदह, नई दिल्ली से भुवनेश्वर और नई दिल्ली से चलकर कोलकाता जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 10-10 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं बीकानेर सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस, नई दिल्ली रांची गरीब रथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, आनंद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस, शाहिद पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल सहित दर्जनों ट्रेनें कई-कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
ये भी पढ़ें:- LPG Cylinder Price 450: पीएम मोदी के वादे को राजस्थान सरकार ने पूरा किया, नए साल से 450 रुपये में सिलेंडर देगी
एक तरफ जहां देर से चल रही इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनों की लेट लतीफी परेशानी का सबब बन रही है. वहीं दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड में स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करने वाले लोगों के लिए मुश्किल साबित हो रहा है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर बैंगलोर सिटी दानापुर हमसफर एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया कि वह नागपुर से दानापुर जा रहे हैं और उनकी ट्रेन रास्ते में चार घंटे लेट हो चुकी है. ऐसे में उनको इस बात की चिंता है कि अभी रास्ते में और कितनी लेट होगी और वह कब तक घर पहुंच पाएंगे. इसी तरह डीडीयू जंक्शन पर ट्रेन के इंतजार में मौजूद मनोज कुमार ने बताया कि वो गाजीपुर से ट्रेन पकड़ने के लिए आए हैं उनकी ट्रेन 04 बजे सुबह की थी, लेकिन कोहरे की वजह से ट्रेन काफी लेट हो गई है. अभी
यात्री वीणा शर्मा ने बताया कि उनके साथ लोगों का ग्रुप है और वह लोग काशी विश्वनाथ दर्शन करने आए थे. उनकी ट्रेन रात में 1:30 बजे की थी, लेकिन सुबह 08 बजे तक उनकी ट्रेन नहीं आई. उन्होंने बताया कि सर्दी में काफी प्रॉब्लम हो रही है और वह लोग बीमार भी हो गए हैं. यहां पर कोई रूम अवेलेबल न होने की वजह से और भी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने दर्द बताते हुए कहा कि सर्दी के दिनों में खासकर महिला यात्रियों के लिए रेलवे को अच्छा इंतजाम करना चाहिए. एक अन्य महिला यात्री सुष्मिता ने बताया कि वो लोग बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं. ट्रेन बहुत ज्यादा लेट है इसलिए परेशानी हो रही है. ट्रेन लेट आएगी और लेट पहुंचेगी तो घर पहुंचने में भी परेशानी होगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today