कद्दू या कुम्हड़े को कौन नहीं जानता. इसे हर भारतीय रसोई में एक महत्वपूर्ण और स्वादिष्ट सब्जी के तौर पर पकाया और खाया जाता है. कद्दू किचन से लेकर व्यापार की दुनिया में बड़े अदब के साथ पहचाना जाता है. कद्दू एक ऐसी सब्जी है जिसे फल और सब्जी दोनों तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है. एक रिपोर्ट से पता चला है कि ये दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी है. इसके जायके के कारण इससे व्यंजनों से लेकर कई मिठाइयां भी बनाई जाती हैं. कद्दू बहुत जल्दी तैयार हो जाता है और इसे कच्चा और पका दोनों तरीके से प्रयोग किया जाता है.
वहीं किसान इसकी खेती कर बेहतर मुनाफा भी कमा सकते हैं. अगर आप भी कद्दू पंजाब मगज कद्दू-1 की खेती करना चाहते हैं और उसकी उन्नत किस्म पंजाब मगज कद्दू-1 का बीज मंगवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी गई जानकारी की सहायता से मटर के बीज ऑनलाइन अपने घर पर मंगवा सकते हैं.
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seeds Corporation) किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन कद्दू की उन्नत किस्म पंजाब मगज कद्दू-1 का बीज बेच रहा है. इस बीज को आप ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं. यहां किसानों को कई अन्य प्रकार की फसलों के बीज भी आसानी से मिल जाएंगे. किसान इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके अपने घर पर डिलीवरी करवा सकते हैं.
NSC's PUMPKIN PUNJAB MAGAJ KADDU-1 variety seeds are now available @ONDC_Official in 100gm. pack.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) July 15, 2023
Click on https://t.co/FUzrGKoKKD to order this best quality seed online. #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar
@AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/biWb4ZlOUF
पंजाब मगज कद्दू-1 किस्म आम बाजारों में जल्द नहीं दिखती क्योंकि इसकी खेती मुख्य रूप से निर्यात के लिए की जाती है. इस किस्म की विदेशों में बहुत मांग है जिसके चलते किसान लोकल बाजारों की तुलना में निर्यात पर अधिक ध्यान लगाते हैं. पंजाब मगज कद्दू-1 किस्म का आकार सामान्य रूप से गोल होता है. इसका फल मध्यम दर्जे का होगा और जैसे-जैसे पकेगा, वैसे-वैसे इसका रंग पीला होता जाता है.
अगर आप भी कद्दू की खेती करना चाहते हैं तो पंजाब मगज कद्दू-1 किस्म के 100 ग्राम के पैकेट का बीज 42 फीसदी छूट के साथ 125 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा. इसे खरीद कर आप आसानी से कद्दू की खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं.
NSC's best quality Palak seeds of 'All Green' variety are available @ONDC_Official in 100gm. pack.
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) August 31, 2023
Place your order online at https://t.co/6wShKOTAYH and get it delivered at your door step. #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/IIE9Bxg8nb
हरी सब्जियों में पालक का अपना विशेष महत्व है. ये आयरन से भरी एक ऐसी सब्जी है जिसे कई तरीके से खाया जाता है. वहीं पालक की ऑल ग्रीन किस्म एक अधिक उपज देने वाली किस्म है. इसकी खेती सर्दी के मौसम में ज्यादा की जाती है. ये किस्म बुवाई से करीब 35 से 40 दिन में तैयार हो जाती है. अगर आप भी इस किस्म की खेती करना चाहते हैं तो इस बीज का 500gm का पैकेट आपको मात्र 13 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएगा.
NSC's की सर्वोत्तम क्वालिटी के केले की 'G-9' वैरायटी के Primary Hardened Tissue Culture पौधे अब @ONDC_Official पर भी उपलब्ध |
— National Seeds Corp. (@NSCLIMITED) September 28, 2023
अभी https://t.co/0tZsYUld0p लिंक पर ऑर्डर करें और घर बैठे मंगवाएं #NationalSeedsCorpLtd #FarmSona @nstomar @AgriGoI @KailashBaytu pic.twitter.com/sCqKfh3HcY
भारत में केले के फल का एक प्रमुख स्थान है. केले में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत उपयोगी माने जाते हैं. केले का इस्तेमाल आमतौर पर सब्जी और चिप्स के लिए किया जाता है. केले की 'जी-9' किस्म किस्म पकने के बाद भी लंबे समय तक खराब नहीं होता है. वहीं इस पौधे की एक और खासियत ये है कि केले के पौधे अक्सर आंधी-तूफान में बड़े पैमाने पर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं, लेकिन यह मध्यम स्तर के आंधी-तूफान को बर्दाश्त करने में सक्षम है. अगर आप भी केले के उन्नत किस्म की खेती करना चाहते हैं तो 'जी-9' किस्म के 20000 पौधे फिलहाल 10 फीसदी छूट के साथ 3,37,476 रुपये में राष्ट्रीय बीज निगम की वेबसाइट पर मिल जाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today