बिहार में कृषि और बागवानी के क्षेत्र में रुचि रखने वाले स्नातक पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का एक बेहतरीन मौका है. राज्य में प्रखंड उद्यान पदाधिकारी (Block Horticulture Officer) के लिए नियुक्तियां निकाली गई हैं.बिहार ब्लॉक बागवानी भर्ती 2024 के लिए 318 पदों के लिए बीपीएससी ब्लॉक बागवानी अधिकारी भर्ती 2024 की भर्ती के लिए नई अधिसूचना जारी की है. ब्लॉक बागवानी अधिकारी ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2024 प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 01 मार्च 2024 से शुरू हो चुका है. इच्छुक उम्मीदवार इसकी वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू हो चुकी है. इसकी अंतिम तारीख 21 मार्च रखी गई है. इससे पहले इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करना होगा. इस परीक्षा में पात्रता की बात करें को 1 अगस्त 2023 तक आवेदको की उम्र 21 साल से 37 साल के बीच की होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. आवदेन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बागवानी विज्ञान या कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए वेबाइट की नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः पहले अनाजों की खेती से परिवार चलाना मुश्किल था, अब बागवानी से कमाते हैं 8-9 लाख रुपये
बिहार राज्य प्रखंड बागवानी अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इस प्रक्रिया का पालन करना, इससे आप आसानी से फॉर्म भर पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः यूपी में अब POS मशीन से किसानों को तत्काल मिलेगी सब्सिडी, कृषि मंत्री ने किया लांच, जानें खासियत
बिहार में प्रखंड बागवानी विकास अधिकारी का वेतन सीमा 25500 से लेकर 81100 तक रखी गई है.आवेदन फीस की बात करें सामान्य और ओबीसी को आवेदन देने के लिए 750 रुपया फीस रखा गया है. जबकि ईडब्लयूएस और एसटीएसी को 200 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट, क्रेड़िट या यूपीआई के माध्य से कर सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today