
बेगूसराय में विवादित जमीन पर लगे लीची तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से लगभग 10 लोग घायल हो गए हैं. इस दौरान 10-12 राउंड गोली भी चलाई गई लेकिन गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं है. मारपीट का एक वीडियो भी अब सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों की ओर से ताबड़तोड़ लाठी से एक दूसरे की पिटाई की जा रही है और जमकर रोड़ेबाजी भी की जा रही है. मारपीट और हंगामा के बीच फायरिंग की भी आवाज आ रही है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी गांव में गुरुवार को घटी है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एक पक्ष ने कहा कि यह पूरा बवाल विवादित जमीन में लगी लीची को तोड़ने को लेकर हुआ है.
इस घटना के एक पक्षकार रोहित महतो ने कहा कि चौकी हाई स्कूल के पीछे आठ कट्ठा जमीन में लीची और आम का बगीचा है जो उनका है. रोहित ने आरोप लगाया कि इससे पहले रात के वक्त पड़ोस के लोगों ने उनसे लीची को लूट लिया था. पर इस पर केस नहीं हुआ. गुरुवार सुबह में फिर आदित्य महतो, रंजीत महतो, प्रदीप महतो, जितेंद्र महतो, राहुल कुमार, मलिक सदा सहित 10-15 लोग पहुंच गए और लीची लूटने लगे. जब हमने इसका विरोध किया तो ताबड़तोड़ लाठी चलाने लगे. इसमें मुकेश महतो, रंजन कुमार, रोहित महतो, कर्मदेव महतो, क्रांति देवी और उषा देवी घायल हो गए. प्रथम पक्ष का कहना है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने 10-12 राउंड गोली भी चलाई.
ये भी पढ़ेंः चमत्कारी फसल ज्वार: सूखा या बारिश, दोनों में बंपर उपज ले सकते हैं किसान
वहीं दूसरे पक्ष के आदित्य कुमार और रंजीत महतो का कहना है कि हमारे वंशज की छह बीघा जमीन पर रोहित महतो और उसके परिवार के लोग जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं. जबकि वह जमीन हमारे हिस्से की है, इस जमीन को लेकर पंचायती भी हुआ लेकिन वो लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए. गुरुवार को वे लोग हमारे बगीचे में आकर लीची लूटने लगे. जब विरोध किया तो लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग भी की. मारपीट में आदित्य कुमार, रंजीत महतो, प्रदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, मलिक सदा सहित दो-तीन महिला भी घायल हुए हैं. जब इलाज कराने साहेबपुर कमाल पीएचसी गए तो वहीं से पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
ये भी पढ़ेंः काला तिल या सफेद तिल? किसकी खेती में किसान को मिलेगी अधिक कमाई?
घटना के संबंध में साहेबपुर कमाल थाना के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार पासवान का कहना है कि जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है. दोनों पक्ष पर कार्रवाई की जाएगी. एक पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. दूसरे पक्ष के लोगों को भी जल्द हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में हेडक्वार्टर डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. जमीन पर लीची और आम का पेड़ है. इसी को लेकर दोनों पक्ष में मारपीट हुई है. कुछ लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पांच लोगों को हिरासत में लेकर कारवाई की जा रही है.(सौरभ कुमार की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today