Ram Temple Inauguration: अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी. साथ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी होंगे. प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे विधि विधान से सोमवार को 12.20 मिनट पर किया जाना है. अयोध्या में इस खास कार्यक्रम में लगभग 8000 वीआईपी गेस्ट शामिल होने वाले हैं जिसे देखते हुए यहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. अभी पूरी अयोध्या नगर पर जमीन, जल और हवा तीनों ओर से निगरानी रखी जा रही है. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी देश के मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को वे रामेश्वरम पहुंचे और श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में भजन संध्या में हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने इस मंदिर में स्मरण और दर्शन भी किया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए पढ़ते रहें किसान तक का ये लाइव अपडेट्स...
#WATCH राजस्थान: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर जयपुर में पटाखे फोड़े गए। pic.twitter.com/D8OpMtnaIl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
टीवी शो रामायण के राम-सीता यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी अयोध्या जाएंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दोनों कलाकर इमोशनल हो गए. राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने कहा- कभी कभी लगने लगता है ये सब क्या हो रहा है. कुछ बातें समझ नहीं आ रही हैं. सोचा नहीं था ये इस तरह से होगा. इतनी ऊर्जा होगी देश में राम के प्रति, एकजुटता होगी, ये नहीं मालूम था. हमने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया. लाखों लोगों ने बलिदान दिए. आज वो पल आया है कैसे इस पल को जिया जाए समझ नहीं आता. सब कुछ नाकाफी लगता है. ये एहसास काफी बड़ा है. मन कहता है कहता है क्या बात है.
टीवी सीरियल रामायण में माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने कहा कि ये पल होगा सोचा था. लेकिन ये नहीं पता था ये पल हम देख पाएंगे. हम इस ऐतिहासिक दिन के साथ खुद को कनेक्ट कर पाएंगे सोचा नहीं था. शुरू से मैं राममय रही हूं. इतनी जल्दी इसका परिणाम आएगा वो सोचा नहीं था. देश विदेश राममय हो चुका है. हम सालों से रामायण से जुडे हैं इसलिए ये इमोशनल मोमेंट है. लगता है हमारी जीत हुई है.
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी सोमवार को पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिना कटौती विद्युत आपूर्ति की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर योगी सरकार ने निर्बाध आपूर्ति का निर्णय लिया है.
वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक ऑफ इंडिया की तरफ से दिया गया सर्टिफिकेट सीएम ने राज्य ललित कला अकादमी को प्रदान किया. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर को चित्रित करने वाली रेत कला के साथ एक सेल्फी ली.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम कथा पार्क में भगवान राम और राम मंदिर को चित्रित करने वाली रेत कला के साथ एक सेल्फी ली। pic.twitter.com/yNGhpA6pFY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से विशेष दैनिक मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन जारी किया जा रहा है. इसके अलावा हर 3 घंटे में वास्तविक मौसम डिटेल्स समेत अगले 3 घंटों के लिए तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया जा रहा है. इसके लिए IMD ने एक विशेष वेबपेज https://mausam.imd.gov.in/ayodhya/ बनाया गया है, जिसे विभाग के मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रीय एवं आंचलिक मौसम केन्द्रों की वेबसाइट पर भी हाईलाइट करते हुए ओपनिंग पेज पर होस्ट किया गया है.
अयोध्या को देश की प्रथम सोलर सिटी बनाने का कार्य पूर्णता की ओर. अयोध्या में सौर ऊर्जा से 2500 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गईं. 500 स्मार्ट सोलर स्ट्रीट लाइट और 40 सोलर ट्री के साथ ही अनेकों सोलर वॉटर एटीएम तथा सोलर बोट संचालित की जा रहीं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि "क्या राम सिर्फ हिंदुओं, RSS और BJP के भगवान हैं? क्या राम सिर्फ अयोध्या में हैं? और वहां जाने के लिए क्या आपको निमंत्रण की जरूरत है? भगवान राम सबके हैं. जम्मू-कश्मीर सहित हर जगह राम मंदिर हैं. भगवान राम हमारे हृदय में, कण-कण में बसे हैं, लेकिन हम उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं. पहचान लेते तो नफ़रत न होती. महात्मा गांधी ने 'राम राज' कहा था, जिसका मतलब समानता था."
#WATCH | Former J&K CM and National Conference President Farooq Abdullah says, "Is Ram the god of only Hindus, RSS, and BJP? Is Ram present only in Ayodhya? And to go there, do you need an invitation? Lord Ram belongs to everyone. There are Ram temples everywhere including in… pic.twitter.com/cbSrBFMAr8
— ANI (@ANI) January 21, 2024
#WATCH उत्तर प्रदेश: राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या अयोध्या के सरयू घाट पर सरयू आरती की गई। pic.twitter.com/ICUoA7SbYX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या में राम मंदिर को 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह की पूर्व संध्या रोशनी से जगमग किया गया। pic.twitter.com/nVTh5e3KSd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024
भारत ही नहीं दुनियाभर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम है. ताइवान देश में भारतीय समुदाय अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहा है. इस अवसर की पूर्व संध्या पर दो कार्यक्रम आयोजित किए गए, एक ताइवान में भारतीय प्रवासियों द्वारा और दूसरा इस्कॉन ताइवान की ओर से.
Indian community in Taiwan celebrates the pranpratishtha of Ram temple in Ayodhya that will be held tomorrow, 22nd January 2024. Two events were organized on the eve of the occasion - one by the Indian diaspora in Taiwan and another by ISKCON Taiwan. pic.twitter.com/jFFxfeXKRF
— ANI (@ANI) January 21, 2024
लखनऊ पहुंचे अभिनेता गजेंद्र चौहान कहते हैं, "मुझे विश्वास है कि 'राम राज्य' की स्थापना होगी.पीएम मोदी आज के समय में युधिष्ठिर हैं.उन्होंने जो कहा, वो किया है. यह पीएम मोदी की गारंटी है."
#WATCH | Lucknow, UP: Actor Gajendra Chauhan says, "I am confident that 'Ram Rajya' will be established...PM Modi is the Yudhisthira in today's time...He has done whatever he said...This is PM Modi's guarantee." pic.twitter.com/odT9ginXff
— ANI (@ANI) January 21, 2024
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. आज दिल्ली से भी एक फ्लाइट अयोध्या गई जिसमें काशी विश्वनाथ केस के केस के वकील हरी शंकर जैन भी थे. आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया कि 16 मंदिरों का केस टेबल पर है और 2029 से पहले काशी और मथुरा दोनों जगह मंदिर का निर्माण होगा. हरी शंकर जैन ने कहा कि एक-एक करके सभी मंदिरों का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि वह काशी और मथुरा दोनों जगह मंदिर आंदोलन का मोर्चा संभाले हुए हैं. उनके पास अभी भी 16 ऐसे केस हैं जिसको लेकर आगे कदम उठाया जाएगा.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले लखनऊ पहुंचे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद भी अयोध्या पहुंचे.
लखनऊ में गायक-संगीतकार शंकर महादेवन ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा कि "सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही है. भारत के इतिहास की यह सबसे बड़ी घटना है और इसका हिस्सा बनकर हम बहुत धन्य और सम्मानित महसूस कर रहे हैं."
अयोध्या पहुंचे शेफ संजीव कपूर ने कहा कि बहुत उत्सुक्ता है, हर्षोल्लास है. मुझे निमंत्रण मिला इसके लिए मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं."
अभिनेत्री शेफाली शाह ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर कहा, "मैं यहां आकर सम्मानित महसूस कर रही हूं.मुझे भारतीय होने पर बहुत गर्व है.पूरा देश इस पल का जश्न मना रहा है."
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर लखनऊ पहुंचे जन सेना प्रमुख और अभिनेता पवन कल्याण ने कहा कि यह लोगों का लंबे समय से पोषित सपना रहा है और 500 वर्षों के बाद यह अंततः वास्तविकता में आ रहा है, हम बहुत खुश हैं."
प्रदेश के साथ ही अयोध्या पुलिस को सतर्कता बरतने के दिए गए निर्देश. अयोध्या पुलिस ने एक बड़े फ्रॉड के मामले में की बड़ी कार्रवाई. अभियुक्त को जेल भेजा.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भी आम लोगों को सावधान रहने की अपील की.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | Veteran cricketer Anil Kumble arrives in Lucknow, ahead of the Ayodhya Ram Temple Pranpratishtha ceremony that will be held tomorrow. pic.twitter.com/8KlktAtTrB
— ANI (@ANI) January 21, 2024
योग गुरु रामदेव और अन्य साधुओं ने कल प्राणप्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.योग गुरु कहते हैं, ''...आज हर तरफ माहौल 'राम मय' है...मर्यादा पुरूषोत्तम राम की मर्यादा, आदर्श, त्याग पूरे विश्व के लिए आदर्श और वंदनीय हैं...हमें प्राणप्रतिष्ठा देखने का अवसर मिल रहा है. .." (ANI)
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कहते हैं, "...कल हर भारतीय के लिए एक विशेष दिन है, चाहे वह हिंदू, मुस्लिम या ईसाई हो। अभिषेक समारोह हर भारतीय के लिए एक विशेष अवसर है क्योंकि कुछ सदियों पहले विजेताओं और आक्रमणकारियों ने कुछ गलत किया था।" और उसे सुधार लिया गया है. भारत का स्वाभिमान बहाल किया गया है. वह केवल राम मंदिर नहीं है, वह हर भारतीय के स्वाभिमान का मंदिर है...
अयोध्या में कल 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम के बचपन के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव को सभी सरकारी कार्यालयों को 2:30 बजे तक बंद रखने का एवं सरकारी स्कूलों को पूरे दिन बंद रखने का निर्देश दिया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today