Advertisement

Assembly Election Results 2023: कमलनाथ ने कहा- दिल्ली नहीं जाउंगा, MP में ही रहकर करूंगा काम

क‍िसान तक Delhi | Dec 04, 2023, 7:00 PM IST

Assembly Election Result Live Updates: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. आज मिजोरम की जनता का फैसला भी सामने आ जाएगा. तीन राज्यों में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई. एक राज्य तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. मिजोरम में आज वोट की गिनती होगी.पहले यहां का रिजल्ट भी तीन दिसंबर को आना था, लेकिन उसे बढ़ाकर चार दिसंबर कर दिया गया था .

Mizoram assembly election result dateMizoram assembly election result date

Assembly Election Result Live 2023 Updates: 2024 लोकसभा चुनाव का सेमिफाइनल कहे जा रहे 2023 विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं. आज मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आ जाएगें. यहां पर सात नवंबर को मतदान हुआ था.मिजोरम में कुल 8.52 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 174 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीनों में कैद कर दिया था. यहां पर फिलहाल एमएनएफ की सरकार थी. अब वहां जेडपीएम की सरकार बनेगी. वहीं अन्य चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को तीन राज्यों में बड़ी जीत मिली है और एक राज्य तेलंगाना में कांग्रेस को जीत मिली है. अब इन राज्यों में राजनीतिक हलचल तेज हो जाएगी. यहां पर नई सरकार का गठन होगा. 

6:20 PM(एक वर्ष पहले)

राजस्थान चुनाव में 4 हिंदू पुजारियों की जीत, सुर्खियों में हैं बाबा बालकनाथ

Posted by :- Ravi Singh

इस चुनाव में बीजेपी की ओर से मैदान में उतारे जाने के बाद चार हिंदू पुजारी राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए हैं, जिन्होंने कथित अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के मुद्दों को जोर-शोर से उठाकर हिंदुत्व के मुद्दे पर मतदाताओं को लुभाया था.

पुजारियों से राजनेता बने चार लोगों में बाबा बालकनाथ, जो अलवर से सांसद हैं और तिजारा सीट से जीते हैं, अक्सर अपनी टिप्पणियों से विवादों में रहे हैं, जबकि हवा महल से निर्वाचित बालमुकुंद आचार्य अपने लॉन्च के बाद सुर्खियों में आए. सोमवार को, एक वीडियो क्लिप सामने आया जिसमें बालमुकुंद अपनी जीत से खुश होकर कथित तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के चंडी के टकसाल क्षेत्र में सड़क किनारे मांसाहारी भोजन बेचने वाली दुकानों को हटाने के लिए एक अधिकारी को फोन पर निर्देश दे रहे हैं.

6:17 PM(एक वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर बाबा बालकनाथ ने नहीं दिया सवालों का जवाब

Posted by :- Ravi Singh

राजस्थान बीजेपी नेता बालकनाथ ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री बनने की संभावना पर कोई बयान नहीं दिया, जबकि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भगवा पार्टी की जोरदार जीत के बाद शीर्ष पद के लिए उनका नाम चर्चा में है.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) रविवार को राजस्थान की 199 सीटों में से 115 सीटें जीतकर सत्ता में लौट आई. कांग्रेस को 68 सीटें मिल पाईं. चुनाव नतीजों के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि बालकनाथ मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदारों में से एक हैं. अन्य दावेदार हैं राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वौधरा राजे, जयपुर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य दीया कुमारी, पार्टी सांसद सीपी जोशी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत.

5:36 PM(एक वर्ष पहले)

कमलनाथ ने कहा- दिल्ली नहीं जाउंगा, मध्य प्रदेश में ही रहकर करूंगा काम

Posted by :- Ravi Singh

मध्य प्रदेश में करारी हार के बाद कमलनाथ शिवराज से मिलने सीएम हाउस पहुंचे. 

बीजेपी की जीत पर बधाई और शुभकामनाएं देने पहुंचे कमलनाथ.

पत्रकारों के सवालों पर फ़िलहाल कुछ नहीं बोले कमलनाथ.

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने की सीएम शिवराज से मुलाकात.

मुलाकात के बाद बोले कमलनाथ- मुख्यमंत्री से मिलकर बधाई दी है.

कमलनाथ ने कहा, मैंने आश्वस्त किया कि हम विरोधी दल रहेंगे पर प्रदेश के हित में जो होगा वह करेंगे.

प्रदेश में बड़ी चुनौती कृषि की है,प्रदेश में आर्थिक गतिविधि बनी रहे इसके लिए काम करेंगे.

हार को लेकर समीक्षा बैठक पर बोले- उम्मीदवारों को बुलाया है भोपाल.

पहले विधायकों की बात सुनी जाएगी, बात सुनकर स्टडी करेंगे कि क्या कारण था हार का.

अपने दिल्ली जाने के सवाल पर बोले-मैं दिल्ली क्यों जाऊंगा, जब मैं 2020 में नहीं गया तो अब क्यों जाउंगा.

कमलनाथ ने कहा, सिर्फ 2-3 दिन के लिए जा रहा हूं, मध्य प्रदेश में रहकर ही काम करूंगा

4:49 PM(एक वर्ष पहले)

90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए उन्नीस महिला उम्मीदवार चुनी गईं

Posted by :- Ravi Singh

इस बार 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए उन्नीस महिला उम्मीदवार चुनी गईं, जो 2018 के राज्य चुनावों की तुलना में छह अधिक हैं.

नवनिर्वाचित महिला सदस्यों में से 11 कांग्रेस से और आठ भारतीय जनता पार्टी से हैं.

बीजेपी ने रविवार को छत्तीसगढ़ चुनाव में जीत हासिल की और राज्य विधानसभा की 90 सीटों में से 54 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस को 35 सीटें और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को एक सीट मिली.

2018 के राज्य चुनावों में, 13 महिला विधायक चुनी गईं, जिनमें 10 कांग्रेस से और एक-एक बीजेपी, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से थीं.

बाद में, उपचुनावों (दंतेवाड़ा, भानुप्रतापपुर और खैरागढ़ में) में कांग्रेस की तीन और महिला उम्मीदवार चुनी गईं, जिससे सदन में महिला सदस्यों की संख्या 16 हो गई.

4:41 PM(एक वर्ष पहले)

मिजोरम में 40 में 27 सीटें जीतकर ZPM सरकार बनाने को तैयार, BJP के खाते में 2 सीटें

Posted by :- Ravi Singh

ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) ने सोमवार को 40 सदस्यीय सदन में 27 सीटें जीतकर मिजोरम नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को हराकर मिजोरम में सत्ता हासिल की.

प्रमुख ZPM विजेताओं में पार्टी के सीएम चेहरे लालडुहोमा शामिल हैं, जिन्होंने अपने एमएनएफ प्रतिद्वंद्वी जे माल्सावमज़ुआला वानचावंग को 2,982 वोटों से हराकर सेरछिप सीट हासिल की.

सत्तारूढ़ मिज़ो नेशनल फ्रंट ने नौ सीटें जीती हैं और एक पर आगे चल रही है.

बीजेपी ने पलक और सैहा सीट पर जीत हासिल की.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने लॉन्ग्टलाई पश्चिम सीट जीती.

प्रमुख हारने वालों में उप मुख्यमंत्री और एमएनएफ उम्मीदवार तावंलुइया शामिल हैं जो तुइचांग में जेडपीएम उम्मीदवार से हार गए, स्वास्थ्य मंत्री और एमएनएफ उम्मीदवार आर लालथंगलियाना जो दक्षिण तुईपुई में जेडपीएम के जेजे लालपेखलुआ से हार गए और ग्रामीण विकास मंत्री लारुअत्किमा जो आइजोल पश्चिम II में जेडपीएम उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार से हार गए.

4:21 PM(एक वर्ष पहले)

लोगों की बीजेपी के विकास कार्यों पर है भरोसाः दीया कुमारी, सासंद बीजेपी

Posted by :- Pawan kumar

तीन राज्यों के चुनावों में बीजेपी की जीत पर बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा कि "जिस तरह से बीजेपी तीन राज्यों में सरकार बनाने में सफल रही, उससे पता चलता है कि लोगों को बीजेपी और केंद्र सरकार के विकास कार्यों पर भरोसा है. यह विधानसभा चुनाव निश्चित रूप से 2024 के लोकसभा के लिए एक सकारात्मक संकेत है." "राजस्थान में मेरी भूमिका पार्टी तय करेगी, फिलहाल देशभर में बहुत अच्छा माहौल है."
 

4:11 PM(एक वर्ष पहले)

हार के बाद मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने सौंपा इस्तीफा

Posted by :- Pawan kumar
3:57 PM(एक वर्ष पहले)

हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस

Posted by :- Pawan kumar

कल कांग्रेस करेगी एमपी में हार की समीक्षा

  • कमलनाथ ने सभी 230 प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया 
  • कल 11 बजे कमलनाथ के घर पर होगी बड़ी बैठक
  • जीते और हारे प्रत्याशियों से कमलनाथ सुरजेवाला करेंगे चर्चा
  • हार की वजह खोजने में जुटी कांग्रेस
  • 164 हारे उम्मीदवारों से पूछी जायेगी वजह
3:29 PM(एक वर्ष पहले)

बीजेपी की जीत पर बोले अखिलेश, ऐसे नतीजे आते हैं

Posted by :- Pawan kumar

तीन राज्यों में बीजेपी की जीत और इंडिया ब्लॉक के भविष्य पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का ने कहा कि "हम निराश नहीं हैं. लोकतंत्र में ऐसे नतीजे आते रहते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि 'सबका साथ विकास और सबका विकास' हो रहा है. यह होगा।" एक लंबी लड़ाई, अगर हमें बीजेपी जैसी पार्टी से लड़ना है तो हमें अनुशासन के साथ उनका सामना करना होगा. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में परिणाम अलग होंगे."
 

3:09 PM(एक वर्ष पहले)

हम अपनी हार का आकलन करेंगेः कमलनाथ

Posted by :- Pawan kumar

मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का ने कहा कि मैंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी. जब मैं सीएम बना तो वह मुझसे मिलने भी आए थे. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि विपक्ष के रूप में, हम इस राज्य का विकास लिए जो भी करना होगा करेंगे..मैंने अपनी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई है. हम अपने नुकसान का अध्ययन करेंगे. मैं दिल्ली भी जाऊंगा और राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मिलूंगा.''

2:31 PM(एक वर्ष पहले)

मिजोरम में जेडपीएम के सीएम दावेदार लालदुहोमा चुनाव जीते

Posted by :- Pawan kumar

संसद सत्र से पहले विपक्ष को PM की ताकीद- हार का गुस्सा सदन में ना निकालें--सदन में जोरदार स्वागत- विपक्ष के हंगामे से लोकसभा स्थगित

मिजोरम में नई  पार्टी जेडपीएम की चुुनावी बयार, रुझानों में बहुमत के बीच सीएम दावेदार लालदुहोमा जीते, मौजूदा सरकार के हारे सीएम

हार के बाद विपक्ष के  गठबंधन में दरार- बोली जेडीयू- नए चेहरे की हमें जरुरत- अधीर रंजन का बयान- ये बीजेपी नहीं मोदी की बंपर जीत है !

तमिलनाडु के कई शहरों में चक्रवाती तूफान-चेन्नई- तिरुव्लुर-कांचीपुरम मे तेज हवाएं- एयरपोर्ट पर पानी भरने के बाद रात 11 तक उडान रद्द

2:04 PM(एक वर्ष पहले)

बीजेपी नेता शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता कमलनाथ

Posted by :- Pawan kumar
1:59 PM(एक वर्ष पहले)

हार का आत्ममंथन करना होगाः टीएम सिंह देव, कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़

Posted by :- Pawan kumar

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा कि "हमें अपनी हार का आत्ममंथन करना होगा. मीडिया के सारे सर्वे यहां फेल हो गए. हमें उम्मीद थी कि बीजेपी को जितनी सीटें मिलीं, उतनी ही सीटें मिलेंगी. कांग्रेस का वोट नहीं घटा." हमारा वोट शेयर पिछली बार की तुलना में उतना ही था लेकिन बीजेपी अपना वोट शेयर 14% बढ़ाने में सफल रही. वे  32% से, वे 46% तक पहुंच गए जो अप्रत्याशित था."

1:34 PM(एक वर्ष पहले)

एमपी में सीएम चुनना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती

Posted by :- Pawan kumar

एमपी में मुख्यमंत्री चुनना बीजेपी के लिए एक चुनौती है. यहां पर शिवराज सिंह के साथ कई दावेदार हैं. कई दिग्गज चुनाव लडे है और जीते है. इनमें नरेंद्र सिंह तोमर कैलाश विजयर्गीय शामिल है. राकेश सिंह और प्रहलाद पटेल भी जीते है. शिवराज सिंह चौहान का दावा भी स्वाभाविक रूप से बनता है. अब दिल्ली से केंद्रीय पर्यवेक्षक भोपाल जाएंगे और विधायकों की राय लेंगे. एमपी में बीजेपी की जीत के पीछे लाडली बहना जैसी योजनाओं का बडा रोल माना जा रहा है. हालांकि इस बार बीजेपी ने किसी को सीएम प्रोजेक्ट नहीं किया था. 

1:33 PM(एक वर्ष पहले)

नवीन पटनायक ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई

Posted by :- Pawan kumar

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है: मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि कल आए चुनाव परिणाम में तीन राज्यों में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

1:02 PM(एक वर्ष पहले)

वित्तीय संकट का सामना कर रहा मिजोरमः  लालडुहोमा 

Posted by :- Pawan kumar

सेरछिप: जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालडुहोमा ने कहा कि मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है , और इसके लिए, हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.उन्होंने  कहा कि वो कल या परसों राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और इसी महीने शपथ ग्रहण  होगा.

12:27 PM(एक वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर में जीत का जश्न मना रहे बीजेपी कार्यकर्ता

Posted by :- Pawan kumar
12:15 PM(एक वर्ष पहले)

मिजोरम में 40 सीटों के लिए जारी है मतगणना

Posted by :- Pawan kumar

संसद सत्र से पहले विपक्ष को PM की ताकीद- हार का गुस्सा सदन में ना निकालें--सदन में जोरदार स्वागत- विपक्ष के हंगामे से लोकसभा स्थगित

40 सीटों वाली मिजोरम मिधानसभा के लिए वोटों की गिनती जारी - शुरुआती रुझानों में जेडपीएम को बंपर बहुमत--MNF को रुझानों में झटका

चुनावी हार के बाद विपक्षी गठबंधन में हलचल -बोले उमर अब्दुल्ला-यही हाल रहा तो हम हारेगे- बोले विजयन- खुद को मजबूत समझना भूल 

तमिलनाडु में समुद्री तट तक गरजा चक्रवाती तूफान-चेन्नई- तिरुव्लुर-कांचीपुरम मे तेज हवाएं- शहर के एयरपोर्ट में रन वे- प्लेन पार्किंग तक पानी

तेलंगाना के डिडिंगुल में वायुसेना के ट्रैनिग विमान की दुर्घटना- प्लेन में सवार दो पायलटों की मौत- सुबह 9 बजे के करीब उडान के दौरान क्रैश

12:03 PM(एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी हैं जीत की गारंटी

Posted by :- Pawan kumar

राजस्थान के जिन 14 जिलों में पीएम मोदी ने यात्रा की और प्रचार किया वहां बीजेपी ने 66 सीटें जीतीं. राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत के साथ,  इस बार अंतर यह था कि भगवा पार्टी वसुंधरा राजे के चेहरे के बिना चुनाव लड़ रही थी और प्रधान मंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक टीम के रूप में राज्य में चुनाव लड़ा गया. हालांकि, कांग्रेस में भी बड़े स्टार प्रचारकों ने ताबड़तोड़ रैलियां, सभाएं और रोड शो कर चुनाव जीतने के लिए खूब ताकत झोंकी थी.

11:42 AM(एक वर्ष पहले)

बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

Posted by :- Pawan kumar
  • चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिला स्पष्ट बहुमत
  • मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत से जीत- 230 में से 163 सीटों पर मिली विजय . कांग्रेस के हिस्से आईं सिर्फ 66 सीट
  • राजस्थान में 199 सीट में से 115 सीट पर जीती बीजेपी- कांग्रेस सिर्फ 69 पर सिमटी
  • छत्तीसगढ़ में बीजेपी की 54 सीटों पर जबरदस्त विजय- कांग्रेस के खाते में सिर्फ 35 सीट
  • तेलंगाना में कांग्रेस को कामयाबी, 64 सीटों पर जीत के साथ बनाएगी सरकार . 
  • बीआरएस को मिलीं सिर्फ 39 सीट, खुद चुनाव हार गए  केसीआर