बिहार के बांका जिले के किसान अब अंजीर की खेती करेंगे. राज्य सरकार की पहल से अब अंजीर की खेती के जरिए बिहार के किसानों की कमाई बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से पहल की जा रही है. बिहार सरकार के चौथे कृषि रोडमैप के तहत राज्य के योजना मद से मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत अंजीर की खेती को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है. बागवानी मिशन के तहत अंजीर फल विकास योजना के लिए कुल तीन वित्तीय वर्ष 2024-25, 2025-26 और 2026-27 के लिए योजना मंजूर की गई है. योजना पर लागत खर्च एक लाख 25 हजार रुपये है.
राज्य में अंजीर फल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य अंजीर की खेती को बढ़ावा देना है. इससे राज्य में अंजीर की खेती के रकबे में बढ़ोतरी होगी. इससे पैदावार में वृद्धि के साथ किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांका जिले के जिला उद्यान सहायक निदेशक निरंजन कुमार ने बताया कि पहली बार जिले में अंजीर की खेती को लेकर योजना लाई गई है. इस योजना को लागू करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंजीर के पौधे लगाने के लिए ई टेंडर निकाला जाएगा और एजेंसी का चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर के किसान राम किशोर सिंह ने उगाया मियाजाकी आम, कई विदेशी किस्मों की करते हैं खेती
अंजीर की खेती में एक हेक्टेयर में किसान 625 पौधे लगा सकते हैं. इसकी खेती में दो पौधों के बीच की दूरी चार मीटर होनी चाहिए. एक हेक्टेयर जमीन में अंजीर की खेती करने पर 1 लाख 25 हजार रुपये का खर्च आता है. अंजीर खेती योजना को बढ़ावा देने के लिए बांका जिले में शुरुआत में एक हेक्टेयर जमीन में अंजीर की खेती की जाएगी. जिले में पहली बार इस तरह की योजना लाई गई है. इसलिए जिले के किसान भी इस योजना का लाभ लेने के लिए खुश हैं. वे बागवानी के ऑफिस में जाकर जानकारी हासिल कर रहे हैं. किसानों का भी मानना है इस योजना से उन्हें काफी लाभ मिलने वाला है.
ये भी पढ़ेंः ओडिशा में 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदेगी सरकार, 'कटनी-छंटनी' से मिलेगी मुक्ति
जिले में खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहन भी दिया जाएगा. इसके तहत अंजीर की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इस तरह से किसानों को अंजीर की खेती करने पर प्रति हेक्टेयर 40 हजार रुपये दिए जाएंगे. किसानों को यह राशि तीन किस्तों में दी जाएगी. इससे किसानों को खेती करने में आसानी होगी. बिहार में बागवानी विभाग की तरफ से किसानों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान फलों की खेती कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today