Agriculture Live Newsखेती-किसानी से जुड़े तमाम मुद्दों के बीच पंजाब से शुरू हुआ किसान आंदोलन (Farmers Protest) अब थोड़ा नरम पड़ता दिखाई दे रहा है. इधर देश में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) के तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार अभियान जारी है. सभी जनता को लुभाने के लिए अपने-अपने हिसाब से दावे और वादे कर रहे हैं. वही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. कई राज्यों में हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति है. तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. हालांकि इस बीच कई राज्यों में बारिश की स्थिति बन रही है इसके कारण गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. किसान रबी फसलों (Rabi Crops) की कटाई करने के बाद जायद फसलों की रोपाई कर रहे हैं. इस मौसम (Weather News) में सब्जियों की खेती अधिक की जाती है. इसके साथ ही इस बढ़ती गर्मी में मवेशियों का खास खयाल रखना पड़ता है. खेती बारे से लेकर पशुपालन तक और खेती कैसे करें इस सवाल के जबाव के साथ साथ लोकसभा चुनाव की हलचल और किसानों के आदोंलन की LIVE Updates के लिए पढ़ते रहें किसान तक...
पंजाब के संगरूर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ट्यूबेल का पानी पीने से 32 में से 18 भैंसों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, मृतक भैंसों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पशु चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही भैंसों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि गांव काप्याला के पास गुर्जर समुदाय के दो परिवार अपनी 32 भैंसों को खेतों में चरा रहे थे. तभी उन्होंने एक ट्यूबवेल से पानी पिया और उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई. 18 की मौत हो गई जबकि 14 बीमार हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में कहा,' पांच किलो राशन से भविष्य नहीं बनेगा. इससे आप 'आत्मनिर्भर' नहीं बनेंगे. अगर मैं आपसे पूछूं कि आप रोजगार और पांच किलो राशन के बीच क्या चुनेंगे तो आप निश्चित रूप से रोजगार को ही चुनेंगे. यह आपको आत्मनिर्भर बनाएगा. आपको यह समझने की जरूरत है कि जो राजनीतिक दल ऐसी नीतियां बना रहे हैं जहां आप 'आत्मनिर्भर' बन जाएंगे. ऐसी विचारधारा वाली पार्टी सही नहीं है.'
उत्तर प्रदेश के चंदौली से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार सत्येन्द्र कुमार मौर्य अपना नामांकन दाखिल करते समय अपनी लाइसेंसी पिस्तौल लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे. चंदौली में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार के पास लाइसेंसी पिस्तौल थी और पुलिस जांच के दौरान वह मिल गई.
तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में 5 महिलाओं समेत 8 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों के घायल होने की आशंका है.जानकारी के मुताबिक विरुधुनगर के शिवकाशी के सेंगमालापट्टी में एक पटाखा फैक्ट्री है. इसी फैक्ट्री में एक ब्लास्ट हो गया. ये ब्लास्ट इतना भयंकर था कि घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार और तेज धमाके की आवाज सुनाई दी.
पश्चिम बंगाल में संदेशखाली से जुड़े एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष गंगाधर कयाल, बशीरहाट उम्मीदवार रेखा पात्रा के खिलाफ संदेशखाली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी और अन्य के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में टीएमसी ने दावा किया है कि बीजेपी के एक नेता ने कैमरे पर 'कबूल' किया है कि संदेशखाली घटना में बलात्कार के आरोप मनगढ़ंत थे. पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि संबंधित नेताओं के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस को निर्देश जारी करें.
राजस्थान के ऊपर, एक मध्य प्रदेश के ऊपर और एक अरब सागर के ऊपर बने दो सिस्टम के कारण गुजरात में बारिश की संभावना है. 11 मई को नर्मदा, तापी, डांग, वलसाड, दमन, दादरानगर हवेली में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना. 12 मई को अरावली, साबरकांठा, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा तापी डांग, वलसाड दमन में बारिश की संभावना है. 13 मई को सूरत, नर्मदा, दाहोद, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरानगर हवेली, साबरकांठा में बारिश की संभावना है. आज और कल दो दिन अहमदाबाद का तापमान 43 डिग्री रहेगा. जबकि गांधीनगर में तापमान 42 डिग्री रहेगा.
19-दाहोद लोकसभा क्षेत्र 123-संतरामपुर विधानसभा क्षेत्र मतदान केंद्र क्रमांक 220 परथमपुर में वोटिंग में गड़बड़ी देखी गई. गड़बड़ी की जानकारी मिलते ही रिटर्निंग ऑफिसर से घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी. आर.ओ. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इसे भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया. मतदान में गड़बड़ी के संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर और ऑब्जर्वर की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने 7 मई 2024 को मतदान केंद्र क्रमांक 220 पर होने वाले मतदान के लिए अधिनियम 1951 की धारा 58 की उपधारा 2 के तहत आर.पी. 19-दाहोद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 123-संतरामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को शून्य घोषित कर दिया गया है, नवीनतम मतदान 11 मई, 2024 को होगा. शनिवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान होना है. घटना के सिलसिले में पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी और दो मतदान अधिकारियों और एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.
भीषण गर्मी के बीच आज दरभंगा में अचानक मौसम बदल गया और यहां दिन और रात जैसा नजारा बन गया. आसमान में काले बादल ऐसे उमड़े कि चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा छा गया. सड़कों पर चलने वाले वाहन लाइटें जलाकर चलते नजर आए. कुछ देर बाद तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने लगी. बारिश के कारण मौसम काफी सुहावना हो गया. चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली और आम लोगों के चेहरे भी खिल उठे लेकिन महज एक घंटे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी. भारी बारिश के कारण दरभंगा शहर की कई सड़कों पर जलजमाव जैसे हालात बन गये. इस जलजमाव के बीच वाहन आ-जा रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार शहर में नालों की सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी सी बारिश के बाद ही सड़कों पर जलजमाव हो गया, हालांकि मौसम के बदलते मिजाज से आम लोग काफी खुश दिखे. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से दरभंगा में भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप पड़ रही थी, जिससे लोग काफी परेशान थे.
इनपुट: प्रहलाद कुमार
मुख्यमंत्री ने सीतापुर के सांसद व लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश वर्मा के लिए फिर की जनसभा
अयोध्या में त्रेतायुग और काशी में सतयुग के हो रहे दर्शनः योगी
दिलाया विश्वासः देश में जल्द ही समान नागरिक कानून भी करेंगे लागू
सपा को घेरा, आतंकियों के मुकदमे वापस लेने की फाइल पर अखिलेश ने किया था हस्ताक्षर
आरोपः हर बड़ा माफिया-अपराधी समाजवादी पार्टी का शागिर्द
सीएम ने चेताया, सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पता है कि ऐसा करने से पहले यमराज जीवन की डोर काट ले जाएंगे
दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से विधानसभा का सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट की मांग की
दुष्यंत चौटाला ने कहा हम मौजूदा सरकार का समर्थन नहीं करते हैं और हरियाणा में किसी भी दूसरे राजनीतिक दल द्वारा सरकार बनाने में समर्थन के लिए हमारे दरवाजे खुले हैं
दुष्यंत चौटाला ने पत्र में लिखा दो विधायकों की स्थिति के बाद सदन की संख्या 88 है
दुष्यंत चौटाला ने पत्र में लिखा है बीजेपी के पास 40 विधायक हैं कांग्रेस के पास 30 ,जेजेपी के 10,निर्दलीय 6 ,हलोपा और इनेलो के पास 1-1 है
दुष्यंत चौटाला ने लिखा तीन निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापिस लिया है
दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल से पत्र में मांग की है सरकार के पास विश्वास मत नही रहा इसलिए विधानसभा का सत्र बुलाकर सरकार फ्लोर टेस्ट पास करे

छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी,
हाईस्कूल में 79.35 प्रतिशत छात्राएं तथा 71.12 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण, वहीं 12वीं में भी उत्तीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 83.72 तथा छात्रों का प्रतिशत 76.91 रहा.
दोनों क्लास में टॉपर भी छात्राएं रहीं.
देश के युवाओं!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 9, 2024
4 जून को INDIA की सरकार बनने जा रही है और हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे।
नरेंद्र मोदी के झूठे प्रचार से भटकना मत, अपने मुद्दों पर डटे रहना।
INDIA की सुनो,
नफ़रत नहीं, नौकरी चुनो। pic.twitter.com/C84xxSJvnc
RML अस्पताल की नर्स शालू शर्मा गिरफ्तार
एक सेल्स मैन आकर्षण गुलाटी भी गिरफ्तार
अब तक 11 लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया
अभी सीबीआई की कई लोगों से पूछताछ जारी
कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं
रायबरेली (यूपी): कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी को ''सरासर झूठ'' करार दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह अयोध्या में राम मंदिर पर ''बाबरी का ताला'' लगा देगी.
प्रधान मंत्री मोदी ने हाल ही में मध्य प्रदेश में एक रैली में कहा था कि वह चाहते हैं कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीते ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 वापस न लाए और "बाबरी ताला" न लगाए। अयोध्या में राम मंदिर.
"यह सरासर झूठ है ('ये एकदुम झूठ है'). कांग्रेस पार्टी ने कई बार कहा था कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करेगी. हमने यह (अतीत में) किया है, और भविष्य में भी ऐसा करेंगे भविष्य, “उसने यहां संवाददाताओं से कहा. (पीटीआई)
आरक्षण को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव के खिलाफ दिए गए बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का समर्थन करते हुए भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने यह कहा कि "सम्राट ने एक बहुत ही प्रासंगिक सवाल पूछा है. बिहार के लोग इन सभी चालों को जानते हैं जो चुनावी मौसम के दौरान इस्तेमाल की जा रही हैं. इस खानदान की बेशर्मी और निर्लज्जता यह है कि वे सिर्फ अपना प्रचार करना चाहते हैं." (पीटीआई)
राजस्थान के धौलपुर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चो का दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया हैं.साथ ही मनरेगा श्रमिकों का कार्य समय सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक कर दिया हैं.मनरेगा श्रमिक 15 जुलाई 2024 तक इसी समय तक कार्य करेंगे.
राजस्थान का धौलपुर जिला पथरीला और रेतीला इलाका हैं और यहां हर साल भीषण गर्मी में तापमान पचास डिग्री तक पहुंच जाता हैं. मई माह में तापमान रात और दिन में लगातार बढ़ रहा हैं. (उमेश मिश्रा का इनपुट)
1- "किसानों को लाभकारी मूल्य के साथ एमएसपी का कानूनी अधिकार दिलाने का काम करेंगे, जिस प्रकार बीजेपी ने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है समाजवादी और INDIA गठबंधन की सरकार बनते ही किसान भाइयों और गरीबों का कर्ज माफ करेंगे."
2- जो मुनाफा किसानों को मिलना चाहिए वो सरकार नहीं दिलवा पा रही है, सरकार ने किसानों को बाजार के भरोसे छोड़ दिया है."
अखिलेश यादव, बहराइच
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today