Advertisement

Agriculture News Live Updates: बिहार में 4 और 5 अक्‍टूबर को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

क‍िसान तक Oct 04, 2025, Updated Oct 04, 2025, 11:44 AM IST

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्‍यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्‍य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.

11:44 AM(5 घंटे में)

बिहार में 4 और 5 अक्‍टूबर को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Bajpai

बिहार में मौसम विभाग ने आगामी 4 और 5 अक्टूबर को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 4 अक्टूबर को अरवल, बक्सर, भभुआ, भोजपुर, रोहतास, सारण और सिवान जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के लिए चेतावनी दी गई है, जबकि 5 अक्टूबर को एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश और संभावित फ्लैश फ्लड की स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.नागरिकों और स्थानीय प्रशासन से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और आवश्यक सतर्कता बरतें. 

11:21 AM(5 घंटे में)

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जाएंगे बिहार, मखाना महोत्सव में होंगे शामिल

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार प्रवास पर

दोपहर 1 बजे पटना स्थित गांधी मैदान में आयोजित मखाना महोत्सव में शामिल होंगे

दोपहर 2:30 बजे बापू सभागार में कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

बिहार में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे शिवराज सिंह चौहान

11:17 AM(5 घंटे में)

दिल्ली में धूप भरी सुबह, छाये रहेंगे बादल-IMD

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 1.4 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिन भर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 90 प्रतिशत थी.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 114 के साथ वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई. सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है. 

10:45 AM(4 घंटे में)

रोहतास में भारी बारिश का कहर, मां तुतला भवनी वाटरफॉल का दिखा रौद्र रूप

Posted by :- Sandeep kumar

खबर रोहतास जिला के तिलौथू से है. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश से सासाराम के प्रसिद्ध तुतला भवानी वॉटरफॉल में उफान आ गया है और पानी की रफ्तार काफी तेज हो गई है. तोतला भवानी वॉटरफॉल में अधिक पानी आ जाने के कारण इसका दृश्य मनमोहन होता है पर खतरे से भी खाली नहीं रह गया है. रोहतास जिला के डीएफओ मनीष कुमार वर्मा के द्वारा अगले आदेश तक वॉटरफॉल में जाने के लिए रोक लगा दी गई है, ताकि कोई दुर्घटना ना हो. प्रकृति का यह मनभावन दृश्य पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है. लेकिन पर्यटकों को तुतला भवानी वॉटरफॉल में जाने के लिए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. 

9:53 AM(3 घंटे में)

चक्रवात शक्ति ने गुजरात तट के पास अरब सागर को हिलाकर रख दिया

Posted by :- Bajpai

अरब सागर में मॉनसून के बाद का पहला चक्रवाती तूफान, चक्रवात शक्ति, शुक्रवार को गुजरात तट से दूर द्वारका की ओर बढ़ रहा था. मौसम विभाग ने कहा कि इसके और तेज होने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटों के दौरान आठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा. शुक्रवार को 2030 बजे IST पर उसी क्षेत्र में केंद्रित था, जो द्वारका से लगभग 300 किलोमीटर पश्चिम, कराची (पाकिस्तान) से 330 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और पोरबंदर से 360 किलोमीटर पश्चिम में था. शक्ति, श्रीलंका द्वारा दिया गया एक नाम, शुरुआत में पश्चिम की ओर और फिर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम बुलेटिन में कहा गया है, 'इसके बाद, इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ते रहने और 5 अक्टूबर तक उत्तर के मध्य भागों और उससे सटे मध्य अरब सागर तक पहुंचने की संभावना है.' चक्रवाती तूफान के प्रभाव में, रविवार तक गुजरात-उत्तरी महाराष्ट्र तट और पाकिस्तान तट के आसपास समुद्र की स्थिति बहुत खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने मछुआरों को मंगलवार तक उत्तर-पश्चिमी अरब सागर, उत्तर-पूर्वी अरब सागर के आसपास के इलाकों, मध्य अरब सागर और गुजरात-उत्तरी महाराष्ट्र तटों के आसपास के इलाकों में न जाने की चेतावनी दी है. हाल के वर्षों में, अरब सागर में तौकते (2021) और बिपरजॉय (2023) जैसे तूफान आए हैं, जहां बंगाल की खाड़ी की तुलना में कम चक्रवात आए हैं. वर्तमान पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों में चक्रवाती तूफ़ान के तट से दूर रहने और तेज होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि सोमवार सुबह से इसकी गति धीमी पड़ने की उम्मीद है.

8:30 AM(2 घंटे में)

आंध्र सरकार ने खरीफ 2025 ई-फसल डिजिटल सर्वे रजिस्‍ट्रेशन की समय सीमा बढ़ाई

Posted by :- Bajpai

आंध्र प्रदेश सरकार ने खरीफ 2025 के लिए ई-फसल डिजिटल सर्वेक्षण के तहत भूमि और फसल पंजीकरण की समय सीमा अक्टूबर के अंत तक बढ़ा दी है. कृषि निदेशक दिल्ली राव ने कहा कि यह विस्तार आवश्यक था क्योंकि कई क्षेत्रीय चुनौतियों के कारण पंजीकरण अपेक्षित गति से नहीं बढ़ पाया था. 290 लाख भूमि भूखंडों में से, अब तक केवल 88 लाख, जो कि 36 प्रतिशत है, पंजीकृत हुए हैं. राव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'खरीफ 2025 के लिए ई-फसल डिजिटल सर्वेक्षण के तहत भूमि और फसल पंजीकरण की समय सीमा अक्टूबर के अंत तक बढ़ा दी गई है.' 

8:00 AM(2 घंटे में)

महाराष्ट्र के लिए चक्रवात 'शक्ति' की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए चक्रवात 'शक्ति' की चेतावनी जारी की है, जिसमें 3 से 7 अक्टूबर के बीच उच्च से मध्यम चक्रवात की चेतावनी दी गई है. आईएमडी की प्रेस रिलीज के अनुसार, यह चेतावनी मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग को कवर करती है. 3 से 5 अक्टूबर के बीच उत्तरी महाराष्ट्र के तट पर 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने की संभावना है. 

7:43 AM(एक घंटा में)

ओडिशा में चार जगहों पर 20 सेंटीमीटर से ज्‍यादा की बहुत भारी बारिश

Posted by :- Bajpai

आईएमडी ने शुक्रवार को बताया कि गहरे दबाव के क्षेत्र के प्रभाव में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के चार स्थानों पर 20 सेंटीमीटर से ज्‍यादा की अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्‍यादा 352 मिमी बारिश कालाहांडी ज़िले के थुमुअल रामपुर में दर्ज की गई, उसके बाद गजपति जिले के आर उदयगिरि और गुम्मा में क्रमशः 291 मिमी और 211 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कालाहांडी के जूनागढ़ में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक 210 मिमी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी ने बताया कि राज्य के दस स्थानों पर 12 सेमी से 20 सेमी तक की अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई है. 42 स्थानों पर इस अवधि के दौरान 7 सेमी से 11 सेमी तक की भारी बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी ने पूरे राज्य में वर्षा की गतिविधियों का पूर्वानुमान लगाया है और सुंदरगढ़ जिले को 'ऑरेंज' अलर्ट के तहत रखा है. इसमें भारी से बहुत भारी वर्षा और बिजली के साथ तूफान के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. 

7:23 AM(एक घंटा में)

अक्‍टूबर के महीने में वाराणसी में बारिश ने बनाया नया रिकॉर्ड

Posted by :- Bajpai

पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सुबह 5:30 बजे तक बीएचयू (वाराणसी) वेधशाला में 184.8 मिमी और बीएचयू (वाराणसी) ऑटोमेटेड वेदर स्टेशन में 150.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा बलिया के मिर्धा में 118.2 मिमी, मिर्जापुर के लालगंज में 77 मिमी, पिपरदह में 67 मिमी, वाराणसी एयरपोर्ट (बाबतपुर) पर 56.9 मिमी, कुशीनगर में 54 मिमी और मिर्जापुर के दगमापुर में 53 मिमी बारिश हुई. खास बात यह रही कि बीएचयू (वाराणसी) वेधशाला ने अक्टूबर महीने में अब तक का सर्वाधिक वर्षा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वर्ष 1889 से अब तक का आंकड़ा देखा जाए तो इस बार 184.8 मिमी वर्षा हुई है, जिसने 9 अक्टूबर 1900 को दर्ज 138.9 मिमी के पिछले रिकॉर्ड को पार कर लिया. 

7:15 AM(एक घंटा में)

खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित

Posted by :- Bajpai

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार रात भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी खराब मौसम संबंधी चेतावनी के कारण जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित पवित्र गुफा मंदिर की तीर्थयात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित करने की घोषणा की. अधिकारियों ने बताया कि नवरात्रि के दौरान 1.70 लाख से ज्‍यादा तीर्थयात्रियों ने वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन किए और यात्रा सुचारू रूप से जारी रही. श्राइन बोर्ड ने X पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी खराब मौसम संबंधी चेतावनी के मद्देनजर, वैष्णो देवी यात्रा 5 से 7 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी.' यात्रा 8 अक्टूबर को फिर से शुरू होगी, साथ ही कहा कि श्रद्धालु आधिकारिक माध्यमों से अपडेट रह सकते हैं. भारी बारिश के कारण भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने के खतरे को देखते हुए श्राइन बोर्ड ने एहतियाती कदम उठाते हुए यह कदम उठाया है. 26 अगस्त को मूसलाधार बारिश के कारण हुए विनाशकारी भूस्खलन के कारण 22 दिनों तक स्थगित रहने के बाद, 17 सितंबर को तीर्थयात्रा फिर से शुरू हुई.  इस भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए थे.