Advertisement

Agriculture News: NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन होंगे अगले उप राष्‍ट्रपति, 452 वोट मिले

क‍िसान तक Sep 09, 2025, Updated Sep 09, 2025, 7:39 PM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

7:39 PM(35 मिनट में)

NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन होंगे अगले उप राष्‍ट्रपति, 452 वोट मिले

Posted by :- Prateek

भारत के उप राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कुल 767 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना के दौरान 752 वैलिड पाए गए और 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए. सीपी राधाकृष्णन को प्रथम वरियता के 452 वोट मिले, जबकि इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरियता के 300 वोट ही मिले. 

7:02 PM(एक मिनट पहले)

किसानों के लिए स्वदेशी मेलों का आयोजन किया जाएगा: हरियाणा कृषि मंत्री

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मंगलवार को जैविक खेती और नई तकनीकों की जानकारी प्रदान करने के लिए राज्य में स्वदेशी मेलों को बढ़ावा देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही, स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी विभागों को शामिल किया जाएगा, जो देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. राणा ने यह भी कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' मनाया जाएगा और इस दौरान सभी विधायक और मंत्री किसानों से मिलकर रबी फसलों की तैयारियों पर चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. (पीटीआई)

6:52 PM(12 मिनट पहले)

पंजाब के राजस्‍व और कृषि मंत्री का बयान- केंद्र की 1600 करोड़ की मदद काफी कम

Posted by :- Prateek

मंत्री हरदीप मुंडिया (राजस्व) और गुरमीत खुड्डियां (कृषि) का कहना है कि "वे अंदर किसान नहीं थे, वे भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा से जुड़े किसान थे, हमने अधिक पैकेज की मांग की लेकिन भाजपा नेताओं ने हमें बोलने नहीं दिया - 1600 करोड़ कम राशि है, यहां तक ​​कि वे अंदर बैठक का हिस्सा भी नहीं थे, केवल भाजपा नेता ही वहां थे."

6:32 PM(31 मिनट पहले)

कमजोर मांग के कारण बिनौला तेल वायदा कीमतों में गिरावट

Posted by :- Prateek

नई दिल्ली: हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार को कम करने से वायदा कारोबार में मंगलवार को बिनौला तेल खली की कीमत 38 रुपये की गिरावट के साथ 2,954 रुपये प्रति क्विंटल रह गई. एनसीडीईएक्स में, दिसंबर डिलीवरी वाले बिनौला तेल खली अनुबंध की कीमत 38 रुपये या 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,954 रुपये प्रति क्विंटल रह गई जिसमें 7,890 लॉट के लिए कारोबार हुआ. विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में सुस्त रुख के बीच मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की बिकवाली से मुख्यत: बिनौला तेल खली की कीमतों में गिरावट आई. (पीटीआई)

6:05 PM(एक घंटा पहले)

पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित पंजाब का किया हवाई सर्वेक्षण, गुरदासपुर में पीड़‍ितों से की मुलाकात

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, जो 1988 के बाद से सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. मोदी, जो पंजाब और उसके पड़ोसी हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर हैं, हवाई सर्वेक्षण करने के बाद राज्य के सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक गुरदासपुर पहुंचे. इससे पहले, प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया और राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति का जायजा लिया.

गुरदासपुर में, मोदी ने बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति की समीक्षा के लिए गुरदासपुर में एक आधिकारिक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद थे. (पीटीआई)

5:59 PM(एक घंटा पहले)

सीकर के पलासन में सरस डेयरी के MD का ट्रांसफर, कर्मचारियों ने ऑफिस में छिड़का गंगाजल

Posted by :- Prateek

सीकर जिले के पलसाना स्थित सरस डेयरी इन दिनों एक अनोखी वजह से चर्चा का विषय बनी हुई है. एमडी कमलेश कुमार मीणा के तबादले के तुरंत बाद डेयरी ऑफिस में गंगाजल से शुद्धिकरण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पूरी घटना डेयरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद इसका फुटेज बाहर आने पर मामले ने तूल पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, एमडी कमलेश कुमार मीणा का कुछ समय पहले डेयरी चेयरमैन से विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद उनका तबादला कर दिया गया. इसी घटनाक्रम के तुरंत बाद डेयरी कार्यालय में गंगाजल से शुद्धिकरण करने का दृश्य सामने आया है. वायरल वीडियो में कुछ कर्मचारी ऑफिस के अंदर गंगाजल छिड़कते और जगह-जगह शुद्धिकरण करते दिखाई दे रहे हैं. इस पर अब तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. स्थानीय स्तर पर लोग इसे लेकर अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं. (सुशील कुमार जोशी की रिपेार्ट)

5:19 PM(2 घंटे पहले)

जम्‍मू-कश्‍मीर के सेब उत्‍पादक किसान परेशान, यातायात बंद होने से आई आफत

Posted by :- Prateek

श्रीनगर: बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण पिछले 14 दिनों से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से कश्मीर के सेब उत्पादक परेशान हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण यातायात बंद है.

4:55 PM(2 घंटे पहले)

समय से पहले जारी होगी पीएम किसान निधि‍ की अगली किस्‍त, पीएम मोदी ने किया ऐलान

Posted by :- Prateek

प्रधानमंत्री ने सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इसके बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने कांगड़ा में एक आधिकारिक बैठक की जिसमें राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान का आकलन भी किया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. इसके साथ ही, एसडीआरएफ की दूसरी किस्त और और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किस्‍त भी अग्रिम रूप से जारी की जाएगी. (हिमांशु मिश्रा का इनपुट)

4:25 PM(3 घंटे पहले)

मॉनसून ने महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा में ली 50 लोगों की जान

Posted by :- Recha

इस मॉनसून में मराठवाड़ा में भारी बारिश के कारण कम से कम 50 लोगों की जान चली गई और पांच लाख हेक्टेयर से ज्‍यादा जमीन पर लगी फसलें बर्बाद हो गईं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नांदेड़ सबसे ज़्यादा प्रभावित जिला रहा. डिविजनल कमिश्‍नर के ऑफिस की ओर से शेयर की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, आठ जिलों वाले इस क्षेत्र में 1 जून से अब तक 606.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य अपेक्षित बारिश से 8.7 प्रतिशत ज़्यादा है. मराठवाड़ा में छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर, नांदेड़, धाराशिव, हिंगोली और परभणी शामिल हैं. पिछले महीने बाढ़ से प्रभावित नांदेड़ में औसत अपेक्षित बारिश से 21.2 प्रतिशत ज्‍यादा बारिश हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में 50 मौतें हुईं, जिनमें सबसे अधिक 18 नांदेड़ में, 11 छत्रपति संभाजीनगर में, छह-छह बीड और हिंगोली में, पांच परभणी में और तीन जालना में हुईं. 

4:16 PM(3 घंटे पहले)

नेपाल के पीएम केपी ओली ने दिया पद से इस्‍तीफा

Posted by :- Recha

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मंगलवार दोपहर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनके सचिवालय के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है. यह इस्तीफा जेन-जी के नेतृत्व में लगातार दो दिनों तक चले बड़े पैमाने पर प्रदर्शनों के बाद आया है. यह प्रदर्शन भ्रष्टाचार, स्वतंत्रता पर प्रतिबंधों और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को, काठमांडू में संसद और अन्य स्थलों के आसपास प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में 19 लोग मारे गए और 500 से ज़्यादा घायल हुए.

3:11 PM(4 घंटे पहले)

पीएम मोदी हिमाचल के दौरे पर, कांगड़ा में एक घंटे रुके

Posted by :- Recha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांगड़ा से रवाना हो गए हैं. यह उन्होंने कांगड़ा में डेढ़ घंटा और हवाई सर्वेक्षण में एक घंटा बिताया. 

3:05 PM(4 घंटे पहले)

HAU में विदेशी छात्रों के लिए इंटरेक्शन मीट का आयोजन

Posted by :- Recha

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) में पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन मीट कार्यक्रम आयोजित किया गया. मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित की गई इंटरेक्शन मीट में कुलपति प्रो.बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी छात्रों के लिए भारतीय शिक्षा प्रणाली शैक्षणिक उत्कृष्टता, ज्ञान की विविधता, वैश्विक मानसिकता, भाषा कौशल और अंतर-सांस्कृतिक क्षमता, व्यक्तित्व विकास और स्वतंत्रता तथा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का निर्माण करती है. विश्वविद्यालय को शिक्षा और अनुसंधान का एक बड़ा प्लेटफार्म बताते हुए उन्होंने कहा कि इंटरेक्शन मीट शिक्षा और संस्कृति के आदान-प्रदान में भी सहायक सिद्ध होते हैं. हकृवि में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसलिए विदेशी छात्र यहां पढ़ने के लिए आ रहे हैं. विश्वविद्यालय में छात्रों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि यहां पर कृषि शिक्षा, अनुसंधान, विस्तार कार्यों, एवं नवाचारों के बारे में शिक्षकों द्वारा वैश्विक स्तर की जानकारी दी जाती है.

 

2:42 PM(4 घंटे पहले)

भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, पुलिस से लेकर सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर

Posted by :- Bajpai

दार्जिलिंग में नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी हाई अलर्ट पर है. एसपी प्रवीण प्रकाश ने कहा, 'यहां एक पुलिस चौकी स्थापित की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है. हम अलर्ट पर हैं और स्थिति पर नज़र रख रहे हैं.' 

1:42 PM(5 घंटे पहले)

प्रधानमंत्री ओली ने नेपाली सेना के प्रधान सेनापति से बात की

Posted by :- Bajpai

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिग्देल से स्थिति को नियंत्रण में लेने को कहा है.सेना के सूत्रों का कहना है कि आर्मी चीफ ने ओली को पद छोड़ने को कहा. सेना ने कहा बिना सत्ता छोड़े हालात संभालना मुश्किल है. अगर ओली सत्ता छोड़ते हैं है तो सेना स्थिति संभालने को तैयार हैं. ओली ने सुरक्षित बाहर जाने के लिए भी सेना की मदद मांगी है. प्रधानमंत्री निवास से सुरक्षित जाने को लेकर भी आर्मी चीफ से आग्रह किया है. 

1:13 PM(6 घंटे पहले)

गुजरात के नर्मदा के करजण बांध पानी छोड़ने कारण कई हेक्‍टेयर कृषि भूमि बही

Posted by :- Bajpai

गुजरात केनर्मदा जिले में करजण बांध के ऊपरी हिस्से में भारी बारिश के कारण 4 गेट 2 मीटर तक खोल दिए गए और कल शाम 5.10 बजे 38,028 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था जिससे करजण नदी दोनों किनारों पर बह रही है. इसके अलावा, नर्मदा नदी में 3.35 लाख क्यूसेक पानी भी छोड़ा गया. हजरपुरा, तोरण, धानपोर से नर्मदा नदी में मिलने वाली करजण नदी में नर्मदा का पानी वापस आने से हजारपुरा और भचरवाड़ा गांव के नर्मदा तटवर्ती इलाकों को भारी नुकसान पहुंचा है. पानी तटीय खेतों में भर गया और केले की फसल को भारी नुकसान पहुंचा. इतना ही नहीं, नदी के दोनों किनारों पर बहने से तटीय खेत केले की फसल के साथ बह गए. 8 से 10 फीट तक खेत बाढ़ में तबाह हो गए हैं.  हजारपुरा और भाचरवाड़ा गांवों में 30 से 40 एकड़ खेती योग्‍य जमीन बर्बाद हो गई है. 

12:33 PM(7 घंटे पहले)

10 लाख लीटर दूध उत्पादन के लक्ष्य के लिए काम कर रहा असम-सीएम 

Posted by :- Bajpai

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को कहा कि असम प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए काम कर रहा है. महान डेयरी इंजीनियर वर्गीस कुरियन को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए, सरमा ने कहा कि उनका दृष्टिकोण असम के लिए दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए एक प्रेरणा था. सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'श्वेत क्रांति के जनक वर्गीस कुरियन जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि.' उन्होंने आगे कहा, 'उनका दृष्टिकोण इस महत्वाकांक्षी मिशन के लिए एक प्रेरणा है.' 

11:46 AM(7 घंटे पहले)

नेपाल में उग्र प्रदर्शनकारियों ने देउवा निवास में की आगजनी, देश छोड़ने की तैयारी में ओली!

Posted by :- Bajpai

सत्तारूढ़ दल के नेता और नेपाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउवा के घर पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने देउवा निवास में आगजनी की है और आधा दर्जन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया हैं.वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली दुबई जाने की तैयारी में हैं. प्रधानमंत्री ओली निकट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इलाज के नाम पर दुबई जाने पर हो विचार हो रहा है. नेपाल के निजी विमान कंपनी हिमालय एयरलाइंस को स्टैंड बाय रहने को कहा गया है. एक के बाद एक मंत्रियों के द्वारा पड़ छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री अपने करीबी और उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी देते हुए ओली दुबई जाने की तैयारी में हैं. 

11:39 AM(7 घंटे पहले)

नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली दुबई जाने की तैयारी में: सूत्र

Posted by :- Prateek

प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली दुबई जाने की तैयारी में हैं: सूत्र

इलाज के नाम पर दुबई जाने पर हो रहा है विचार

नेपाल के निजी विमान कंपनी हिमालय एयरलाइंस को स्टैंड बाय रहने को कहा गया 

एक के बाद एक मंत्रियों के द्वारा पड़ छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री अपने करीबी उप प्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी देते हुए दुबई जाने की तैयारी में हैं

11:33 AM(8 घंटे पहले)

पंजाब में AAP सरकार ने PM फसल बीमा योजना लागू नहीं की: BJP नेता जाखड़

Posted by :- Prateek

चंडीगढ़: पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोमवार को कहा कि अगर आप सरकार ने केंद्र सरकार की योजना को लागू करते हुए प्रीमियम का अपना हिस्सा दिया होता, तो बाढ़ प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आसानी से मुआवज़ा मिल सकता था. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रीमियम देने के बजाय, भगवंत मान सरकार ने सरकारी धन खर्च करके "प्रचार" को प्राथमिकता दी. भाजपा नेता का यह दावा ऐसे समय में आया है जब पंजाब मंत्रिमंडल ने बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई प्रत्येक एकड़ फसल के लिए 20,000 रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है. यह बाढ़ 1988 के बाद से राज्य में आई सबसे भीषण बाढ़ है.

11:14 AM(8 घंटे पहले)

औरैया में बढ़ रहा यमुना नदी का जलस्‍तर, खेतों में भरा पानी

Posted by :- Prateek

औरैया इस समय लगातार यमुना नदी का जल स्तर बढ़ रहा चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा जहां पर किसानों के खेतों में पानी से तबाही देखने को मिल रही है. वहीं, यमुना किनारे सिकरोड़ी गांव का श्मशान घाट पानी में डूब गया है. वहीं, गोहानी कला का संपर्क मार्ग पानी में डूब गया. लोग नाव का सहारा लेकर गांव से आ रहे हैं. वहींं, इस समय जल स्तर बढ़ने से जिला प्रशासन द्वारा अपनी पूरी नजर रखी जा रही है. सभी गांव में चेतावनी दी गई है, वहीं पीछे से आगरा की तरफ से पानी आ रहा है, जिससे आगे पानी बढ़ रहा है. शाम तक पानी घटने की लेकिन उम्मीद है.