Agriculture Live Blogउत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उधम सिंह नगर ज़िले में एक किसान की कथित आत्महत्या के मामले में 26 आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी और राज्य सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा
जस्टिस आशीष नैथानी की वेकेशन बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को तय की है
ज़िले के पैगा गांव के रहने वाले सुखवंत सिंह ने कथित तौर पर 11 जनवरी की सुबह नैनीताल ज़िले के हल्द्वानी के एक होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी
बाद में सुखवंत के भाई परविंदर सिंह ने कथित आत्महत्या के सिलसिले में छह महिलाओं सहित 26 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कॉफी की खेती को शामिल करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को खराब मौसम की वजह से फसल खराब होने पर आर्थिक मदद मिलेगी. वाणिज्य और उद्योग मंत्री को लिखे एक पत्र में प्रियंका ने कहा कि उनके वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के कॉफी उत्पादकों ने अपनी कॉफी की क्वालिटी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ हासिल की है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में खेती होने की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के राज्य दौरे पर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...वह हमारे क्षेत्र के लिए बहुत अच्छे तोहफे ला रहे हैं। वह रायसेन-विदिशा नेशनल हाईवे, विदिशा-ग्यारसपुर, ग्यारसपुर-राहतगढ़, और फिर राहतगढ़ के बाद सागर, जो सागर लोकसभा क्षेत्र में आता है, नेशनल हाईवे के निर्माण की आधारशिला रखेंगे... आज, नितिन गडकरी विशेष रूप से विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोगों को लगभग 4,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं..."
मध्यप्रदेश राजगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण वाहन चालकों को इसके कारण वाहनों की हेड लाइट जलाकर कम रफ्तार से वाहन चलाते नजर आए. जिले का कल बीती रात न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा शनिवार आज दिन का तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तेलंगाना के जनगांव और यादद्री भुवनगिरी जिलों में 'धरणी' और 'भू भारती' पोर्टल पर लैंड रजिस्ट्रेशन में कथित गड़बड़ियों के ज़रिए सरकार को 3.9 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
वारंगल पुलिस कमिश्नर सनप्रीत सिंह ने बताया कि जनगांव पुलिस ने धरणी और भू भारती लैंड रजिस्ट्रेशन से जुड़े एक बड़े स्कैम में एक गैंग के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासों से आज विदिशा संसदीय क्षेत्र को मिलेगी बड़ी सौगात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 4400 करोड़ रुपए की 8 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन और 450 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति
दोपहर 12.35 बजे बड़ा बाजार से जय प्रकाश मंच तक केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे भव्य रोड शो
दोपहर 1.40 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे
मालिया हाटीना में आम आदमी पार्टी द्वारा किसान सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें वीसावदर के आप पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया पर एक व्यक्ति ने जूता फेंका. गुजरात में गोपाल पर जुता फेंकने की लगातार ये तीसरी घटना है.
मालिया हाटीना में 2027 के चुनावी प्रचार के लिए आयोजित एक जन सभा में वीसावदर के विधायक गोपाल इटालिया भी मौजूद थे. बड़ी संख्यां में उपस्थित लोगों के बीच एक बार फिर गोपाल इटालिया पर जुता फेंका गया.
हिमाचल प्रदेश में 16 से 19 जनवरी तक ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा और जिला लाहौल स्पीति में कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है. वहीं, इस दौरान शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू जैसे जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले सप्ताह भी मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, प्रदेश के निचले जिलों में शीतलहर को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. दिनभर घाटी में बादल छाए रहने के बाद देर शाम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई. शिंकुला और बारालाचा दर्रा सहित मयाड़ और पटन घाटी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं जिला मुख्यालय केलांग और अटल टनल क्षेत्र में भी बर्फ के फाहे गिरे, हालांकि यहां बर्फबारी का क्रम अधिक देर तक नहीं चल पाया.
हिमाचल प्रदेश में इस बार रबी सीजन किसानों के लिए गंभीर चिंता और संकट का कारण बन गया है... समय पर बारिश और बर्फबारी न होने से जिला कांगड़ा में खेत सूखे की कगार पर पहुंच गए हैं...हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि अगर तीन -चार दिनों के भीतर बारिश नहीं होती है तो इस बार सूखे जैसे हालत पैदा हो सकते हैं... अगर तीन-चार दिनों के भीतर बारिश नहीं होती है, तो जो किसान बारिश पर निर्भर हैं उनके लिए रबी की फ़सल होना इस बार नमुमकिन है.
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस समय उत्तर भारत के कई इलाको में घना कोहरा है. दिल्ली में भी विजिबिलिटी बेहद कम है, वहीं, कई ऐसे इलाके भी हैं जहां विजिबिलिटी जीरो है. IMD का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में अभी ऐसी ही ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रह सकता है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today