Advertisement
Agriculture News Live Updates: किसान आत्महत्या मामला: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 26 आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Agriculture News Live Updates: किसान आत्महत्या मामला: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 26 आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

क‍िसान तक Jan 17, 2026, Updated Jan 17, 2026, 1:31 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.  

1:31 PM(5 घंटे में)

किसान आत्महत्या मामला: उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 26 आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Posted by :- Sandeep kumar

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उधम सिंह नगर ज़िले में एक किसान की कथित आत्महत्या के मामले में 26 आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी और राज्य सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा

जस्टिस आशीष नैथानी की वेकेशन बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को तय की है

ज़िले के पैगा गांव के रहने वाले सुखवंत सिंह ने कथित तौर पर 11 जनवरी की सुबह नैनीताल ज़िले के हल्द्वानी के एक होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी

बाद में सुखवंत के भाई परविंदर सिंह ने कथित आत्महत्या के सिलसिले में छह महिलाओं सहित 26 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया

12:39 PM(4 घंटे में)

प्रियंका गांधी ने पीयूष गोयल को लिखा पत्र, PM फसल बीमा योजना में कॉफी को करें शामिल कहा

Posted by :- Sandeep kumar

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कॉफी की खेती को शामिल करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को खराब मौसम की वजह से फसल खराब होने पर आर्थिक मदद मिलेगी. वाणिज्य और उद्योग मंत्री को लिखे एक पत्र में प्रियंका ने कहा कि उनके वायनाड निर्वाचन क्षेत्र के कॉफी उत्पादकों ने अपनी कॉफी की क्वालिटी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तारीफ हासिल की है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में खेती होने की वजह से उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 

12:11 PM(4 घंटे में)

मध्य प्रदेश पहुंचे नितिन गडकरी, 4,400 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के राज्य दौरे पर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...वह हमारे क्षेत्र के लिए बहुत अच्छे तोहफे ला रहे हैं। वह रायसेन-विदिशा नेशनल हाईवे, विदिशा-ग्यारसपुर, ग्यारसपुर-राहतगढ़, और फिर राहतगढ़ के बाद सागर, जो सागर लोकसभा क्षेत्र में आता है, नेशनल हाईवे के निर्माण की आधारशिला रखेंगे... आज, नितिन गडकरी विशेष रूप से विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोगों को लगभग 4,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं..."

11:50 AM(3 घंटे में)

राजगढ मे कोहरा बर्फीली हवाओं से ठिठुरे लोग, 5.0 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

Posted by :- Sandeep kumar

मध्यप्रदेश राजगढ़ जिले में कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण वाहन चालकों को इसके कारण वाहनों की हेड लाइट जलाकर कम रफ्तार से वाहन चलाते नजर आए. जिले का कल बीती रात न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा शनिवार आज दिन का तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

10:59 AM(3 घंटे में)

तेलंगाना में धरणी, भू भारती लैंड रजिस्ट्रेशन स्कैम में 15 लोग गिरफ्तार

Posted by :- Sandeep kumar

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तेलंगाना के जनगांव और यादद्री भुवनगिरी जिलों में 'धरणी' और 'भू भारती' पोर्टल पर लैंड रजिस्ट्रेशन में कथित गड़बड़ियों के ज़रिए सरकार को 3.9 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वारंगल पुलिस कमिश्नर सनप्रीत सिंह ने बताया कि जनगांव पुलिस ने धरणी और भू भारती लैंड रजिस्ट्रेशन से जुड़े एक बड़े स्कैम में एक गैंग के 15 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

10:21 AM(2 घंटे में)

शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासों से आज विदिशा संसदीय क्षेत्र को मिलेगी बड़ी सौगात

Posted by :- Sandeep kumar

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष प्रयासों से आज विदिशा संसदीय क्षेत्र को मिलेगी बड़ी सौगात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 4400 करोड़ रुपए की 8 सड़क परियोजनाओं का भूमिपूजन और 450 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की रहेगी गरिमामयी उपस्थिति

दोपहर 12.35 बजे बड़ा बाजार से जय प्रकाश मंच तक केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह, नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे भव्य रोड शो

दोपहर 1.40 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे

9:54 AM(2 घंटे में)

मालिया हाटीना में AAP ने किया किसान सभा का आयोजन, विधायक पर एक व्यक्ति ने फेंका जूता 

Posted by :- Sandeep kumar

मालिया हाटीना में आम आदमी पार्टी द्वारा किसान सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें वीसावदर के आप पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया पर एक व्यक्ति ने जूता फेंका. गुजरात में गोपाल पर जुता फेंकने की लगातार ये तीसरी घटना है. 

मालिया हाटीना में 2027 के चुनावी प्रचार के लिए आयोजित एक जन सभा में वीसावदर के विधायक गोपाल इटालिया भी मौजूद थे. बड़ी संख्यां में उपस्थित लोगों के बीच एक बार फिर गोपाल इटालिया पर जुता फेंका गया.

9:21 AM(एक घंटा में)

19 जनवरी तक चंबा और लाहौल स्पीति में बर्फबारी के आसार

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश में 16 से 19 जनवरी तक ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस दौरान हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा और जिला लाहौल स्पीति में कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है. वहीं,  इस दौरान शिमला, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू जैसे जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले सप्ताह भी मौसम साफ बना रहेगा. वहीं, प्रदेश के निचले जिलों में शीतलहर को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है.

8:52 AM(30 मिनट में)

लाहौल-स्पीति में बिगड़ा मौसम, शिंकुला, बारालाचा, मयाड़ और पटन घाटी में बर्फबारी

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. दिनभर घाटी में बादल छाए रहने के बाद देर शाम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई. शिंकुला और बारालाचा दर्रा सहित मयाड़ और पटन घाटी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं जिला मुख्यालय केलांग और अटल टनल क्षेत्र में भी बर्फ के फाहे गिरे, हालांकि यहां बर्फबारी का क्रम अधिक देर तक नहीं चल पाया. 

8:19 AM(3 मिनट पहले)

कांगड़ा जिले में बारिश-बर्फबारी न होने के चलते रबी की फ़सल पर सूखे की मार

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश में इस बार रबी सीजन किसानों के लिए गंभीर चिंता और संकट का कारण बन गया है... समय पर बारिश और बर्फबारी न होने से जिला कांगड़ा में खेत सूखे की कगार पर पहुंच गए हैं...हालत इतने बिगड़ चुके हैं कि अगर तीन -चार दिनों के भीतर बारिश नहीं होती है तो इस बार सूखे जैसे हालत पैदा हो सकते हैं... अगर तीन-चार दिनों के भीतर बारिश नहीं होती है, तो जो किसान बारिश पर निर्भर हैं उनके लिए रबी की फ़सल होना इस बार नमुमकिन है.

8:01 AM(21 मिनट पहले)

घने कोहरे के आगोश में दिल्ली-NCR, शीतलहर ने राजधानी को जकड़ा

Posted by :- Sandeep kumar

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस समय उत्तर भारत के कई इलाको में घना कोहरा है. दिल्ली में भी विजिबिलिटी बेहद कम है, वहीं, कई ऐसे इलाके भी हैं जहां विजिबिलिटी जीरो है. IMD का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में अभी ऐसी ही ठंड और कोहरे का प्रकोप बना रह सकता है.