Advertisement
Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

Agriculture Top-10 News: आज देश में खेती-किसानी से जुड़ी 10 बड़ी खबरों के साथ मौसम का पूरा हाल, पढ़ें पूरी डिटेल

क‍िसान तक Jan 15, 2026, Updated Jan 15, 2026, 6:57 PM IST

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज किसान कारवां का सातंवा पड़ाव एटा पहुंचेगा. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

उत्तर भारत में सर्दियों की दस्तक के साथ मौसम पूरी तरह बदल चुका है और ठंड का असर साफ नजर आने लगा है. पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बढ़ती शीतलहर के बीच जनजीवन और खेती-किसानी की गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. इस लाइव और लगातार अपडेट होते सेक्शन में आपको खाद-बीज से जुड़ी जानकारी, खेती और गार्डनिंग के उपयोगी टिप्स, किसानों के लिए जरूरी सरकारी योजनाएं और कृषि जगत से जुड़े बड़े राष्ट्रीय घटनाक्रम एक ही जगह मिलते रहेंगे. साथ ही बात करेंगे उन्नत क़िस्मों की बीजों के बारे में जिसका लाभ उठाकर किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आज किसान कारवां का सातंवा पड़ाव एटा पहुंचेगा. 

6:27 PM(एक दिन पहले)

तमिलनाडु के किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने फसल नुकसान के लिए जारी किए 111.96 करोड़ रुपये

Posted by :- Sandeep kumar

तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसने 2025 में उत्तर-पूर्वी मॉनसून और चक्रवात डितवाह के कारण 1.39 लाख एकड़ में कृषि और बागवानी फसलों को हुए नुकसान के लिए 84,848 किसानों को राहत देने के लिए 111.96 करोड़ रुपये जारी करने का सरकारी आदेश जारी किया है.

राज्य सरकार ने कहा कि नवंबर और दिसंबर 2024 में उत्तर-पूर्वी मॉनसून और जनवरी 2025 में बेमौसम बारिश के कारण कुल 5.66 लाख एकड़ में उगाई गई कृषि और बागवानी फसलें प्रभावित हुईं.

6:00 PM(एक दिन पहले)

हिमाचल में 16 जनवरी से मौसम बदलेगा करवट, कई हिस्सों में बारिश बर्फबारी की संभावना

Posted by :- Sandeep kumar

हिमाचल प्रदेश में ड्राई स्पेल टूटने की उम्मीद जगी है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 16 से 20 जनवरी के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. खास कर चम्बा लाहुल स्पीति किन्नौर में बर्फबारी होने की आशंका है, जबकि अन्य जिलों में आसमान में बादल आने के साथ हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ है. 

5:05 PM(एक दिन पहले)

कंगना रनौत को बठिंडा कोर्ट से मिली बड़ी राहत, मानहानि मामले में स्थायी छूट की अर्जी मंजूर

Posted by :- Sandeep kumar

कंगना रनौत को बठिंडा कोर्ट से बड़ी राहत मिली

बठिंडा कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की मानहानि मामले में स्थायी छूट की अर्जी मंजूर कर ली है.

बठिंडा कोर्ट ने अगली तारीख 27 जनवरी तय की है. 

4:49 PM(एक दिन पहले)

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर और कोहरे का दौर जारी

Posted by :- Recha

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर और घने कोहरे का दौर जारी है, जहां बीते 24 घंटे में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी कुछ दिनों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है. जयपुर के मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा. इस दौरान अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जयपुर, बीकानेर संभाग के उत्तरी भाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से नीचे तथा कहीं-कहीं शीतलहर/अति शीतलहर दर्ज की जा रही है. गंगानगर, हनुमानगढ़ क्षेत्र में कहीं-कहीं अत्यधिक घना कोहरा भी दर्ज किया गया है. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 17-18 जनवरी को राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इससे आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने व शीतलहर से राहत मिलने का अनुमान है. वहीं, एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ 22 से 24 जनवरी के दौरान सक्रिय हो सकता है. 

3:03 PM(एक दिन पहले)

कर्नाटक : कुद्रेमुख वाइल्ड लाइफ जोन ट्रैकिंग पर रोक  

Posted by :- Recha

आग रोकने के ऐतिहाती उपायों और आम जनता, पर्यटकों और पर्वतारोहियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने कुद्रेमुख वाइल्‍ड लाइफ जोन के तहत आने वाले विभिन्न वन और वन्यजीव क्षेत्रों में ट्रैकिंग गतिविधियों पर अस्थायी रोक लगा दी है. कुद्रेमुख वन्यजीव प्रभाग, करकला के सहायक वन संरक्षक द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, यह प्रतिबंध कुद्रेमुख राष्ट्रीय उद्यान, सोमेश्वर वन्यजीव अभयारण्य और मूकांबिका वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित ट्रैकिंग मार्गों पर लागू है. वन अधिकारियों के मुताबिक, शुष्क मौसम के दौरान वन में आग लगने के जोखिम में वृद्धि को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. अगर ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई जाती है तो इससे वन पारिस्थितिकी और वन्यजीव को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है और साथ ही मानव जीवन खतरे में पड़ सकता है. आदेश में कहा गया है कि उक्त संरक्षित इलाकों में ट्रैकिंग के सभी निर्धारित मार्ग 14 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेंगे और इसका उल्लंघन करने वालों पर वन एवं वन्यजीव संरक्षण कानूनों के प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

2:29 PM(एक दिन पहले)

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने की चना खरीद के लिए PM मोदी के हस्तक्षेप की मांग

Posted by :- Recha

 कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत चना (बंगाल चना) की खरीद को तत्काल मंजूरी देने का आग्रह किया है. अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कर्नाटक में लाखों चना उत्पादकों की गंभीर परेशानी को देखते हुए यह पत्र लिख रहे हैं, जिनकी आजीविका मौजूदा रबी बाजार के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे चल रही कीमतों के कारण संकट में है., उन्होंने बताया कि चना राज्य की प्रमुख दलहन फसलों में से एक है, जिसकी खेती 9.24 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की जाती है और अनुमानित उत्पादन 6.27 लाख मीट्रिक टन है. 

1:33 PM(एक दिन पहले)

दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, कैसा होगा आगे का हाल

Posted by :- Recha

दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में ठंड के साथ-साथ गुरुवार सुबह घना कोहरा दिखा. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी कुछ ऐसे ही हालात दिखे. थोड़ी देर में कोहरा और बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे घट सकती है. सुबह सात बजे के बाद कोहरा और बढ़ सकता है. इसके चलते रेल और हवाई सेवाओं पर असर पड़ने की भी आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के लगातार चलने के कारण न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है, जिससे उत्तर प्रदेश में चल रही शीत लहर और पाले की स्थिति से 15 जनवरी से राहत मिलने की उम्मीद है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, जिनमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और रोहिलखंड मंडल शामिल हैं, में व्याप्त शीत लहर की स्थिति में मामूली सुधार दर्ज किया है. हालांकि, शीत लहर की स्थिति गुरुवार रात तक बनी रह सकती है और कुछ इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है.

12:05 PM(एक दिन पहले)

झारखंड के 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, गुमला में 0.8 डिग्री सेल्सियस तापमान

Posted by :- Recha

झारखंड के गुमला जिले में गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 0.8 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि 13 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, रामगढ़, बोकारो, लोहरदगा, रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम के लिए ठंड का 'येलो' अलर्ट (अपडेट किया जाएगा) जारी किया गया है. IMD ने एक बुलेटिन में बताया कि गुरुवार को गुमला में राज्य में सबसे कम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसके बाद खूंटी और डाल्टनगंज में क्रमशः 2.7 और 3.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. बोकारो और सिमडेगा में न्‍यूनतम तापमान एक के बाद एक 4.9 और 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि लोहरदगा में 6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुलेटिन में बताया गया कि राज्य की राजधानी रांची में 9 डिग्री सेल्सियस और सरायकेला में 6.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. बुलेटिन में कहा गया कि झारखंड के निचले ट्रोपोस्फेरिक लेवल पर चल रही उत्तर-पश्चिमी से पश्चिमी हवाओं की वजह से ठंड की स्थिति बन रही है. 

 

11:16 AM(एक दिन पहले)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अर्पित की गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी

Posted by :- Recha

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में चार बजे गोरखनाथ मंदिर में नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार महायोगी गुरु गोरखनाथ को विधि विधान से आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई. इस अवसर पर उन्होंने शिवावतार महायोगी से लोकमंगल तथा सभी नागरिकों के सुखमय-समृद्धमय जीवन की प्रार्थना की. महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नागरिकों, संतों और श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार से ही पूरे प्रदेश में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र धर्मस्थलों पर जाकर आस्था को नमन कर रहे हैं. गोरखपुर में बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने महायोगी भगवान गोरखनाथ जी को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाई. लाखों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के संगम में आस्था की पवित्र डुबकी भी लगाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिलसिला लगातार आज गुरुवार को भी जारी है. 

10:55 AM(एक दिन पहले)

माघ मेला: मकर संक्रांति पर संगम में 21 लाख से ज़्यादा लोगों ने लगाई डुबकी

Posted by :- Prateek

प्रयागराज: अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को मकर संक्रांति के मौके पर यहां चल रहे माघ मेले में 21 लाख से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई. माघ मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि स्नान आधी रात से शुरू हुआ और सुबह 8 बजे तक करीब 21 लाख लोगों ने पवित्र स्नान कर लिया था. उन्होंने आगे कहा कि चूंकि मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त पूरे दिन रहता है, इसलिए शाम तक तीर्थयात्रियों की संख्या एक करोड़ से ज़्यादा होने की उम्मीद है. (पीटीआई)

10:24 AM(एक दिन पहले)

तमिलनाडु के इरोड जिले में हाथी ने किसान को कुचलकर मार डाला, वन अधिकारियों ने दी जानकारी

Posted by :- Prateek

इरोड (तमिलनाडु): वन अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि इस जिले के सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (STR) में एक 35 वर्षीय किसान को हाथी ने कुचलकर मार डाला. वन अधिकारियों के अनुसार, STR में स्थित कदंबूर फॉरेस्ट रेंज के कडागनल्ली गांव का रहने वाला सिद्दूराज बुधवार रात जानवरों से अपनी मक्के की फसल की रखवाली करने के लिए अपनी दो एकड़ ज़मीन पर गया था. उन्होंने बताया कि जंगल से एक हाथी बाहर आया, उस पर हमला किया और मौके पर ही उसे कुचलकर मार डाला. आस-पास के जमीन मालिकों ने कदंबूर वन अधिकारियों को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचे. बाद में, शव को पोस्टमार्टम के लिए सत्यमंगलम सरकारी अस्पताल ले जाया गया. (पीटीआई)

9:52 AM(एक दिन पहले)

5 सालों में महाराष्‍ट्र में 5 हजार से ज्‍यादा किसानों ने की आत्महत्या

Posted by :- Recha

बुधवार को आई एक एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार पिछले पांच सालों में सेंट्रल महाराष्‍ट्र के मराठवाड़ा इलाके में 5,000 से ज्‍यादा किसानों ने अपनी जान दे दी, जिसमें सबसे ज्‍यादा मामले 2025 में दर्ज हुए हैं. डिविजनल कमिश्नर ऑफिस की तैयार की गई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2025 में 1,129 किसानों ने सुसाइड किया, जबकि 2021 से अब तक कुल 5,075 सुसाइड रिपोर्ट किए गए हैं. मराठवाड़ा डिविजन में छत्रपति संभाजीनगर, जालना, परभणी, नांदेड़, बीड, धाराशिव, हिंगोली और लातूर जिले शामिल हैं. साल के हिसाब से किसानों की सुसाइड इस तरह हैं: 2021- 887, 2022- 1,023, 2023- 1,088, 2024- 948, 2025- 1,129. 2025 में बीड जिले में सबसे ज्‍यादा 256 मौतें हुईं. 193 किसानों के परिवारों को मदद दी गई. 

8:57 AM(एक दिन पहले)

महाराष्‍ट्र निकाय चुनावों के लिए मतदान शुरू, मुंबई पर सबकी निगाहें

Posted by :- Recha

महाराष्‍ट्र में 29 नगर निकायों के चुनाव के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया और सबकी नजर मुंबई पर टिकी हैं. यहां आर्थिक रूप से समृद्ध बीएमसी पर शासन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति और ठाकरे बंधुओं के गठबंधन के बीच दिलचस्प मुकाबला हो रहा है. राज्य में 893 वार्डों की 2,869 सीट के लिए सुबह साढ़े सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे खत्‍म होगा. 15,931 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला कुल 3.48 करोड़ मतदाताओं के हाथ में है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में 227 सीट के लिए 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस महानगरपालिका का वार्षिक बजट 74,000 करोड़ रुपये है. मुंबई को छोड़कर, अन्य सभी शहरी निकायों में बहुसदस्यीय वार्ड प्रणाली है. मतगणना 16 जनवरी को होगी. यह 2022 में शिवसेना के विभाजन के बाद पहला बीएमसी चुनाव होगा. उस साल एकनाथ शिंदे पार्टी के अधिकतर विधायकों के साथ अलग हो गए थे और बाद में पार्टी का नाम एवं चुनाव चिह्न दोनों उन्हें मिल गए थे. अविभाजित शिवसेना ने देश के सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानरपालिका (बीएमसी) पर 25 वर्ष तक शासन किया है. चुनाव से पहले एक अहम राजनीतिक घटनाक्रम के तहत, दो दशक पहले अलग हुए चचेरे भाई उद्धव और राज ठाकरे मराठी मतदाताओं को एकजुट करने के लिए फिर साथ आए, वहीं पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने गठबंधन किया है.  

 

8:40 AM(एक दिन पहले)

हिमाचल में 16-20 जनवरी तक हल्की बर्फबारी, बारिश का अनुमान-IMD

Posted by :- Recha

हिमाचल प्रदेश में लगातार ठंडे और सूखे मौसम के बीच, लोकल मौसम स्टेशन ने बुधवार को 16 से 20 जनवरी तक बीच और ऊंची पहाड़ियों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी का अनुमान लगाया है.15 जनवरी के लिए निचली पहाड़ियों में घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया था.  मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है. इसके चलते 16 से 20 जनवरी तक बीच और ऊंची पहाड़ियों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की उम्मीद है. इस इलाके में एक दिन सूखा रहा लेकिन तेज शीतलहर की स्थिति बनी रही, जबकि न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ा. ताबो में न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस, कुकुमसेरी में माइनस 4.9 डिग्री सेल्सियस और कल्पा में 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कई जगहों पर पारा फ्रीजिंग पॉइंट के पास रहा. सोलन, सुंदरनगर, बर्थिन और भुंतर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 0.5 डिग्री सेल्सियस, 0.6 डिग्री सेल्सियस, 0.8 डिग्री सेल्सियस और 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

8:14 AM(एक दिन पहले)

मकर संक्रांति से यूपी को शीतलहर और पाले से राहत मिलने की संभावना

Posted by :- Recha

मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश को 15 जनवरी से चल रही शीतलहर और पाले से राहत मिल सकती है क्योंकि लगातार वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण न्‍यूनतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद और रोहिलखंड डिवीजन सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति में थोड़ा सुधार देखा है. हालांकि, गुरुवार रात तक कोल्ड वेव की स्थिति बनी रह सकती है और कुछ इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है. IMD ने कहा कि लगातार दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण, अगले पांच से छह दिनों में पूरे राज्य में यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इससे 15 जनवरी से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौजूदा कोल्ड वेव में कमी आने की उम्मीद है. इसके अलावा, पूरे राज्य में, खासकर सुबह के समय कोहरे का एरिया और इंटेंसिटी बढ़ने की उम्मीद है. विभाग ने कहा कि दिन चढ़ने के साथ स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है जिससे दिन का मौसम आमतौर पर सुहावना रहेगा.