देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
देवघर की लाइफलाइन कही जाने वाली दड़बा नदी में झमाझम बारिश के बाद जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई है. बीते कुछ समय से सूखी पड़ी यह नदी एक बार फिर रौद्र रूप में नजर आ रही है, जिससे स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. देवघर और जसीडीह के बीच बहने वाली इस नदी में पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि दृश्य झरने जैसा लगने लगा. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे पहुंचकर इस नजारे को कैमरे में कैद करते नजर आए. बच्चे भी अपने परिजनों के साथ नदी के समीप पहुंचकर उसे निहारते रहे. स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय बाद नदी में इस तरह का दृश्य देखने को मिला है. यही नदी देवघर शहर की जलापूर्ति व्यवस्था से भी जुड़ी है, जिससे इसके जलस्तर में वृद्धि राहत की खबर लेकर आई है.
कृषि रिसर्च फर्म आईसीआरए ने कहा है कि इस मौसम में खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल के स्तर से काफी हद तक अधिक हो सकती है. आईसीआरए ने अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा है कि अनुकूल मॉनसून की बदौलत, सामान्य बुवाई क्षेत्र के 76 प्रतिशत हिस्से में खरीफ की बुवाई पूरी हो चुकी है और जुलाई 2025 तक इसमें साल-दर-साल चार प्रतिशत की वृद्धि होगी. जून और जुलाई के बरसात के महीनों में बोई जाने वाली खरीफ फसलें मुख्य रूप से मूंग, चावल और मक्का हैं.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को भरोसा दिलाया और कहा, 'किसान भाइयों और बहनों, मैं आपको ये वचन भी देना चाहता हूं, ये भारत सरकार है, इसके लिए किसान और देश का हित सर्वोपरि है. राष्ट्र प्रथम और इसलिए हम दुनिया में कोई ऐसा समझौता नहीं करेंगे, जो किसान के हितों के खिलाफ जाता हो। हमारा कोई भी समझौता किसानों से ऊपर नहीं हो सकता. देश के किसान भाइयों, भारत सरकार किसानों के हित को सर्वोपरि रखकर ही दुनिया के किसी देश से समझौता करेगी। भारत और किसानों का हित हमारे लिए सर्वोपरि है.'
जालौन जिले से होकर गुजरने वाली यमुना और बेतवा नदी के जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि यमुना नदी खतरे के निशान से 3 मीटर से अधिक ऊपर बह रही है. बाढ़ की चपेट में आकर दर्जनों गांव प्रभावित हुए वहीं जिला प्रशासन भी लगातार रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम कर रहा है. जालौन की तहसील कालपी, जालौन तथा माधौगढ़ से बहने वाली यमुना नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं. कालपी तहसील की यमुना नदी का जलस्तर आज दोपहर 111.90 मीटर दर्ज किया गया है जो खतरे के निशान (108 मीटर) से 3 मीटर 90 सेमी अधिक है. बाढ़ का चेतावनी स्तर 107 मीटर निर्धारित है. प्रशासन के अनुसार, अभी जलस्तर और बढ़ने की संभावना है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है.
राष्ट्रपति भवन में प्रसिद्ध अमृत उद्यान 16 अगस्त से 14 सितंबर तक जनता के लिए खुला रहेगा. राष्ट्रपति ऑफिस की तरफ से एक बयान जारी कर यह बात कही गई है. इस अवधि के दौरान, उद्यान रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा जिसमें अंतिम प्रवेश शाम 5:15 बजे होगा. रखरखाव के लिए यह सभी सोमवार को बंद रहेगा; इस साल आगंतुकों को एक नई विशेषता का अनुभव होगा - बबलिंग ब्रुक. उद्यान पथ में बाल वाटिका, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल होंगे. पूरे सर्किट में लगाए गए क्यूआर कोड विभिन्न पौधों की प्रजातियों और डिजाइन तत्वों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. विजिटर्स, नॉर्थ एवेन्यू रोड के पास स्थित गेट संख्या 35 से एंट्री और एग्जिट कर सकते हैं. अमृत उद्यान में एंट्री फ्री है. स्लॉट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. वॉक-इन विजिटर गेट नंबर 35 के बाहर स्थित स्वयं-सेवा कियोस्क का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. आगंतुकों को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियाँ, पर्स, हैंडबैग, पानी की बोतलें, बच्चों की दूध की बोतलें और छाते ले जाने की अनुमति है.
पणजी: 2024-25 में कुल सब्जी उत्पादन 1.10 लाख टन से अधिक होने के बावजूद, गोवा मांग पूरी करने के लिए बाहर से खरीद पर निर्भर है, यह जानकारी शुक्रवार को राज्य विधानसभा को दी गई. राज्य के कृषि मंत्री रवि नाइक ने निर्दलीय विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो लौरेंको के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि स्थानीय सब्जी खरीद और गोवा राज्य बागवानी निगम लिमिटेड (GSHCL) द्वारा आयातित सब्जियों के बीच 20,639 मीट्रिक टन का अंतर है. उन्होंने कहा, "2024-25 के दौरान गोवा में कुल सब्जी उत्पादन 1,10,880 टन है. सब्जी की खेती का कुल क्षेत्रफल 8,863 हेक्टेयर है. स्थानीय रूप से खरीदी गई सब्जियों और गोवा राज्य बागवानी निगम लिमिटेड (GSHCL) द्वारा आयातित सब्जियों के बीच का अंतर 20,639 मीट्रिक टन है." (पीटीआई)
मुंबई: ग्रामीण संपर्क में सुधार लाने के उद्देश्य से, महाराष्ट्र सरकार ने राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया है, जो राज्य भर में कृषि और पहुंच मार्गों को मज़बूत बनाने के लिए एक व्यापक योजना तैयार करेगी. ग्रामीण विकास, रोज़गार गारंटी, वित्त, योजना, कृषि और राहत एवं पुनर्वास मंत्रियों के साथ-साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और विधायकों सहित 23 सदस्यों वाली इस समिति द्वारा एक महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने की उम्मीद है. यह निर्णय राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान कृषि और पहुँच मार्गों की खराब स्थिति के संबंध में उठाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के बाद लिया गया है.
औरैया में इस समय यमुना नदी का कहर ग्रामीणों के ऊपर कहर बनकर टूट रहा है. यहां पर यमुना का पानी चारों तरफ अपनी तबाही मचाए हुए यमुना का पानी गांव के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सिकरोड़ी गांव में घरों में पानी भरने के बाद पीएसी फ्लड टीम गांव के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है. बराबर पीएसी फ्लड टीम पूरे गांव में अपनी नजर रखे हुए हैं. गांव के अंदर स्कूल में पानी भरा हुआ बच्चों की पढ़ाई भी चौपट हो रही है. वहीं जिला अधिकारी औरैया द्वारा पीएसी की टीम के साथ नाव से जाकर ग्रामीणों का हाल लिया गया. कुछ लोग गांव की अंदर मकानों की छतों पर आश्रय लिए हुए उनके लिए डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है. वहीं राशन की कीटों का भी वितरण किया जा रहा लांच पैकेट भी राहत शिविरों में बराबर दिए जा रहे. गांववालें अपने परिवार के साथ टेंट लगाकर पानी कम होने का इंतजार करते नजर आ रहे. प्रशासन भी पानी कम होने के बाद किसानों की फसलों का सर्वे कराकर आर्थिक सहायता देने की बात कर रहे हैं.
राजस्थान के वन विभाग ने अजमेर के तारागढ़ रोड के पास अंदरकोट क्षेत्र में अपना सबसे बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान चलाया है. इसमें अतिक्रमित वन भूमि पर बने करीब 250 अवैध ढांचों को निशाना बनाया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, हिमांशु जांगिड़ ने बताया, 'तारागढ़ वन क्षेत्र में वन भूमि पर अतिक्रमण करके कुछ दुकानों का अवैध निर्माण किया गया था. वन विभाग वर्तमान में अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है. पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं और अदालत द्वारा जारी स्थगन आदेश वाले ढाँचों को छुआ तक नहीं गया है.'
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को पटना में थे. उन्होंने कहा, 'आज किसान उत्सव दिवस है और इस अवसर पर बिहार के किसानों से मिलकर मुझे खुशी हो रही है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 10 करोड़ किसानों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित करेंगे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. वहीं,बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में राज्य सरकार 'पीएम किसान उत्सव दिवस' राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया है. जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान है. जो कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंच चुके हैं. इस आयोजन में लगभग 5,000 किसान हिस्सा ले रहे है. हालांकि सभागार में कई सीटे खाली है. वहीं ,इस बार बिहार के करीब 74 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि की 20वीं किस्त का लाभ मिलेगा.
व्यापार सुगमता को बढ़ावा देने के लिए, गोवा सरकार ने ग्राम पंचायतों को हर साल रिन्यूअल के बजाय 10 साल तक के लिए व्यापार लाइसेंस जारी करने या रिन्यूल की अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि इस कदम से जमीनी स्तर पर पारदर्शिता, दक्षता और व्यापार-अनुकूल शासन सुनिश्चित होगा. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'यह सुधार वार्षिक नवीनीकरण की परेशानी को कम करेगा और व्यापार सुगमता को बढ़ावा देगा, खासकर स्टार्ट-अप और स्थानीय उद्यमियों के लिए.' पंचायत निदेशालय ने सरकार की मंजूरी से जारी एक परिपत्र में व्यापार लाइसेंस प्रारूप में संशोधन किया है. इसके तहत पहले पंचायतों को केवल 31 मार्च तक ही व्यापार लाइसेंस जारी करने की अनुमति थी और उसके बाद के रिन्यूअल सिर्फ एक साल के लिए ही वैलिड था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और लगभग 2,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मोदी ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया, 'काशी में मेरे परिवार के सदस्यों के लिए, कल, 2 अगस्त, एक बहुत ही खास दिन है. सुबह करीब 11 बजे, मैं शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और कनेक्टिविटी से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. इस अवसर पर, मुझे पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा.' अधिकारियों ने कहा कि शहर में वीवीआईपी आवाजाही को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और प्रधानमंत्री के मार्गों पर कर्मियों की बहुस्तरीय तैनाती की गई है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी लगभग 2,200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में स्मार्ट वितरण परियोजना और बिजली के बुनियादी ढांचे को भूमिगत करने के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास करेंगे. मोदी सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
रियासी जिले में एक वाहन पर एक चट्टान गिरने से एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट और उनके बेटे की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दो अन्य घायल हो गए, पुलिस ने शुक्रवार को कहा. यह घटना गुरुवार रात सलुख इख्तर नाला इलाके में हुई जब राजिंदर सिंह राणा अपने परिवार के साथ धर्मारी से अपने पैतृक गांव पट्टियां जा रहे थे. भूस्खलन का एक बड़ा पत्थर उनके वाहन से टकराया, जिससे जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राणा और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रियासी के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. 2011 बैच के अधिकारी राणा रामनगर के एसडीएम के रूप में तैनात थे. उन्होंने 10 बजे कहा, 'रियासी के धर्मारी में हुए भूस्खलन की घटना से बेहद दुखी हूं, जिसमें हमने एक उत्कृष्ट अधिकारी, रामनगर के एसडीएम राजिंदर सिंह और उनके बेटे को खो दिया है.' मुख्य सचिव अटल डुल्लू ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने भी मृतकों पर गहरा दुःख व्यक्त किया और बचे लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. पीएम यहां पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. उनके इस दौरे के साथ उन तमाम किसानों को इंतजार खत्म हो जाएगा जो पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. पीएम मोदी आज एक सिंगल क्लिक पर आज 20वीं किस्त की राशि जारी कर देंगे. देश के 9.7 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये सीधे डीबीटी के जरिए पहुंचेंगे. वाराणसी दौरे से पहले पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा, 'काशी के मेरे परिवारजनों के लिए 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है. सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा.'
लगातार मॉनसूनी बारिश ने कई इलाकों, खासकर पहाड़ी इलाकों में भारी नुकसान पहुंचाया है. जम्मू कश्मीर क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण वार्षिक अमरनाथ यात्रा 3 अगस्त तक स्थगित कर दी गई है. तीर्थयात्रा मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण अधिकारियों को बालटाल और पहलगाम, दोनों मार्गों पर मरम्मत और रखरखाव का काम करना पड़ रहा है. इसके अलावा, प्रमुख मार्गों पर भूस्खलन के कारण केदारनाथ यात्रा भी लगातार तीसरे दिन स्थगित रही. यात्रा से लौट रहे 450 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने वैकल्पिक वन मार्गों से सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाया. इस बीच, 5,000 से ज्यादा तीर्थयात्री सोनप्रयाग शिविर में ही रुके हुए हैं.
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें अगले कई दिनों तक पूरे क्षेत्र में भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी गई है. यह अलर्ट ऐसे समय में जारी किया गया है जब राज्य में मानसून की गतिविधियां तेज बनी हुई हैं, जहां पिछले एक सप्ताह में व्यापक बारिश हो चुकी है. आईएमडी हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने शुक्रवार को शिमला में एएनआई से बात करते हुए कहा, 'पिछले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई.' उन्होंने कहा, 'चंबा जिले के चुवाड़ी क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई. कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर में मध्यम बारिश हुई.'
आईएमडी द्वारा साझा किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, चंबा के चुवाड़ी में राज्य में सबसे अधिक 57 मिमी बारिश हुई. कुल्लू के बंजार में 52 मिमी, बिलासपुर के नैना देवी में 43 मिमी और कई अन्य इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तरी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही कुछ चुनिंदा इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. जयपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर स्थित है. मॉनसून की द्रोणिका रेखा गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है. इस प्रणाली से राज्य भर के कई संभागों में बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. जयपुर और भरतपुर संभाग के कई इलाकों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश के बावजूद शुक्रवार को उमस बरकरार रही और इसका स्तर 90 से 91 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बारिश की गतिविधि सीमित रही. सफदरजंग वेधशाला ने शुक्रवार शाम तक 24 घंटों में 17 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की। आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद अधिक बारिश नहीं हुई. आईएमडी ने शनिवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बताया कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today