देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत, ग्रामीण भारत के करोड़ों किसानों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से 11 अगस्त को देश में पहली बार 30 लाख से अधिक किसानों को 3,200 करोड़ रुपये से अधिक की फसल बीमा दावा राशि डिजिटल रूप से सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी.
रायसेन: मध्य प्रदेश में रेल कोच फैक्ट्री के भूमिपूजन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "भारत सरकार, रक्षा मंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद. 1800 करोड़ रुपये का यह संयंत्र लगेगा, जिसमें, मेट्रो, वंदे भारत, रेल कोच डिजाइिंग जैसे कई काम होंगे...इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा..."
पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हुई है, जिसके कारण कई बार बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएँ हुईं, जिसके कारण 362 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं, अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, शनिवार को मंडी ज़िले में 220 और निकटवर्ती कुल्लू ज़िले में 91 सड़कें अवरुद्ध रहीं.
पंजाब में लैंड पूलिंग का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में लौटती है, तो वह AAP सरकार द्वारा अपनी लैंड पूलिंग नीति के तहत अधिग्रहित की गई सारी ज़मीन किसानों को वापस कर देगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी जान दे सकते हैं, लेकिन किसानों से एक इंच भी जमीन जबरन नहीं लेने देंगे. इसीलिए हम 1 सितंबर से 'जमीन बचाओ-पंजाब बचाओ मोर्चा' शुरू कर रहे हैं.
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं.
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: गंगा और यमुना नदी का जलस्तर कम हुआ.
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: रामगंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई
मौसम विभाग ने आज रविवार 10 अगस्त के लिए राजस्थान के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके तहत झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ जिलों के आस-पास क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली संग हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना है.
देश में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है, जिससे दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल, बिहार और यूपी में कई लोगों की जान जा चुकी है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 7 जिलों और बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
भादों माह के स्वागत के लिए मॉनसून तैयार है. आईएमडी ने 10 अगस्त को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में काले बादल छाए रहने के संकेत दिए हैं. इस दौरान मेघ गर्जन, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात होने और मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट है. कमोबेश ऐसी ही बारिश दक्षिण भारत के राज्यों के साथ पूर्वोत्तर के हिस्सों में दर्ज की जाएगी.
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी के निशान के करीब पहुंचा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today