देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
सतलुज नदी पार कर लौट रहे करीब पचास किसानों को तेज बहाव से बचाकर सुरक्षित निकाला गया. सभी किसान बड़ी नाव में सवार होकर खेती करने के बाद वापस आ रहे थे. फिरोजपुर के कस्बा ममदोट के गांव गजनीवाला के ये किसान तेज धारा और नाव की रस्सी छूट जाने के कारण आगे बहने लगे. इस दौरान गांव के कुछ युवकों ने छोटी नाव की मदद से उनका रेस्क्यू किया. सतलुज का पानी इस स्थान पर तेजी से पाकिस्तान की ओर बहता है और फिर दोबारा भारत में प्रवेश करता है. यदि किसान आगे बह जाते तो पाकिस्तान की सीमा में पहुंच सकते थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. किसानों ने बताया कि सतलुज में पानी का बहाव काफी तेज है और आज उनकी जमीन में भी पानी भर गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वहां पर एक पुल का निर्माण किया जाए.
लगातार बारिश के चलते पंजाब के पठानकोट में हर तरफ बस पानी ही पानी नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने और बारिश का अलर्ट जारी किया है. पठानकोट में बीती रात से शुरू हुई बरसात के चलते सड़कों पर दो-दो फीट तक पानी भर चुका है और गाड़ियां सड़कों पर रेंगने को मजबूर हैं. बारिश का पानी पठानकोट के सरकारी अस्पताल में दाखिल हो गया है. वहीं नगर निगम की ओर से समय पर साफ सफाई न होने के कारण मुश्किलें बढ़ गई हैं. पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया है और लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं.
देश भर में हर घर तिरंगा अभियान की छाई छटा... कश्मीर से लेकर गुजरात तक निकाली जा रही तिरंगा यात्रा, हर वर्ग के लोगों में आजादी के अमृत महोत्सव की खुमारी
आज भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित कजरी तीज का पर्व, पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं महिलाएं, निर्जला उपवास रखकर शिव-पार्वती की करती हैं पूजा
आज अंगारकी चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी के शुभ संयोग पर सिद्धिविनायक मंदिर में भक्तों का तांता, बाप्पा से धन और कारोबार में वृद्धि के लिए मांग रहे वरदान
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत, तापमान में दर्ज की गई गिरावट
हिमाचल, उत्तराखंड और सिक्किम में भारी बारिश का रेड अलर्ट, अगले 3 दिनों तक 'केदारनाथ यात्रा' पर विराम, भागीरथी का बढ़ा जलस्तर, लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील
कुंजा ग्रांट में आसन नदी में बीच टापू पर फंसे तीन युवकों के लिए देवदूत बनी SDRF, चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बीच नदी में फंसे तीन युवकों की बचाई जान
आज दोपहर 2.30 बजे NASC कॉम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य भारत और उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसान एवं किसान संगठन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के पक्ष में हाल ही में लिए गए निर्णयों पर उनके प्रति आभार व्यक्त करेंगे. साथ ही कृषि मंत्री के साथ समसामयिक कृषि एवं किसान कल्याण के विषयों पर संवाद करेंगे.
महाराष्ट्र में प्याज की न्यूनतम कीमत के कारण किसानों को हो रही परेशानियों के विरोध में एनसीपी-एससीपी सांसद नीलेश लंके प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे.
बिहार के युवा डेयरी क्षेत्र में अपनी सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं. पटना के संतोष कुमार A2 दूध और पनीर से महीने में करीब 10 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं, साथ ही अन्य किसानों को भी इस क्षेत्र में आने के लिए जागरूक कर रहे हैं. संतोष बताते हैं कि उनकी दसवीं तक की पढ़ाई गांव में हुई. बचपन से ही उन्हें पशुपालन से लगाव था.बीटेक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने नौकरी करने के बजाय पशुपालन में व्यवसाय करने का फैसला किया. 2019 में पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता से डेयरी व्यवसाय शुरू करने की बात कही.उनकी सहमति के बाद 2020 में व्यवसाय शुरू किया. पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने इस क्षेत्र की जानकारी जुटाई और पाया कि देसी गायों की साहिवाल और राठी नस्लों में A2 मिल्क की मात्रा अधिक होती है, जो महंगे दामों में बिकता है. इस आधार पर उन्होंने पांच साहिवाल और पांच राठी गायों के साथ व्यवसाय शुरू किया.
दमोह के तेंदूखेड़ा में एक बार किसान फिर आंदोलन कर रहे हैं और अबकी बार किसानों ने खाद वितरण केंद्र पर खाद लेकर आये ट्रक से खाद की बोरिया लूट ली हैं. किसानों ने पुलिस से बहस की और हंगामा काटा. दरअसल बीते दिनों खाद और यूरिया न मिलने की वजह से किसानों ने पांच घंंटे तक स्टेट हाइवे को जाम रखा था. इसके प्रदेश सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया था. क्षेत्रीय विधायक और सूबे के संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र लोधी की पहल पर तेंदुखेडा के किसानों को खाद मुहैया कराए जाने की बात कही गई थी. कलेक्टर ने तीन दिनों 7 और 8 और 11 अगस्त को क्रमशः आठ आठ और छह सौ किसानो को एक बही पर दो बोरी खाद यूरीया देने की बात कही थी. ये खाद वितरण, टोकन के आधार पर होना था लेंकिन व्यवस्था फिर भी नही बन पाई और किसान हंगामे पर उतर आए हैं.
बिहार के बगहा में खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने हमला किया है और हमले में किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. सूचना मिलते ही बाघ को रेसक्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम पर हमला हुआ है. इस हमले में वनकर्मी बाल-बाल बच गया है. वनकर्मी को रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है. जबकि बाघ के हमले में मरे किसान के शव की तलाश जारी है. बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से मंगलवार को बाघ बाहर आ गया और उसने धान के खेत में काम कर रहे किसान मथुरा महतो पर हमला कर दिया.बताया जा रहा है की VTR से भटके बाघ का रेस्क्यू और उसे जंगल में वापस लौटाने के दौरान यह हादसा हुआ है.
इसके बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है और गांववालों के साथ किसान डरे हुए हैं.
पहाड़ों पर बारिश का दौर जारी है और हालात बेकाबू हैं. केदारनाथ धाम की यात्रा तीन दिनों के लिए रोक दी गई है. वहीं ऋषिकेश - बद्रीनाथ नेशनल हाइवे रुद्रप्रयाग से धारी देवी के बीच जगह जगह बंद हो गया है. रात से ही स्थानीय यात्री हाईवे पर फंसे हुए हैं. बारिश के बाद नदी नाले भी उफान पर हैं और जगह-जगह मोटरवे भी बंद कर दिए गए हैं. ऋषिकेश - बद्रीनाथ नेशनल हाइवे सोमवार देर रात से सिरोबगड़ समेत कई जगहों पर बंद है. हाईवे पर जगह जगह मलबा आया हुआ है और यहां पर हजारों की संख्या में यात्री और स्थानीय लोग फंस गए हैं. फिलहाल हाईवे को खोलने के प्रयास जारी हैं.
सोमवार को कानपुर और हापुड़ में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी उफान पर है और खतरे के निशान को पार कर गई है. इसके कारण अधिकारियों ने अलर्ट जारी किया है और संभावित बाढ़ के प्रभाव से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं. हापुड़ निवासी अशोक, जहां गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा है, ने बताया कि पानी अपने साथ बहुत सारा मलबा और कचरा लेकर आया है, जिसे साफ किया जा रहा है. अशोक ने, 'बाढ़ का पानी अपने साथ बहुत सारा मलबा और कचरा लेकर आया है. सफाई का काम अभी जारी है.' कानपुर के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बढ़ते जलस्तर के कारण घाट जलमग्न हो गया है, और आगे बताया कि उत्तराखंड में आई बाढ़ संभवतः इसका एक कारण है. स्थानीय लोगों ने बताया, 'जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और यहां पूरा घाट जलमग्न हो गया है. ऐसा मुख्यतः उत्तराखंड में आई बाढ़ के कारण हुआ है.' कानपुर में गंगा नदी का खतरे का निशान 114 मीटर है. इस बीच, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, बिहार, असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है.
भारत में इस मॉनसून सीजन में अब तक सामान्य वर्षा दर्ज की गई है, लेकिन राज्यों में वितरण बेहद असमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजे आंकड़ें इसकी पुष्टि करते हैं.1 जून से 10 अगस्त के बीच, देश में 539 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि सामान्य वर्षा 535.6 मिमी होती है, जो दीर्घावधि औसत से लगभग 1 प्रतिशत अधिक है. IMD द्वारा उपलब्ध कराए गए 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से 25 "सामान्य" श्रेणी (दीर्घावधि औसत के 19 प्रतिशत के भीतर) में हैं, पांच "कम" श्रेणी (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत कम) में हैं, पांच "अधिक" श्रेणी (सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत अधिक) में हैं और एक (लद्दाख) "बहुत अधिक" श्रेणी (सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक) में है.इस अवधि के लिए कोई भी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश संचयी "बहुत कम" श्रेणी में नहीं है. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और बिहार में मौसमी कमी दर्ज की गई है.
मंगलवार तड़के भारी बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. राव तुलाराम मार्ग से जलभराव की सूचना मिली, जहां तस्वीरों में वाहन जलभराव वाले हिस्से से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार के पूर्वानुमान में 'गरज के साथ बारिश' की संभावना जताई गई है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की मौसम विभाग की तरफ से मौसम संबंधी चेतावनियां जारी की गई हैं. इसके बीच ही यहां की पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और मौसम की स्थिति के अनुसार ही यात्रा करने का अनुरोध किया है. उत्तराखंड पुलिस ने एक्स पर पोस्ट किया, 'आईएमडी ने आने वाले दिनों में हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कृपया सावधानी बरतें. मौसम की स्थिति के अनुसार ही यात्रा करें.'
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार बारिश जारी रहने के कारण एक राष्ट्रीय राजमार्ग और 316 सड़कें मोटर यातायात के लिए बंद कर दी गईं. दोपहर में शिमला कोहरे की चादर में लिपटा हुआ पाया गया, जिससे दृश्यता केवल कुछ मीटर रह गई. स्थानीय मौसम विभाग ने गुरुवार तक तीन से पांच जिलों में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मंगलवार के लिए कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों, बुधवार के लिए कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर, और गुरुवार के लिए कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बिलासपुर जिले के घाघस गांव में रविवार रात से 61 मिमी बारिश हुई है.बिलासपुर में 50.2 मिमी, धर्मशाला में 30.8 मिमी, सराहन में 30 मिमी, मुरारी देवी में 28.6 मिमी, शिमला में 27.2 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 25 मिमी और नेरी में 24.5 मिमी बारिश हुई. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, बंद की गई 316 सड़कों में से 181 मंडी जिले में और 85 निकटवर्ती कुल्लू जिले में हैं. इस मॉनसून में अब तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 119 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग लापता हैं. एसईओसी ने बताया कि 79 बिजली ट्रांसफार्मर और 491 जलापूर्ति योजनाओं पर असर पड़ा है. 20 जून को मॉनसून की शुरुआत के बाद से, हिमाचल प्रदेश में 58 अचानक बाढ़, 30 बादल फटने और 54 बड़े भूस्खलन की घटनाओं में 2,007 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में 1 जून से 11 अगस्त तक 509.5 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 463.5 मिमी होती है। यह सामान्य बारिश से 10 प्रतिशत ज्यादा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today