Advertisement

Agriculture News Live: नहीं थम रहे पराली जलाने के मामले, पंजाब के मनसा में किसानों ने फिर खेतों में लगाई आग

क‍िसान तक Delhi | Nov 19, 2023, 5:24 PM IST

Agriculture News Live,today weather in my area,Low Pressure in Bay of Bengal, IMD Rain Alert, aaj ka mausam, Agriculture News Live Updates, weather news today, Western Disturbance, Delhi la mausam, Stubble burning, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट, krishi Samachar, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, assembly election 2023 dates, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates, agriculture news live updates, cold wave, western disturbance, agriculture news live, cyclone tej, imd latest weather updates, pm kisan latest news, agriculture live updates, weather news, cyclone latest news, rainfall alert, pm kisan 15th instalment news

Agriculture News liveAgriculture News live

चक्रवाती तूफान मिधिली उत्तर पूर्व दिशा में आगे बढ़ गया है. दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे श्रीलंका पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर भी एक चक्रवाता हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 घंटे के दौरान अंडमान निकोबार में भारी से मध्यम बारिश संभव है.  वही तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. जबकि केरलमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जतायी गई है. वहीं अगले तीन चार दिनों कर हिल्ली की हवा में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है. तो आइए जानते हैं कि 19 नवंबर दिन शनिवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates.

6:45 PM(एक वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वोट डालने में पुरुषों से आगे रहीं महिलाएं

Posted by :- rizwan mohammad

अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुल महिला मतदाताओं की संख्या वोट डालने वाले कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या से अधिक रही. 50 विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में ज्यादा मतदान किया. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए मतदान में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460  मतदाताओं ने अपने वोट डाला, जिसमें 77 लाख 48 हजार 612  पुरुष मतदाता और 78 लाख 12 हजार 631 महिला मतदाता शामिल हैं. 

6:08 PM(एक वर्ष पहले)

भारत ने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 240 रन बनाए

Posted by :- rizwan mohammad

भारत ने विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर में 240 रन बनाए. केएल राहुल ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन, विराट कोहली ने 54 रन और सूर्यकुमार यादव ने 18 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल और एडम जंपा ने 1-1 विकेट लिया. 

5:56 PM(एक वर्ष पहले)

छठ की धूम : सीएम योगी ने आस्था के महापर्व की शुभकामनाएं दीं

Posted by :- rizwan mohammad

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ पूजा के अवसर पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आप सबको आस्था के महापर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. छठ भारत की समृद्ध परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हुए आम आस्था को उजागर करता है. हमारा देश आस्था का देश है और यह आस्था हमारे देश को एकता के सूत्र में बांधती है.

5:36 PM(एक वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री वर्ल्डकप फाइनल देखने अहमदाबाद पहुंचे

Posted by :- rizwan mohammad

ऑस्ट्रेलियाई उप प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. वह यहां भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच देखेंगे.

5:21 PM(एक वर्ष पहले)

पंजाब में किसानों ने खेतों पराली जलाई

Posted by :- rizwan mohammad

पंजाब के मनसा में किसानों ने फिर से खेतों में पराली जलाई है. 

 

4:56 PM(एक वर्ष पहले)

भाजपा की लड़ाई परिवारवाद : जेपी नड्डा

Posted by :- rizwan mohammad

तेलंगाना के रंगारेड्डी में आयोजित जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा की लड़ाई परिवारवाद से है. पूरे देश में जितनी परिवारवादी पार्टियां हैं उनसे लड़ने काम भाजपा का है. चाहे फारूख अब्दुल्ला- उमर अब्दुल्ला हो या चाहे तेलंगाना में केसीआर के बाद केटीआर हो, या केटीआर के बाद के. कविता या उनके बाद उनका बेटा हो, भाजपा लड़ेगी और इन्हें हराएगी.

 

4:52 PM(एक वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में छठ पर संध्या अर्घ्य दिया

Posted by :- rizwan mohammad

 

4:43 PM(एक वर्ष पहले)

उत्तरकाशी टनल हादसा : लाइफ सपोर्ट के लिए एक और पाइप डाला जा रहा

Posted by :- rizwan mohammad

उत्तराखंड के उत्तरकाशी टनल हादसे पर राज्य आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने एएनआई से कहा कि हम ऑगर मशीन की मदद से 900 मिमी व्यास का पाइप डाल रहे हैं. हम 22 मीटर तक पहुंच चुके हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. भोजन और अन्य आवश्यक सामान भेजने के लिए एक लाइफलाइन पाइप है. हम इसके ऊपर एक और पाइप डाल रहे हैं क्योंकि वहां मलबा कम था. वहां हम 42 मीटर तक चले गए हैं और कुछ मीटर ही बचे हैं. जब वह तैयार हो जाएगा तो हमारे पास लाइफ सपोर्ट के लिए एक और पाइप होगा.

4:30 PM(एक वर्ष पहले)

पटना के बेऊर जेल में महिला और पुरुष कैदियों ने छठ पूजा की

Posted by :- rizwan mohammad

जेल प्रशासन ने छठ के लिए पूरी व्यवस्था जेल में कैदियों के लिए किया है. इस बार पटना के बेऊर जेल 8 महिला क़ैदी और 14 पुरुष कैदी छठ व्रत कर रहे है. आज सभी कैदी व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ दिया है. 

4:25 PM(एक वर्ष पहले)

बाजरा से चावल बनाने की तकनीक विकसित

Posted by :- rizwan mohammad

भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान के शोधकर्ताओं ने ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसकी मदद से बाजरे को चावल बनाया जा सकता है. इस तकनीक से चावल बनाने के लिए पहले बाजरे का पाउडर बनाया जाता है और इसके बाद उसे चावल का रूप दिया जाता है. खास बात यह है कि बाजरे से बने चावल को खाने से स्वास्थ्य को बहुत अधिक फायदा होता है. साथ ही इसे पकाने में 20 प्रतिशत कम समय लगता है.

4:18 PM(एक वर्ष पहले)

कई राज्यों में कपास उत्पादन में गिरावट का अनुमान

Posted by :- rizwan mohammad

कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएआई) एक अक्टूबर से शुरू होने वाले मार्केटिंग सत्र 2023-24 के लिए कपास उत्पादन अनुमान घटाकर 294.10 लाख गांठ कर दिया है. खास बात है कि यह अनुमान पहले के 295.10 लाख गांठ और पिछले सीजन में 311.63 लाख गांठ के अनुमान से काफी कम है. हालांकि, एसोसिएशन का कहना है कि अक्टूबर 2023 के लिए कुल 54.74 लाख गांठ की सप्लाई होने का अनुमान है.

4:14 PM(एक वर्ष पहले)

असम में छठ पूजा पर श्रद्धालुओं ने ब्रह्मपुत्र नदी में संध्या अर्घ्य दिया

Posted by :- rizwan mohammad
4:05 PM(एक वर्ष पहले)

दिल्ली में यमुना घाट पर छठ पूजा के लिए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने जुटे श्रद्धालु 

Posted by :- rizwan mohammad

 

3:56 PM(एक वर्ष पहले)

अस्ताचलगामी सूर्य को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अर्घ्य दिया

Posted by :- rizwan mohammad

पटना के एक अन्ने मार्ग पर अस्ताचलगामी सूर्य को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अर्घ्य दिया. 
बिहार की राजधानी पटना में गंगा घाट से लेकर शहर के पार्क में छठ महापर्व के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया जाएगा.

अस्ताचलगामी सूर्य को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अर्घ्य दिया
3:45 PM(एक वर्ष पहले)

हमारी सरकार आते ही किसानों की कर्ज माफी शुरू हो जाएगी : प्रियंका गांधी

Posted by :- rizwan mohammad

तेलंगाना में किसान परेशान हैं, लेकिन हमारी सरकार आते ही किसानों की कर्ज माफी का काम शुरू हो जाएगा. फसलों के लिए MSP की गारंटी मिलेगी.
 

3:32 PM(एक वर्ष पहले)

बचाव अभियान मे जुटा एनडीआरफ

Posted by :- Pawan kumar

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में राहत बचाव कार्य में जुटे एनडीआरएफ सिल्कयारा सुरंग में बचाव अभियान चलाने के लिए उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद है, जहां 41 कर्मचारी फंसे हुए हैं.

2:23 PM(एक वर्ष पहले)

उत्तरकाशी सुरंग हादसे में घटनास्थल सें रवाना हुए नितिन गडकरी

Posted by :- Pawan kumar
1:52 PM(एक वर्ष पहले)

पीड़ितों को जिंदा रखना ऑपरेशन की पहली प्राथमिकता हैः नितिन गडकरी

Posted by :- Pawan kumar

उत्तरकाशी में सुरंग हादसे में राहत बचाव कार्य में लगे अधिकारियों के साथ बैठक करने के  बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  कहा कि अगर ऑगर मशीने ठीक से काम करती है तो हम अगले दो तीन दिनों में हादसे में फंसे मजदूरों तक पहुंच सकते हैं.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस ऑपरेशन की पहली प्राथमिकता पीड़ितों को जिंदा रखना है. बीआरओ द्वारा विशेष मशीनें लाने के लिए सड़कें बनाई जा रही हैं. कई मशीनें यहां आ चुकी हैं. दो ऑगर मशीनें फिलहाल बचाव अभियान चलाने के लिए काम कर रही हैं. इस हिमालयी भूभाग की अपनी जटिलताएं हैं.

1:22 PM(एक वर्ष पहले)

टनल में फंसे मजदूरों को सुविधाएं देने का हो रहा प्रयास

Posted by :- Pawan kumar

उत्तरकाशी टनल हादसे पर सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन ने कहा कि सौभाग्य से, यह 2 किमी सुरंग का पूरा हिस्सा है. इस विशेष हिस्से में, पानी और बिजली है. अब मुख्य चीज भोजन है, इसलिए इसके लिए यहां 4 इंच की एक पाइपलाइन है जिसके माध्यम से हम कुछ सूखे मेवे भेज सकते हैं. हम सलाह के अनुसार कुछ अवसादरोधी  दवाएं  और अन्य चीजें भेज रहे हैं का.र्यकर्ता हमारे साथ समन्वय कर रहे हैं .

1:04 PM(एक वर्ष पहले)

गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर लातूर में किसानों का आंदोलन

Posted by :- Pawan kumar

महाराष्ट्र के लातूर जिले में गन्ना किसान आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उन्होंने शुगर मिलों को गन्ना बेचा था पर अभी तक मिल की तऱफ से उनके गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है, इससे नाराज होकर किसानों से संगठन के साथ मिलकर आंदोलन का रास्ता अपनाया है. गन्ने का बकाया भुगतान की मांग लेकर लातूर ग्रामीण क्षेत्र के मांजरा, विकास और 21 शुगर, इन तीन चीनी फैक्ट्रीयों के गेट के सामने विरोध प्रर्शन किया.