मॉनसून की विदाई के साथ ही अब उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम शुरू होने को है. लेकिन उससे पहले उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और कुछ और राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने इस बार भीषण सर्दी को लेकर अलर्ट किया है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि मॉनसून के बाद अब देश के उत्तरी राज्य इस साल पड़ने वाली भीषण सर्दी के लिए खुद को तैयार कर लें. मौसम अपडेट्स के साथ-साथ आप यहां किसानों के लिए सरकारी योजनाओं के फायदे और कृषि से जुड़ी अहम खबरें भी पढ़ सकते हैं.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिनमें से पांच अन्य इंडिया ब्लॉक घटकों के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. दूसरे और अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने से कुछ घंटे पहले सूची जारी की गई. इसने उन अफवाहों पर विराम लगा दिया कि राजद कुटुम्बा सीट से चुनाव लड़ने जा रहा है, जो वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम के पास है, जिससे दोनों सहयोगियों के बीच पूर्ण टकराव हो सकता था. बहरहाल, पार्टी वैशाली, लालगंज और कहलगांव में कांग्रेस के खिलाफ और तारापुर और गौरा बोरम में पूर्व राज्य मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिवाली के मौके पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दिवाली के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं. रोशनी का यह त्योहार हमारे जीवन को सद्भाव, खुशी और समृद्धि से प्रकाशित करे. हमारे चारों ओर सकारात्मकता की भावना व्याप्त रहे.' प्रधानमंत्री ने भारतीय उपभोक्ताओं से त्योहार के दौरान घरेलू स्तर पर निर्मित 'स्वदेशी' उत्पाद खरीदने की भी गुजारिश की, जिससे भारतीय निर्मित वस्तुओं की खरीद को बढ़ावा मिले और स्थानीय कारीगरों का समर्थन मिले.पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आइए इस त्यौहारी सीज़न में 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाएं. आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और कहें- गर्व से कहो ये स्वदेशी है! आपने जो खरीदा है उसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें. इस तरह आप दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे;'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईएनएस विक्रांत पर जवानों के साथ दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन में सोमवार को कहा कि इस साल स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के बीच दिवाली मनाकर वह खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. विमानवाहक पोत पर रात बिताने के अनुभव का जिक्र करते हुए, उन्होंने कर्मियों से कहा, 'मैं कल से आपके बीच हूं और हर पल मैंने उस पल को जीने के लिए कुछ न कुछ सीखा है. आपका समर्पण इतना ऊंचा है कि मैं उसे जी तो नहीं पाया, लेकिन मैंने उसे अनुभव ज़रूर किया है. मैं कल्पना कर सकता हूं कि इस दौर से गुज़रना कितना मुश्किल रहा होगा.'प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि रात में गहरे समुद्र और सुबह के सूर्योदय को देखना उनकी दिवाली को और भी खास बना देता है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 'चक्रवाती अलर्ट' जारी किया है. इसके 21 अक्टूबर से तेज होने की संभावना है. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मौसम प्रणाली के मद्देनजर स्थानीय बंदरगाह चेतावनियां जारी की गई हैं जिससे 23 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है. एक अधिकारी ने कहा, 'निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश (7-11 सेमी) होने की संभावना है. 21, 22 और 23 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.' उन्होंने कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) और बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा, कि 22 से 23 अक्टूबर तक अंडमान सागर में 35-45 किमी प्रति घंटे से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक की तेज हवाओं के साथ तूफानी मौसम की संभावना है. आने वाले पांच दिनों में समुद्र की स्थिति खराब रहने की संभावना है और मछुआरों को 24 अक्टूबर तक अंडमान सागर और अंडमान एवं निकोबार तट के आसपास समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.' लहरों के बढ़ने की संभावना के चलते, प्रशासन ने नाव मालिकों, द्वीपवासियों और पर्यटकों को सलाह दी है कि वे अपनी नावों को अत्यधिक सतर्कता से चलाएं और मनोरंजन गतिविधियों को पूरी सावधानी से करें. पर्यटकों और आम जनता को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के सहस्त्रधारा स्थित मझारा गांव के आपदा प्रभावित निवासियों के बीच फल और मिठाइयां वितरित कीं.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मचारियों और नाविकों को मिठाई बांटकर दीपोत्सव 2025 कार्यक्रम का समापन किया.
असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को काली पूजा और दीपावली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं और सभी से पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ इस त्योहार को मनाने का आग्रह किया. अपने संदेश में, राज्यपाल ने इस त्योहार के गहरे आध्यात्मिक सार पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि काली पूजा भय और अंधकार पर विजय पाने के लिए आंतरिक शक्ति के जागरण का प्रतीक है.आचार्य ने सभी से इस अवसर को एकजुटता, करुणा और देखभाल की भावना से मनाने का भी अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'हम सत्य, आशा और प्रकाश की विजय के उपलक्ष्य में दीपावली मनाते हैं. यह एक ऐसा त्योहार है, जो धर्म की स्थायी शक्ति और हम सभी में विद्यमान ज्ञान के प्रकाश की याद दिलाता है.' राज्यपाल ने उत्सव के दौरान अधिक पर्यावरण जागरूकता की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने लोगों को पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने, ध्वनि और वायु प्रदूषण को कम करने और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित किया.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से दिवाली के दौरान केवल हरित पटाखों का उपयोग करके शहर को प्रदूषण से बचाने की अपील की. गुप्ता ने लोगों को दीये जलाकर, रंगोली बनाकर और मिठाइयां बांटकर पारंपरिक तरीके से त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित किया. दिल्लीवासियों को दिए गए संदेश में उन्होंने कहा कि रोशनी का त्योहार दिवाली शांति और सौहार्द के माहौल में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'रोशनी के इस त्योहार पर, मेरा दिल आप सभी के लिए खुशी और उल्लास से भर गया है.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली मेरा परिवार है और इस त्योहार पर, मैं इस परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए खुशी और उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कुछ शर्तों के साथ दिवाली के दौरान दिल्ली-एनसीआर में हरित पटाखों की बिक्री और फोड़ने की अनुमति दे दी. हरित पटाखों का उपयोग निर्धारित समय तक ही सीमित रहेगा - दिवाली से एक दिन पहले सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक और त्योहार के दिन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक। इससे पहले पटाखों के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध था.
हल्की बारिश और ठंडे, बादल वाले दिनों के बाद, इस हफ्ते बेंगलुरु का मौसम करवट लेने वाला है. आईएमडी ने मंगलवार, 22 अक्टूबर से पूरे शहर में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इससे बारिश का दौर शुरू हो जाएगा जो शुक्रवार, 25 अक्टूबर तक जारी रह सकता है, उसी तारीख से एक येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को मैक्सिमम टेम्परेचर 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के एवरेज से 0.9 डिग्री ज्यादा है, जबकि मिनिमम टेम्परेचर नॉर्मल से 2.2 डिग्री ज़्यादा 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. IMD ने सोमवार सुबह धुंध का अनुमान लगाया है, जिसमें मैक्सिमम और मिनिमम टेम्परेचर एक के बाद एक 33 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने आज केरल और माहे के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान लगाया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तटीय और दक्षिण कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में भी अगले 2-3 दिनों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज ओडिशा, दक्षिण कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, माहे और लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली कडकने की भी संभावना जताई है.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देशवासियों को दीपों के पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. अपने संदेश में शिवराज सिंह चौहान ने कहा] 'प्रिय बहनों और भाइयों, भांजे-भांजियों, आप सभी को दीपावली की अनंत शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि, ऋद्धि-सिद्धि लेकर आए. आपके घर-आंगन खुशियों से भर जाएं और धन-धान्य की वर्षा होती रहे.' साथ ही, उन्होंने कहा कि लक्ष्मी मैया और भगवान श्री राम-सीता जी की कृपा आप सब पर सदैव बनी रहे. आप स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, आपका जीवन मंगलमय हो, वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने सभी देशवासियों से आह्वान किया है कि इस त्यौहार पर स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग करें, अपने देश में बनी हुई चीजें ही खरीदें, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और ग्रामीण कारीगरों को बल मिले.'
प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ने की वजह से रविवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी के करीब पहुंच गई. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शहर में शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 296 रिकॉर्ड किया गया, जिससे यह 'खराब' कैटेगरी में आ गया. 301 और 400 के बीच AQI रीडिंग "बहुत खराब" कैटेगरी में आती है. राष्ट्रीय राजधानी के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 12 ने एयर क्वालिटी को 'बहुत खराब' रेंज में बताया. आनंद विहार में सबसे ज़्यादा AQI 430 रिकॉर्ड किया गया, इसके बाद वज़ीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335), और आरके पुरम (323) का नंबर आता है. सिरी फोर्ट, दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी जैसे दूसरे इलाकों में AQI 318 रहा. CPCB के डेटा से पता चला कि पंजाबी बाग में AQI 313, नेहरू नगर में 310, अशोक विहार में 305 और बवाना में 304 रहा. वहीं मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शहर में मैक्सिमम टेम्परेचर 33.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के एवरेज से 0.9 डिग्री ज्यादा है, जबकि मिनिमम टेम्परेचर नॉर्मल से 2.2 डिग्री ज़्यादा 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. IMD ने सोमवार सुबह धुंध का अनुमान लगाया है, जिसमें मैक्सिमम और मिनिमम टेम्परेचर एक के बाद एक 33 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today