देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसके चलते उत्तराखंड और हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बनाए गए शशि प्रकाश गोयल
बिजनौर में कल हुई किसान दंपति की हत्या के शक में ग्रामीणों ने गांव में आए दो युवकों को पकड़ लिया और उन पर हत्या का शक जताते हुए उनकी जमकर पिटाई की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से इन दोनों युवकों को बचाया और जब थाने ले जाने लगी तो ग्रामीणों ने पुलिस के गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी के ऊपर चढ़ गए. कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर डंडे भी बरसाए और पथराव भी किया. हंगामा बढ़ता देख कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. करीब 2 घंटे चले हंगामे के बाद पुलिस किसी तरह इन युवकों को भीड़ से बचाकर थाने तक लाने में सफल हो पाई. पथराव में कुछ पुलिस कर्मियों चोट भी आई है.
तेज प्रताप यादव ने भाई तेजस्वी को दी खुली चुनौती
RJD से बगावती तेवर दिखाते हुए महुआ पहुंचे तेज प्रताप यादव
महुआ से चुनाव लड़ने का किया ऐलान महुआ की, जनता से मांगा एक और मौका
तेजस्वी के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा मैंने तेजस्वी को अर्जुन माना था
अगर वाकई तेजस्वी खुद को अर्जुन मानता है तो जरा मेरी तरह बांसुरी बजा कर भी दिखा दे तब मानूंगा
तेज प्रताप यादव के बगावती तेवर को देख तेजस्वी ने दो दिन पहले तेज प्रताप यादव के और खुद के रिश्ते को अर्जुन और कृष्ण का रिश्ता बताया था
लेकिन महुआ में बगावती तेवर के साथ पहुंचे तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को दो टूक कह दिया की अर्जुन और कृष्णा वाला रिश्ता याद दिलाने की जरूरत नहीं
मेरा चुनाव लड़ना तय है.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "एक दशक से भी कम समय में भारत 'नाज़ुक पांच' अर्थव्यवस्थाओं से बाहर आ गया है और अब यह दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है. सुधारों, किसानों, एमएसएमई और उद्योगपतियों की मेहनत के दम पर हम 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से दुनिया की शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में आ गए हैं. उम्मीद है कि कुछ वर्षों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे. आज वैश्विक संस्थाएं और अर्थशास्त्री भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देख रहे हैं..."
हरियाणा की आर्थिक नगरी उद्योगिक नगरी या फिर यू कहें कि साइबर सिटी के हालात बरसात के बाद बदतर हो गए है. यह नजारा है राष्ट्रीय राजमार्ग 48 का जहां बीते 11 साल से भाजपा के सांसद है जो केंद्र में केंद्रीय मंत्री भी है. बीते 11 सालों से भाजपा के विधायक है और 2 योजनाओं से केबिनेट मंत्री सरीखे नेता है, तो सोशल मीडिया पर अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते है, लेकिन ऐसे तमाम दिगज्जनो के रहते हुए और प्रदेश में पहले डबल इंजन और अब ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद हालात बद से बदत्तर होते साफ तौर से देखे जा सकते है.
लोकसभा में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से किए गए टैरिफ के ऐलान पर बयान दे रहे हैं. पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच चार दौर की द्विपक्षीय बैठकें हुई. समझौते को अंतिम रूप देने के लिए कई अहम बैठकें हुई. आयात पर 10 से 15 फीसदी टैरिफ की बात थी. द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बात हुई थी. कर् वर्चुअल बैठकें भी हुई. हम अपने घरेलू उद्योगों सुरक्षा करेंगे. देशहित में जरूरी हर कदम उठाएंगे. विश्व के विकास में भारत का योगदान 16 फीसदी है और हम दुनिया की पांच सबस अर्थव्यवस्थाओं में से एक हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम से होने वाले असर का आकलन किया जा रहा है.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका द्वारा लगाए गए पारस्परिक टैरिफ पर लोकसभा में भाषण दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में किसान खेती करते हैं और साथ ही यहां अब फूड प्राेसेसिंग को बढ़ावा देने का काम भी हो रहा है, लेकिन अभी यहां से इन उत्पादों का निर्यात बड़ी चुनौती है. ऐसे में अब इस समस्या का निपटारा करने के लिए भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने रायपुर में APEDA (Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority) का क्षेत्रीय कार्यालय खोलने की मंजूरी दी है. एक सरकारी बयान में कहा गया कि क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से छत्तीसगढ़ के किसानों, उत्पादकों और निर्यातकों को एक ही जगह पर कई फायदे मिलेंगे. बयान के मुताबिक, इससे राज्य के सभी हितधारकों को ट्रेनिंग, प्रमाणन (सर्टिफिकेशन), पैकेजिंग, मानकीकरण और निर्यात से जुड़ी सेवाओं के लिए अन्य राज्यों के ऑफिस में नहीं जाना पड़ेगा. APEDA का ऑफिस खुलने से राज्य में ही फाइटो-सेनेटरी प्रमाणपत्र, गुणवत्ता प्रमाणन, लैब टेस्टिंग और निर्यात से जुड़ी प्रोसेस पूरी होने में मदद मिलेगी. बयान में कहा गया कि इससे किसानों, निर्यातकों समेत सभी हितधारकों का समय बचेगा और लागत में भी कमी आएगी.
गुजरात के खेड़ा में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण खेड़ा जिले के कुछ तहसील प्रभावित हुए हैं जिसमें नडियाद, महुधा, मातर, महेमदावाद और वसो गांव शामिल हैं. बारिश बंद हुए लगभग 4 दिन हो गए हैं. आज की स्थिति के अनुसार, मातर और महुधा तहसील में किसानों की कुछ भूमि बोरान के कारण नष्ट हो गई है और फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं. मातर तहसील के बाहरी इलाके के गांवों में स्थिति गंभीर है. इस तहसील के हाडेवा, वालोत्री, दलोली और विरोजा गांवों में एक हजार बीघा से अधिक कृषि योग्य भूमि बारिश के पानी से भर गई है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं.
जैसे-जैसे त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है, भारतीय आयातक पाम तेल की खरीद बढ़ा रहे हैं. इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IVPA) के मुताबिक, वैश्विक बाजार में पाम तेल की कीमतों में गिरावट आई है, जिससे इसे आयात करना अब ज्यादा सस्ता और फायदेमंद हो गया है. भारत में रक्षाबंधन, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा और दीवाली जैसे त्योहारों के दौरान खाने-पीने की चीजों की मांग काफी बढ़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनियां अभी से पाम तेल की बड़ी मात्रा में खरीद कर रही हैं ताकि समय पर आपूर्ति में कोई परेशानी न हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने 51वें दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. अपने एक दिवसीय दौरे में पीएम मोदी वाराणसी में करीब 2 घंटे ही बिताएंगे और जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस लौट जाएंगे. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहला दौरा है. इसलिए इसे खास माना जा रहा है. पीएम मोदी जब भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आते हैं, कोई न कोई बड़ा ऐलान करते हैं. इसके साथ ही परियोजनाओं की बड़ी सौगात भी देते हैं. इस बार पीएम मोदी की जनसभा वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के कालिकाधाम (बलौनी) में हो रही है. मंच से पीएम मोदी 2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसका लाभ न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के लोगों को भी मिलेगा. इसके अलावा वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20 किस्तों के रूप में 9.7 करोड़ किसानों के लिए 20,500 करोड़ रुपये की किस्त भी जारी करेंगे.
लोकसभा में टैरिफ पर वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल लोकसभा में 4 बजे बयान देंगे. आपको बता दें भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से व्यापार डील की बातचीत चल रही थी, लेकिन आखिरकार यह डील बिगड़ती हुई नजर आ रही है. मुख्य वजह रही भारत का डेयरी और कृषि क्षेत्रों में झुकने से इंकार. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त 2025 से भारत के सभी निर्यात पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा, अलग से पेनल्टी टैक्स भी लिया जाएगा. आइए सरल भाषा में समझते हैं कि क्यों यह डील नहीं हो पाई, और इसका भारत पर क्या असर होगा.
केजे पटेल बने इफको के नए एमडी. पांच साल के लिए संभालेंगे पदभार. आपको बता दें इफको के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने के. जे. पटेल को इफको का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की. पटेल इफको में तकनीकी निदेशक के पद पर कार्यरत थे और उर्वरक उद्योग में व्यापक अनुभव रखते हैं. के. जे. पटेल ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की है और उन्हें नाइट्रोजन और फॉस्फेट उर्वरक संयंत्रों के रखरखाव में 32 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है. उन्हें परिचालन उत्कृष्टता और सतत विकास को आगे बढ़ाने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है. वे भारत के सबसे बड़े जटिल उर्वरक संयंत्र, इफको पारादीप संयंत्र का नेतृत्व कर रहे थे.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के अर्थव्यवस्था के बारे में दिए गए बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "यह हमारे लिए बेहद गंभीर मामला है. रूस से तेल और गैस खरीदने पर 25 डॉलर और एक अनिर्दिष्ट जुर्माना, इसे 35-45 डॉलर तक ले जा सकता है. 100% जुर्माने की भी बात हो रही है, जिससे अमेरिका के साथ हमारा व्यापार बर्बाद हो जाएगा. व्यापार वार्ता अभी भी जारी है और संभावना है कि यह रुक भी जाए. अगर ऐसा नहीं होता है, तो इससे हमारे निर्यात को नुकसान होगा, क्योंकि अमेरिका हमारे लिए एक बड़ा बाज़ार है. दूसरी ओर, अगर उनकी माँगें पूरी तरह से अनुचित हैं, तो हमारे वार्ताकारों को विरोध करने का पूरा अधिकार है. अमेरिका को भी हमारी ज़रूरतों को समझना होगा. अमेरिका पर हमारे टैरिफ़ इतने अनुचित नहीं हैं. यह औसतन लगभग 17% है."
औरैया में इस समय यमुना नदी कहर बरपा रही है, जहां जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. वहीं अजीतमल और औरैया सदर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. किसानों की हजारों एकड़ फसल जल मग्न हो गई. वही, अजीतमल क्षेत के गोहानी कला और आस्था मई गांव के संपर्क मार्ग टूटे चुके हैं. और नाव के सहारे पहुंच रहे हैं. जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया गया. वहीं सभी तैयारियां को देखा गया बाढ़ से निपटने के लिए सभी से जिला अधिकारी द्वारा अपील की गई है. उन्होंने कहा कि निचले इलाकों में रहने वालों की गांव के बाहर लोगों की रुकने की व्यवस्था की गई है. लंच पैकेट और डॉक्टरों की टीमें भी लगी हुई हैं.
कानपुर में वैसे तो पुलिस कमिश्नरेट के कई अफसर तैनात हैं, लेकिन यहां दबंगों पर उनका कोई खौफ नहीं है, तभी तो कानपुर की उत्तरीपुरा मंडी में दो दबंग भाइयों ने एक किसान से उगाही के लिए तालिबानी सजा दी. मंडी में झुंझुनूं के किसान मौजूद थे, लेकिन इन दबंग भाइयों की गुंडागर्दी के आगे किसी की एक न चली. किसान को बुरी तरह पीटने के बाद दोनों आरोपी भाई उसे घायल अवस्था में वहीं छोड़कर चले गए. खास बात यह है कि इलाके के बीजेपी विधायक राहुल बच्चा के साथ दोनों आरोपी भाइयों की कई तस्वीरें उनके सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और घायल किसान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (रंजय सिंह का इनपुट)
बिजनौर में चारा लेने खेत गए एक किसान और उसकी पत्नी के शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया है. दो लोगों की हत्या से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए आसपास के थानों से पुलिस बल भी मौके पर बुला लिया गया है. ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों को पकड़ने की मांग पूरी होने तक शव पुलिस को सौंपने से इनकार कर दिया है. फिलहाल, ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है और डीएम एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रही है.
हरियाणा में एक बार फिर भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. लोगों को काम पर आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है. मुझे बस यही फर्क पड़ता है कि वे मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को कैसे गिरा सकते हैं. हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ़ बहुत ऊंचे हैं, दुनिया में सबसे ऊंचे. इसी तरह, रूस और अमेरिका भी लगभग कोई व्यापार नहीं करते. आइए इसे ऐसे ही रहने दें और रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव, जो खुद को अभी भी राष्ट्रपति समझते हैं उन्हें अपनी बातों पर ध्यान देने को कहें. वह बहुत ख़तरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी गई. जिससे निकटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today