देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्ट में इस बार अच्छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.
अमेरिका द्वारा भारतीय आयातों पर घोषित शुरुआती 25 प्रतिशत टैरिफ गुरुवार से लागू हो गए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप ने कहा कि अमेरिका का फायदा उठाने वाले देशों से अरबों डॉलर अब देश में आने लगेंगे. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखाा,'आधी रात हो गई है!!! अरबों डॉलर के टैरिफ अब अमेरिका में आ रहे हैं!' 7 अगस्त की तारीख की शुरुआत हुई तो ट्रंप की तरफ से द्वारा पिछले हफ्ते देशों पर घोषित पारस्परिक टैरिफ लागू हो गए. ट्रंप ने कहा, ' 'पारस्परिक टैरिफ आज आधी रात से प्रभावी होंगे! अरबों डॉलर, बड़े पैमाने पर उन देशों से जिन्होंने कई वर्षों तक अमेरिका का फायदा उठाया है, हर तरफ हंसते हुए, अमेरिका में आने लगेंगे.' पिछले हफ्ते, व्हाइट हाउस ने घोषणा की थी कि भारत को 25 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. 'पारस्परिक टैरिफ दरों में और संशोधन' शीर्षक वाले कार्यकारी आदेश में, ट्रंंप ने करीब 70 देशों के लिए टैरिफ दरों की घोषणा की थी.
7 अगस्त को भारत हरित क्रांति के मसीहा एमएस स्वामीनाथन की 100वीं वर्षगांठ को मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों को एक बड़ा संदेश दिया. पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ जारी टैरिफ वॉर के बीच ही यह स्पष्ट कर दिया है कि सरकार की प्राथमिकता किसानों का हित है और यह सर्वोच्च है. भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरों के हितों के साथ कभी समझौता नहीं करेगा. पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है. इसलिए बीते कुछ वर्षों में जो नीतियां बनीं उनमें सिर्फ मदद नहीं थी बल्कि वो किसानों के बीच भरोसा बढ़ाने का भी एक प्रयास था.' पीएम मोदी ने इसके साथ ही देश के वैज्ञानिकों से कहा है कि उनके पास एक बार फिर से इतिहास रचने का मौका है. पीएम मोदी के अनुसार पिछली पीढ़ी के वैज्ञानिकों ने फूड सिक्योरिटी को सुनिश्चित किया था. अब वैज्ञानिकों पर नेशनल सिक्योरिटी यानी राष्ट्रीय सुरक्षा पर ध्यान देने का समय है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब कह रहे हैं कि मुंबई में कबूतरों को दाना खिलाने वाली जगहों को 'अचानक' बंद करना उचित नहीं था. उनका कहना था कि बीएमसी को पक्षियों को नियंत्रित मात्रा में दाना खिलाना सुनिश्चित करना चाहिए, लेकिन उनकी अपनी सरकार ने एक महीने पहले ही ऐसी जगहों को बंद करने का आदेश दिया था. राज्य सरकार ने 'कबूतरखानों' पर कार्रवाई का आदेश बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा 30 जुलाई को दिए गए एक फैसले से कुछ हफ्ते पहले दिया था. बॉम्बे हाईकोर्ट ने 30 जुलाई को अपने फैसले में कहा था कि कबूतरों के झुंड को दाना डालना सार्वजनिक उपद्रव पैदा करने वाला और लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करने वाला कृत्य है.
यूरोप की जलवायु एजेंसी कोपरनिकस के अनुसार, रिकॉर्ड तोड़ वैश्विक तापमान का हालिया सिलसिला अब खत्म हो गया है. हालांकि जुलाई 2025 को दुनिया भर में तीसरा सबसे गर्म जुलाई माना गया है. एजेंसी ने यह भी बताया कि पिछले 12 महीने (अगस्त 2024 से जुलाई 2025) पूर्व-औद्योगिक औसत से 1.53 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्म थे. एजेंसी ने कहा कि जुलाई का वैश्विक औसत सतही वायु तापमान 16.68 डिग्री सेल्सियस था, जो 1991-2020 के महीने के औसत से 0.45 डिग्री सेल्सियस अधिक था. एजेंसी की मानें तो जुलाई 2025, जुलाई 2023 के रिकॉर्ड से 0.27 डिग्री सेल्सियस और जुलाई 2024 से 0.23 डिग्री सेल्सियस ठंडा था, जो दूसरा सबसे गर्म था. कोपरनिकस क्लाइमेट चेंज सर्विस (C3S) के वैज्ञानिकों ने कहा कि जुलाई 2025 का तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर को परिभाषित करने के लिए इस्तेमाल किए गए अनुमानित 1850-1900 के औसत से 1.25 डिग्री सेल्सियस अधिक होगा.एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'पिछले 25 महीनों में यह केवल चौथा महीना था जब वैश्विक तापमान पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस से कम था.' " C3S के निदेशक कार्लो बुओंटेम्पो ने कहा कि रिकॉर्ड पर सबसे गर्म जुलाई के दो साल बाद, वैश्विक तापमान रिकॉर्ड का हालिया सिलसिला फिलहाल खत्म हो गया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जलवायु परिवर्तन रुक गया है. हम जुलाई में अत्यधिक गर्मी और विनाशकारी बाढ़ जैसी घटनाओं में गर्म होती दुनिया के प्रभावों को देखते रहे हैं. जब तक हम वायुमंडल में ग्रीनहाउस गैसों की सांद्रता को तेजी से स्थिर नहीं करते, हमें न सिर्फ नए तापमान रिकॉर्ड की उम्मीद करनी चाहिए, बल्कि इन प्रभावों के बिगड़ने की भी आशंका है - और हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए.
पंजाब बीजेपी ने बुधवार को घोषणा की है कि वह 17 अगस्त से 5 सितंबर तक आप सरकार की लैंड पूलिंग नीति के खिलाफ राज्यव्यापी 'यात्रा' - 'जमीन बचाओ, किसान बचाओ' - निकालेगी. पंजाब बीजेपी उपाध्यक्ष केवल सिंह ढिल्लों ने बताया कि यह यात्रा पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में निकाली जाएगी. ढिल्लों ने कहा कि यात्रा के दौरान, बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों में जागरूकता पैदा करेंगे और उन्हें लैंड पूलिंग योजना के खिलाफ लामबंद करेंगे. यह यात्रा 17 अगस्त को पटियाला से शुरू होगी और मालवा, माझा और दोआबा क्षेत्रों के गांवों से होकर गुजरेगी और 5 सितंबर को पठानकोट में खत्म होगी. किसानों की जमीन पर 'गंभीर हमला' करने के लिए भगवंत मान सरकार की निंदा करते हुए, ढिल्लों ने कहा, 'सरकार पिछले दरवाजे से किसानों की जमीन भू-माफियाओं को सौंपना चाहती है, जो पूरी तरह से अस्वीकार्य है. लेकिन भाजपा किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़ी रहेगी.' जब तक आप सरकार लैंड पूलिंग नीति वापस नहीं लेती, हम किसानों के साथ एकजुटता में हर स्तर पर लड़ते रहेंगे.' आप सरकार विपक्षी दलों और विभिन्न किसान संगठनों की आलोचना का सामना कर रही है, जिन्होंने इसकी लैंड पूलिंग नीति को किसानों से उनकी उपजाऊ जमीन 'लूटने' की एक 'लूट' योजना करार दिया है.
उत्तराखंड से अलग हिमाचल प्रदेश में भी मौसम खराब है. यहां पर बुधवार को शिमला के करीब रामनगर में बादल फटने की घटना हुई है. हालांकि इसमें किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज यानी 7 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में 7 अगस्त को सोलन और सिरमौर जिला में बारिश होने की संभावना है. वहीं 8 अगस्त को कांगड़ा शिमला, सोलन, सिरमौर, 9 अगस्त को ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और 10 अगस्त को ऊना कांगड़ा मंडी ओर सिरमौर के कुछ हिस्सों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सूत्रों की तरफ से बुधवार को बताया गया है कि खराब मौसम के कारण ऊंचाई वाले स्थान पर जाने वाली सड़क पर भारी पत्थर और मलबा आ जाने के बाद अधिकारियों ने कैलाश-मानसरोवर तीर्थयात्रियों के चौथे जत्थे को पिथौरागढ़ जिले के धारचूला आधार शिविर में रोक लिया है. इस जत्थे में देश के विभिन्न हिस्सों से आई 14 महिला तीर्थयात्रियों सहित 48 सदस्य शामिल हैं, जिन्हें अभी धारचूला में ही रुकना है. उनके बुधवार को गुंजी पहुंचने की उम्मीद थी, और दो रातों के आराम के बाद ही उन्हें लिपुलेख दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर की ओर आगे बढ़ना था. केएमवीएन बेस कैंप प्रभारी धन सिंह बिष्ट ने कहा, 'काम शुरू होने के बाद सड़क साफ होने में पांच घंटे लग सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि सड़क साफ होने के बाद ही जत्था गुंजी के लिए रवाना होगा. बिष्ट ने कहा, 'चूंकि चट्टानें लगातार गिर रही हैं, इसलिए बीआरओ कर्मी मार्ग बहाल करने की स्थिति में नहीं हैं. काम तभी शुरू हो पाएगा जब चट्टानों का गिरना बंद हो जाएगा.' विदेश मंत्रालय के पोर्टल के अनुसार, विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा जून में शुरू हुई थी और अगस्त में खत्म होगी.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से 1.4 डिग्री कम है.मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है. सुबह 8.30 बजे और शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता क्रमशः 80 प्रतिशत और 70 प्रतिशत थी. IMD ने गुरुवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में सामान्य रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 35 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
मेरठ में वन विभाग ने हस्तिनापुर रेंज के अंतर्गत आने वाले गुजरा गांव में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उन पर 2.70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. प्रभागीय वन निदेशक वंदना ने बताया कि 5 अगस्त को वन विभाग को सूचना मिली थी कि गुजरा गांव में एक सरकारी नाले के किनारे कई पेड़ों को अवैध रूप से काटा गया है. अधिकारी ने कहा, 'सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक टीम मौके पर पहुंची, जांच की और मिट्टी और झाड़ियों में छिपे पेड़ों के ठूंठ बरामद किए.' उन्होंने कहा कि जांच में 14 पेड़ों के अवशेष मिले। वन विभाग के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोगों में जाने आलम, शेर मोहम्मद, बबलू, फराकत, इकरार, वारिस और विकास उर्फ छोटू शामिल हैं. विभाग ने कहा कि छह आरोपी सौंदत गांव के निवासी हैं और उनकी पहचान लकड़ी के ठेकेदार के रूप में हुई है, जबकि विकास उर्फ छोटू गुजरा गांव का निवासी है और उस बाग का मालिक है जहां पेड़ काटे गए थे. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम, 1976 और उत्तर प्रदेश इमारती लकड़ी एवं अन्य वनोपज परिवहन नियम, 1978 के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
उत्तर प्रदेश में मॉनसून की सक्रियता अभी भी बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज यानी 7 अगस्त के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर समेत 6 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही, कुछ इलाकों में आकस्मिक बाढ़ का भी खतरा है, जिसके लिए लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today