Advertisement

Agriculture News Live Updates: केंद्र सरकार ने किया उज्‍जवला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्‍त एलपीजी कनेक्‍शन का ऐलान

क‍िसान तक Sep 23, 2025, Updated Sep 23, 2025, 9:00 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं. 

9:00 AM(5 घंटे में)

केंद्र सरकार ने किया उज्‍जवला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्‍त एलपीजी कनेक्‍शन का ऐलान

Posted by :- Bajpai

केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने का फैसला किया है. नवरात्रि के पहले दिन महिला लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार का यह कदम न केवल इस पावन पर्व पर उन्हें नई खुशियां प्रदान करेगा, बल्कि महिला सशक्तिकरण के संकल्प को भी मजबूत करेगा. मीडिया से बातचीत में, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि सरकार 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शनों में से प्रत्येक पर दो हजार रुपये से ज्‍यादा खर्च करेगी. उन्होंने कहा कि इस विस्तार के साथ, उज्ज्वला परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 10.58 करोड़ हो जाएगी. पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी महिलाओं को स्वच्छ रसोई ईंधन आसानी से उपलब्ध हो. 

8:44 AM(4 घंटे में)

कोलकाता में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त, शहर के कई हिस्से जलमग्न

Posted by :- Bajpai

रात भर हुई भारी बारिश ने मंगलवार को कोलकाता और इसके आसपास के इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, कई जगहों पर घुटनों तक पानी भर गया और यातायात ठप हो गया. आधी रात के बाद शुरू हुई बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गईं और शहर के कई घरों और आवासीय परिसरों में पानी घुस गया. शहर में और अधिक बारिश होने की आशंका है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बनने से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने कहा कि शहर के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की तीव्रता अधिक थी, गरिया कामदाहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद जोधपुर पार्क में 285 मिमी बारिश हुई. आईएमडी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है और इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे दक्षिण बंगाल के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी ने कहा कि बुधवार तक दक्षिण बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुरा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. उसने कहा कि 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. 

8:32 AM(4 घंटे में)

हरियाणा के सीएम सैनी ने गांवों के लिए 117 करोड़ रुपये के प्रोजेक्‍ट्स लॉन्‍च किए ​​​​​​​

Posted by :- Bajpai

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को 'सेवा पखवाड़ा' अभियान के तहत लगभग 117 करोड़ रुपये की 557 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. सोनीपत के मुरथल स्थित दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में, सैनी ने 72 महिला सांस्कृतिक केंद्रों, 90 इनडोर जिम, 69 योग एवं व्यायाम केंद्रों, मुख्यमंत्री किसान खेत सड़क योजना के तहत 101 सड़कों और 225 गांवों में स्ट्रीट लाइटों का उद्घाटन किया. उन्होंने 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान' और आठवें 'पोषण माह' के तहत महिला स्वास्थ्य शिविरों का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती की शुभकामनाएं भी दीं. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा, 'यह केवल परियोजनाओं का उद्घाटन नहीं है, बल्कि हरियाणा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे संकल्प और प्रतिबद्धता का प्रतीक है.' 

8:13 AM(4 घंटे में)

झारखंड में दुर्गा पूजा के मौके पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Posted by :- Bajpai

झारखंड में दुर्गा पूजा के मौके पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने राज्‍य में अगले तीन दिनों तक बारिश की भविष्यवाणी की है और येलो अलर्ट जारी किया है.वैज्ञानिक और रांची मौसम विभाग के प्रमुख अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार रात से बारिश शुरू हो जाएगी और अगले कुछ दिनों में इसकी तीव्रता और बढ़ जाएगी. आनंद ने कहा, 'राज्य के विभिन्न स्थानों पर मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश होगी. 25 सितंबर को पूरे राज्य में भारी बारिश होगी.' आनंद ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण यह स्थिति बनेगी. उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बना कम दबाव का क्षेत्र, समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैले चक्रवाती परिसंचरण के साथ, सोमवार सुबह 8:30 बजे भी उसी क्षेत्र में बना रहा. 

7:58 AM(4 घंटे में)

सोलापुर और बीड में भारी बारिश, स्‍कूलों में छुट्टी घोषित, बाढ़ के हालात

Posted by :- Bajpai

महाराष्‍ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है और इसके चलते सोलापुर और बीड में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. यहां पर अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट है. बीड स्थित माजलगांव बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया है. इस वजह से सिंधफना नदी बेसिन में बांध के 11 गेट खोले जा रहे हैं, जिससे 115243 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. ये सभी गेट 3 मीटर तक खोले गए हैं. इसके चलते, सिंधफना नदी बेसिन में पानी छोड़े जाने के मद्देनजर, प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों को चेतावनी जारी की है. वहीं सीना नदी में जारी बहाव के कारण सोलापुर में बाढ़ की जैसी स्थिति है. यहां पर नदी के किनारे बसे गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. 

7:42 AM(3 घंटे में)

पटना चिड़ियाघर अमेरिका के बाद गैंडा संरक्षण का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र

Posted by :- Bajpai

एक अधिकारी ने सोमवार को यहां कहा कि पटना चिड़ियाघर, अमेरिका के सैन डिएगो चिड़ियाघर के बाद गैंडों के संरक्षण का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (डीईएफसीसी) के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने कहा,  'गैंडे हमारी प्राकृतिक विरासत का हिस्सा हैं.' उन्होंने कहा कि पटना चिड़ियाघर गैंडों को प्राकृतिक आवास की भावना प्रदान करता है, जो संरक्षण को आसान बनाता है. डीईएफसीसी द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, संजय गांधी जैविक उद्यान में कुल 34 गैंडे रखे गए हैं, जिनमें से 25 चिड़ियाघर में ही पैदा हुए हैं. विशेष रूप से, विश्व गैंडा दिवस पहली बार 2010 में आयोजित किया गया था. एक सींग वाला भारतीय गैंडा (राइनोसेरोस यूनिकॉर्निस) एक जंगली स्तनपायी है जो पूर्वोत्तर भारत और हिमालय के तराई क्षेत्र में पाया जाता है, जिसमें असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल हैं. एक बार विलुप्त होने के कगार पर खड़ी प्रजातियों की संख्या में वृद्धि हुई है. बयान में कहा गया है कि फिर भी यह प्रजाति आवास विनाश और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है. 

7:29 AM(3 घंटे में)

24 सितंबर तक पश्चिम बंगाल में भारी बारिश 

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 24 सितंबर तक पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.27 सितंबर तक इसी क्षेत्र में मध्यम बारिश भी होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा (7-20 सेमी) और मंगलवार सुबह तक दक्षिण बंगाल के पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना, कोलकाता, पूर्व बर्धमान, हावड़ा और हुगली जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 सेमी) होने की संभावना है. इसके बाद बुधवार तक पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और अगले दिन अवदाब में बदलने की संभावना है. 

7:18 AM(3 घंटे में)

दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज 

Posted by :- Bajpai

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्‍ट्रीय  राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.9 डिग्री अधिक है. आईएमडी ने बताया कि शहर में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है, जबकि दिन में आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत और 57 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है, और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में औसत वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 135 रहा.