Advertisement

Agriculture News Live Updates: दिल्ली पुलिस ने आज के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन इलाकों में जाने से बचें

क‍िसान तक Aug 05, 2025, Updated Aug 05, 2025, 9:33 AM IST

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

Agriculture Live BlogAgriculture Live Blog

देश के कई राज्यों में जहां मॉनसून एक्टिव है और पहाड़ी राज्‍यों में जमकर बारिश हो रही है. मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली-NCR में बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, लद्दाख, राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, दक्षिण भारत और नॉर्थ ईस्‍ट में इस बार अच्‍छी बारिश होगी. मौसम के अलावा आप यहां किसानों को मिलने वाली सरकारी स्कीम के फायदे और अन्य किसानों से जुड़ी खबरें पढ़ सकते हैं.

9:33 AM(5 घंटे में)

दिल्ली पुलिस ने आज के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन इलाकों में जाने से बचें

Posted by :- Bajpai

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार सुबह आपात स्थिति के चलते दिल्ली गेट और राजघाट सहित मध्य दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन की घोषणा की है. 5 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे के बीच यातायात प्रभावित रहेगा. एडवाइजरी के अनुसार, 5 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे के बीच डब्ल्यू-पॉइंट, ए-पॉइंट आईटीओ चौक, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, एमजीएम और आईपी मार्ग जैसे कई इलाकों में यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक बयान में कहा गया है, '5.08.2025 को, आपातस्थिति के कारण, डब्ल्यू-पॉइंट, ए-पॉइंट आईटीओ चौक, बीएसजेड मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, राजघाट क्रॉसिंग, एमजीएम और आईपी मार्ग के आसपास के कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेंगे.' 

9:02 AM(5 घंटे में)

एमपी के सीएम और सिंधिया ने गुना और शिवपुरी में लिया बाढ़ की स्थिति का जायजा 

Posted by :- Bajpai

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को राज्य के उत्तरी भाग में गुना और शिवपुरी जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और निवासियों को नुकसान से उबरने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. यादव ने गुना के पटेल नगर के पास छावनी क्षेत्र और टेकरी रोड स्थित पवन कॉलोनी में बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की. उन्होंने शिवपुरी जिले के पचावली गाँव का भी दौरा किया और क्षतिग्रस्त घरों और खाद्य सामग्री के लिए वित्तीय सहायता वितरित की. यादव ने पचावली में ग्रामीणों से कहा, 'सरकार आपके साथ है. मुआवजा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक प्रभावित परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा. वित्तीय सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में स्थानांतरित की जाएगी.' केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो लोकसभा में गुना का प्रतिनिधित्व करते हैं, इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के साथ थे. यादव ने कहा, 'हाल ही में हुई बारिश ने जिले में 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिससे अभूतपूर्व स्थिति पैदा हो गई, जिसे प्रशासन ने तत्परता और समन्वय से संभाला.' 

8:30 AM(4 घंटे में)

भारी बारिश के अलर्ट के बीच IMD ने हरियाणा के किसानों को दी खास सलाह 

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी)  ने 5 अगस्त को यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा (12 सेमी या उससे अधिक) का पूर्वानुमान जताया है. विभाग ने निचले इलाकों में जलभराव, खुले में रखी खड़ी या कटी हुई फसलों को नुकसान, पानी और बिजली सप्‍लाई में रुकावट, फिसलन भरी सड़कों और खराब विजिबिलिटी के चलते यातायात की भीड़ और मौसमी नदियों और नालों में जल स्तर में वृद्धि जैसे संभावित प्रभावों की चेतावनी दी है. कमजोर या अस्थायी ढांचे भी खतरे में पड़ सकते हैं. इसके अलावा, विभाग ने किसानों को इस अवधि के दौरान सिंचाई और रासायनिक छिड़काव से बचने, खेतों में उचित जल निकासी सुनिश्चित करने और कटी हुई फसलों को सुरक्षित, ढके हुए क्षेत्रों में इकट्ठा करने की सलाह दी है. निवासियों से जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचने, जल निकायों से दूर रहने और गरज के साथ बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे शरण न लेने का आग्रह किया गया है. सुरक्षित ड्राइविंग के अलावा जनता से खराब मौसम के दौरान घर के अंदर रहने की पुरजोर सलाह दी जाती है. 
 

8:12 AM(4 घंटे में)

हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Posted by :- Bajpai

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश जारी रहने के बीच, मौसम विभाग ने अगले दिन तीन जिलों, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों के अनुसार, औट से सैंज राष्ट्रीय राजमार्ग 305 सहित 266 सड़कें सोमवार को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहीं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि शिमला शहर के उपनगरीय क्षेत्र पंथाघाटी में रविवार रात भूस्खलन के कारण मेहली-शोगी बाईपास पर यातायात बाधित हो गया, जिससे सड़क पर मलबा जमा हो गया और पत्थरों से आसपास की कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं.  

7:37 AM(4 घंटे में)

6 अगस्त तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

Posted by :- Bajpai

मौसम विभाग (आईएमडी) केंद्र, चंडीगढ़ ने 4 अगस्त से 6 अगस्त, 2025 के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटों में, हरियाणा में कुछ स्थानों और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि हरियाणा में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. आईएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में बारिश की गतिविधि तेज होने की उम्मीद है. 5 अगस्त से उत्तरी और पूर्वी पंजाब, उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश की गतिविधि में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. 5 अगस्त को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में और 6 अगस्त को हरियाणा और चंडीगढ़ में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. उत्तरी और पूर्वी पंजाब के कुछ स्थानों पर 4 से 5 अगस्त के बीच भारी वर्षा (7 सेमी या उससे अधिक) होने की संभावना है. इसी प्रकार, चंडीगढ़ सहित उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में भी 4 से 6 अगस्त तक भारी वर्षा हो सकती है. 
 

7:22 AM(3 घंटे में)

दिल्‍ली में उमस के बीच आज बारिश की आशंका 

Posted by :- Bajpai

दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से 0.3 डिग्री कम है. शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 68 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को सामान्यतः बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.